Skip to main content

Posts

Showing posts from May 22, 2022

बिहार में बैंक से दिनदहाड़े 37 लाख की लूट

अररिया, 27 मई (आईएसएनए)। बिहार के अररिया जिला मुख्यलय में शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक बैंक में धावा बोलकर 37 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस अब घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अररिया बस स्टैंड रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शुक्रवार को जैसे ही खुला और सभी कर्मचारी अभी अपने सीट पर पहुंचे ही थे कि मास्क लगाए बदमाश ग्राहक बनकर बैंक के अंदर प्रवेश कर गए।  इसके बाद हथियार के बल पर बैंक कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया और 37 लाख रुपए लूट कर आराम से चलते बने। अररिया थाना के प्रभारी कुमार अभिनव ने बताया कि बैंक अधिकारियों के मुताबिक लुटेरों की संख्या चार बताई जा रही है और उनके हाथ 37 लाख रुपए लगे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और मामले की छानबीन की जा रही है।  उन्होंने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शहर से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की जांच कराई जा रही है।  --आईएएनएन एमएनपी/एएनएम  सोर्स लाइव वीएनएस न्यूज़

बजट पर बोले आयुष मंत्री- वाराणसी में पर्यटन विकास के साथ-साथ श्रद्धालुओं को मिलेगी रोपवे जैसी सुविधा, होगा चौमुखी विकास

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने विधानसभा में पेश किये गये उत्तर प्रदेश के बजट को कल्याणकारी व सामान्यजन के हितों का संरक्षक बताते हुए कहा कि मौजूदा बजट में किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, छात्रो, श्रमिकों और उद्यमियों के चौमुखी विकास पर ध्यान दिया गया है। यह बजट प्रदेश को विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर करेगा।  मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए 95 रकरोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में वाराणसी के साथ-साथ पूरे पूर्वांचल के विकास की रूपरेखा भी तैयार की गई हैl गंगा में जल पर्यटन को बढ़ावा देने, सारनाथ में पर्यटन विकास, डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कौशल विकास के लिए भारी-भरकम धनराशि की व्यवस्था बजट में किया गया है। बजट में काशी में रामनगर से राजघाट के मध्य एक नया फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 500 करोड़ व उस पार से सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रामनगर से राजघाट बनने वाले नए नवनिर्मित फ

मिर्जामुराद में अलग-अलग रोड दुर्घटना में महिला समेत तीन घायल–

मिर्जामुराद । क्षेत्र के रखौना गांव स्थित रिंगरोड के समीप शुक्रवार की शाम हरहुआ से मिर्जामुराद की तरफ आ रहे स्कूटी सवार अनियंत्रित हो चलती ट्रक में भिड़ दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार राय ने स्कूटी सवार घायलों को इलाज हेतु एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेज दी। बड़ागांव थाना अंतर्गत प्रसादपुर गांव निवासी आशू मिश्रा अपने दोस्त फूलचंद के साथ स्कूटी पर सवार हो अपने मौसी के घर औराई जा रहा था। कि रखौना स्थित रिंगरोड पर अनियंत्रित हो चलती ट्रक में भीड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें स्कूटी चालक आशू मिश्रा की हालत गंभीर बताई गई है। दूसरी ओर मिर्जामुराद क्षेत्र के रानेचट्टी के पास शुक्रवार की सांयकाल साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में राजातालाब जा रहा बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।हादसे में बाइक पर बैठी कपसेठी के धौकलगंज (हसनपुर) गांव निवासिनी मुन्नी देवी घायल हो गयी।बाइक चला रहा भाई राजेश बाल-बाल बच गया।ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को अस्पताल भेजा गया।

शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश

मिर्जामुराद । खालिसपुर ग्राम पंचायत में राने चट्टी के पास ज्ञानपुर नहर किनारे आबादी वाले क्षेत्र में दो दिन पहले अंग्रेजी शराब की नयी दुकान खोल दिये जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि मिर्जामुराद के नाम से उक्त अंग्रेजी दुकान पहले नहर किनारे रही।दुकान में चोरी होने के बाद उक्त दुकान को अब अस्पताल के सामने व मजार के निकट लाकर खोल दिया गया हैं।जबकि मानक के अनुसार हाईवे से दुकान की दूरी भी बहुत कम हैं। ग्रामप्रधान रमेश सिंह, विन्देश सिंह, सुधीर त्रिपाठी, नीलेश त्रिपाठी,सर्वेश दूबे समेत अन्य ग्रामीणों ने उक्त शराब की दुकान को तत्काल बंद कर अन्यत्र ले जाने की मांग की हैं, अन्यथा ग्रामीणों संग आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं।

विधायक के हाथों टेबलेट पाकर छात्रों के चेहरे चहके

मिर्जामुराद | काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं काशी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रांगण में राज्य सरकार की योजना अनुसार 170 छात्र व छात्राओं ने विधायक के हाथों टेबलेट पाकर उन लोगों के चेहरे चहक उठे| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवापुरी के विधायक नीलरतन सिंह पटेल "नीलू" उपस्थित थे |कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ  मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्रों को टेक्निकल शिक्षा पर जोर देने की बात कही| उन्होंने कहा कि आने वाला समय पूरी तरह से डिजिटल एवं तकनीक पर आधारित होगी। आप सभी लोग स्वयं को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाएं तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें | काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. गौरव सिन्हा तथा काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ. आशुतोष मिश्र ने छात्रों को अपने आशीर्वचन से अभीसिंचित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक डॉ. एके यादव, संकाय अध्यक्ष डॉ. डीएम श्रीवास्तव, डिप्टी रजिस्ट्रार मनोज कुमार प्रजापति तथा सभी विभागाध्यक्ष शिक्षक एवं  कर्म

कोचिंग से लौट रहे साइकिल सवार छात्र का बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीना

मिर्जामुराद । थाना क्षेत्र के जोगियापुर गांव स्थित शुक्रवार की शाम मिल्कीपुर गांव निवासी संदीप कुमार इंटर का छात्र है। कछवारोड से कोचिंग कर साइकिल से घर लौटते समय मोबाइल फोन से बात करते हुए जा रहा था कि लाल रंग की पल्सर से सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीन कर भाग निकले घटना की जानकारी मिर्जामुराद पुलिस को देने पर सब इंस्पेक्टर बलराम पाठक मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटे चर्चा है कि सुनसान इलाकों में मोबाइल से बात करते वक्त अक्सर बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन लिया करते हैं क्षेत्रवासियों का कहना है कि कपसेठी मार्ग पर सुनसान इलाकों में शाम के वक्त पुलिस को गश्त करने की जरूरत है।

Budget 22-23 Dr. प्रमोद श्रीवास्तव (Asst. Professor , Economics) के द्वारा एक समीक्षा

सरकारी बजट में सभी वर्गों का संतुलन बैठाना कठिन कार्य है लेकिन उत्तर प्रदेश के विधानसभा में योगी सरकार के वित्त मंत्री 22-23 के सुरेश कुमार खन्ना ने इस कठिन कार्य को भी आसान बना दिया इस बजट में उत्तर प्रदेश की समावेशित विकास को काफी बल मिलेगा‌ ।  बजट में जिस प्रकार किसी और जल संरक्षण की बात हो रही है उससे साफ जाहिर होता है कि योगी सरकार का उद्देश्य जमीनी स्तर पर उत्तर प्रदेश के किसानों को राहत देने का उद्देश्य है । बजट का दूसरा पहलू शिक्षा युवा वर्ग पर केंद्र पर केंद्रित किया गया है जिससे व्यापार और उन्नत शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देते हुए युवक युवाओं को अनोखा तोहफा मिला।  कुल कुल मिलाकर अगर देखें तो गांव को बिजली तो दूसरी तरफ नारी सशक्तिकरण, एक तरफ तो दूसरी तरफ कृषि जिससे यह बजट बिल्कुल संतुलित होता नजर आ रहा है और यही संतुलन विकास की नींव को और मजबूत करेगा ।  द्वारा : डॉ प्रमोद श्रीवास्तव   असिस्टेंट प्रोफेसर, जगतपुर पीजी कॉलेज, वाराणसी

पिस्टल व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

 मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के करधना भटपुरवा गांव निवासी एक व्यक्ति के पास से एक अदद अवैध पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस पुलिस द्वारा बरामद किया गया। शुक्रवार के भोर मे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि करधना भटपुरवा गांव के नंदलाल पटेल के पास अवैध पिस्टल है जिसे वह अपने तकिये के नीचे रखकर चारपाई पर सोया है। उप निरीक्षक प्रमोद यादव पुलिस फोर्स के साथ नंदलाल पटेल पुत्र स्वर्गीय लालमणि पटेल निवासी ग्राम करधना भटपुरवा जनपद वाराणसी के घर पहुंच उसे उठाकर तलाशी ली तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद अवैध पिस्टल तथा दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया।  पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पिस्टल व कारतूस रखने के संबंध में अधिकार पत्र मांगा तो वह सम्बंधित अधिकार पत्र दिखाने में असमर्थ रहा। पुलिस द्वारा उसको तुरंत गिरफ्तार कर लिया तथा उसके खिलाफ 3 / 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कर जेल भेज दिया गया।

चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात,शुरू हुआ अतिक्रमण

क्षेत्र में फिर शुरू हो रहा अवैध ऑटो स्टैंड  मिर्जामुराद । थाना क्षेत्र के कछवा रोड चौहानी पर ऑटो चालकों द्वारा अवैध रूप से ऑटो खड़ा कर सवारियों का इंतजार करते हैं जिसके चलते आने- जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है अभी बीते चंद दिन पहले ही सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने आदेशित किया था कि सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना हो तथा अवैध ऑटो बस स्टैंड को तत्काल हटाया जाए जिसका अनुपालन करते हुए मिर्जामुराद पुलिस एक क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध स्टैंड को जाम मुक्त कराया था । पुलिस के ढीले होते ही फिर यह अवैध स्टैंड फल -फूल रहे हैं । ~ब्यूरो वाराणसी

सिपाहियों ने थामी खनन की कमान,प्रतिबन्ध के बावजूद भी खनन तेजी पर

कृषि यंत्र से खनन की आड़ में चल रहा मिट्टी व्यापार   कछवा रोड, वाराणसी ।प्रशासन के खनन संबंधित शख्त आदेशों की अवहेलना जारी है मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत में मिट्टी खनन का कारोबार जोरो पर देखा जा रहा है।जेसीबी से मिट्टी खनन प्रतिबंधित होने के बाद कृषि यंत्र द्वारा खनन करा कर मिट्टी का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है,हैरानी की बात तो ये है की मौके पर 5 से 6 ट्रैक्टर होने की बात पर दलील देते है की अपने निजी कार्य  के लिए खनन कर रहे हैं ,सोचने वाली बात तो ये है की जहां योगी सरकार एक तरफ माफियाओं की कमर तोड़ने की बात करती है उसके दूसरी तरफ खनन का कार्य करवाने की कमान पुलिस के अधिकारियों व सिपाहियों ने ले ली है।बीते कई दिनों से क्षेत्र के कई इलाकों में अंधा धुंध खनन जारी है,बताते चले की खनन बिहणा,ठटरा, भोरकला,मनकैया,टोडरपुर, चक्रपानपुर कोसड़ा व अन्य जगह इतने सक्रिय रहे है की सूचना पर पुलिस ढीली कार्रवाई करती नजर आती है।पुलिस को सूचना मिलते ही ये खनन माफिया फौरन वहां से फरार हो जाते है।इन खनन माफिया की पकड़ इतनी जबरदस्त है की भले देर से ही लेकिन पुलिस जहां निकलती है। इसकी भी सूच

कृषि विज्ञान केंद्र, वाराणसी को मिले पाँच नये वैज्ञानिक

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, कल्लीपुर, वाराणसी में पाँच नये कृषि वैज्ञानिकों ने पदभार ग्रहण किया । नवनियुक्त वैज्ञानिक में शस्य वैज्ञानिक अमृतेश सिंह, गृह वैज्ञानिक डॉक्टर प्रतीक्षा सिंह, प्रसार वैज्ञानिक डॉक्टर राहुल कुमार सिंह, उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर मनीष पांडेय एवं बीज तकनीकी वैज्ञानिक श्रीप्रकाश सिंह शामिल हैं। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी ने विश्वविद्यालय के कुलपति-डॉक्टर बिजेंद्र सिंह एवं निदेशक-प्रसार डॉक्टर ए. पी. राव सर का आभार प्रकट किया तथा नवनियुक्त वैज्ञानिकों के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए जनपद की खेती किसानी की व्यवस्था में शत प्रतिशत योगदान देने की बात कही। डॉक्टर सिंह ने कहा की सभी वैज्ञानिकों के रिक्त पद भरे जाने से कृषि विज्ञान केंद्र, वाराणसी पूरी क्षमता के साथ कृषि कार्यक्रमों को तेज़ी से आगे बढ़ा सकेगा। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर नवीन सिंह, प्रक्षेत्र प्रबंधक राणा पीयूष सिंह, अरविंद कुमार इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे।

वाराणसी : लंका में दवा की चार दुकानों का लाइसेंस निलंबित, बिना फार्मासिस्ट बेची जा रही थी नारकोटिक्स श्रेणी की दवाएं

वाराणसी। लंका क्षेत्र में दवा की चार दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। औषधि निरीक्षक एके बंसल ने सोमवार को छापेमारी के दौरान यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इन दुकानों पर बिना फार्मासिस्ट की मौजूदगी के नारकोटिक्स श्रेणी की दवाएं बेची जा रही थीं। कई संचालक फार्मासिस्ट का नाम तक नहीं बता पाए।  इस पर महामाया मेडिकल स्टोर, प्रतिभा मेडिकल स्टोर, सुनील मेडिकल स्टोर और मंगला मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया है।  औषधि निरीक्षक ने बताया कि इन दुकानों के प्रोप्राइटर भी मौके पर नहीं थे। कोई भी फर्म शेड्यूल एच-1 का रिकॉर्ड नहीं दिखा पाई।

भारत के इस मंदिर में होती है लेटे हुए हनुमान जी की पूजा, मां गंगा खुद करती हैं अभिषेक

वैसे तो भारत में कई चमत्कारी मंदिर है, जिनसे कई मान्यताएं जुड़ी हुई है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहें है जिसे जानकर आपको हैरानी होगी। दरअसल, पूरे भारत में यह एकमात्र मंदिर है जहां बजरंगबली लेटे हुए हैं और हर साल गंगा मैया खुद उन्हें अभिषेक कराती हैं। यह अद्भुत मंदिर प्रयागराज के संगम पर स्थित वृद्ध हनुमान जी का मंदिर है। इस मंदिर के बारे में कई प्रसिद्ध टिप्पणियां हैं। वैसे तो इन्हें प्रयाग का कोतवाल भी कहते हैं। यह मंदिर पृथ्वी पर एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसका पुराणों में विशिष्ट रूप से वर्णन किया गया है। और क्योंकि हिंदू पौराणिक कथाओं और उनसे जुड़ी कहानियों में कई मंदिर हैं, इसलिए इस मंदिर का अपना महत्व है। बड़े भगवान हनुमान अद्वितीय हैं। यह एकमात्र मंदिर है जो मान्यता प्राप्त और ऐतिहासिक है। हनुमान जी की इस मूर्ति के बारे में कहा जाता है कि अंग्रेज़ों के समय में उन्हें सीधा करने का प्रयास किया गया था, लेकिन वे असफल रहे थे। जैसे-जैसे लोगों ने ज़मीन को खोदने का प्रयास किया, मूर्ति नीचे धंसती चली गई।  ययय इनके दर्शन के बाद ही मिलता है संगम का पूरा पुण

वाराणसी : हत्यारोपित का पेइंग गेस्टहाउस बंद करने का आदेश, रजिस्ट्रेशन निरस्त

वाराणसी। इंग्लिशिया लाइन स्थित राहत गेस्टहाउस को प्रशासन ने बंद करने का आदेश दिया है। जैनुल खां की पत्नी निशात नूरानी इसका संचालन करती है। उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। एडीएम प्रोटोकाल व पर्यटन बच्चू सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद गेस्ट हाउस बंद कराने का आदेश डीसीपी को दिया है।  मामले में, एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि निशात के खिलाफ सिगरा थाने में विशाल सिंह नाम के व्यक्ति को जान से मारने का षड्यंत्र करने का आरोप है। इस मामले में निशात को जेल भेजा गया था। वर्तमान में वह जमानत पर रिहा है।  यह पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खतरा है। इसकी जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई। इसे ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से पेइंग गेस्ट हाउस का पंजीकरण निरस्त कर बंद करने का आदेश किया गया है।  स्रोत-- लाइव वीएनएस न्यूज़

वाराणसी : कुएं में गिरने से दो की मौत, एक को बचाने में दूसरे की भी गयी जान

वाराणसी। कैंट थानांतर्गत इमलिया घाट, फुलवरिया में शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गयीं, जब शादी में शामिल होने आये एक युवक और एक अधेड़ की कुएं में गिरने से मौत हो गयी। अधेड़ के कुएं में गिरने के बाद युवक उसे बचाने कूदा था पर वह भी गहरे कुएं में जहरीली गैस के कारण ऊपर नहीं आ सका और मर गया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से दोनों युवकों का शव बाहर निकाला। इस दौरान परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा।  इस सम्बन्ध में चंदौली जिले के कठसील निवासी सुभाष ने बताया कि उसका भाई रोहित कुमार (25) अपने रिश्तेदार मोतीचंद की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए फुलवरिया इमलिया घाट स्थित उनके घर 22 मई को आया था। 23 मई की रात 2 बजे के लगभग शादी के दौरान बलारपुर सकलडीहा निवासी संतोष (38) पड़ोसी केशव के कुएं में गिर गया। इसकी जानकारी पाकर रोहित एक हाथ से रस्सी पकड़ कर कुएं में उतरा। संतोष को लेकर रोहित रस्सी के सहारे ऊपर आ रहा था। इसी बीच जहरीली गैस के कारण रोहित का दम घुटने लगा तो रस्सी उसके हाथ से छूट गई और दोनों नीचे कुएं में गिर गए। सुभाष ने बताया कि हम लोगों ने

वाराणसी : नमामि गंगे ने की गंगा की तलहटी की सफाई, पॉलीथिन मुक्त गंगा की सभी से की अपील

  वाराणसी। गंदगी है तो बीमारी है। सफाई है तो स्वास्थ्य है। का संदेश देकर नमामि गंगे ने मंगलवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा तलहटी की सफाई की। गंगा तल से कपड़े, साड़ियां, चुनरी पूजन सामग्री एवं अन्य प्रदूषित कर रही वस्तुओं को निकालकर संदेश दिया कि स्वच्छता आरोग्य जीवन का आधार है। गंगा से निकली सैकड़ों पॉलिथीन को कूड़ेदान के हवाले कर पॉलिथीन मुक्त गंगा का आग्रह किया।  नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा किनारे की स्वच्छता ठीक उसी प्रकार जरुरी है, जिस प्रकार हम अपने घर और आंगन को साफ सुथरा रखते हैं। साफ सफाई को संस्कार के रूप में अपनाया जाना चाहिए। स्वच्छता रूपी संस्कार को ग्रहण कर हम कई जानलेवा बीमारियों से बच सकते हैं । साफ सफाई के अभाव और प्रदूषण के चलते कोरोनावायरस, मलेरिया, वायरल और डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अधिकतर लोग प्लास्टिक का सामान गंगा और कहीं भी फेंक देते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा।  नमामि गंगे टीम ने समस्त ब्रह्मांड को आरोग्य प्रदान करने वाले देवाधिदेव महादेव की स्तुति द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं गंगाष्टकम क

ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई से पहले पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने परखी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था

वाराणसी। जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश (District Judge Ajay Krishna Vishwesh) की अदालत (court) में दोपहर दो बजे से ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) मामले में सुनवाई होगी। ऐसे में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा न्यायालय (court) की सुरक्षा (Security) के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश (Police Commissioner A Satish Ganesh) ने न्यायालय परिसर और जिला जज की कोर्ट के पास की गयी सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर मंत्रणा भी की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।  पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और डीसीपी वरुणा आदित्य लांग्हे ने सुबह 11 बजे के बाद जिला जज न्यायालय और कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला जज के न्यायालय के पास की गयी सुरक्षा व्यवस्था को देखा और सभी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। बता दें की सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले को सिविल कोर्ट से जिला जज के यहां ट्रांसफर कर दिया है, जिसके बाद से जिला जज की न्यायालय की सुरक्षा बढ़

वाराणसी : एडीसीपी ट्रैफिक ने की आम जनता से अपील, चिह्नित स्थानों पर ही करें अपने वाहन पार्क

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में वाराणसी ट्रैफिक पुलिस लगातार अवैध स्टैंड्स को हटाने का काम कर रही है। इसके अलावा सड़क पर पार्किंग करने वालों से अपील कर उनके वाहन हटवा रही है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के नेतृत्व में कचहरी इलाके में बेतरतीब वाहन खड़ा करने वालों से अपील कर वाहनों को हटवाया वहीँ कुछ वाहनों को टीपी लाइन भी भेजवाया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग अपने वाहन चिह्नित पार्किंग स्थलों पर है पार्क करें।  पार्किंग में ही खड़ा करें वाहन   कचहरी पर अभियान चला रहे एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश भी है और उन्होंने सभी लोगों को यह निर्देशित भी किया है कि प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता के साथ-साथ अवैध पार्किंग, अवैध स्टैंड के लिए भी उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। किसी भी प्रकार से किसी भी रोड पर कोई भी पार्किंग नहीं की जायेगी, यदि वहां पार्किंग उपलब्ध है तो पार्किंग में लोग अपने वाहनों को खड़ा करें। चार पहिया में सीट बेल्ट और दो पहिया में हेल

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

 मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र में कई जगह चौपाल लगाकर नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन व महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए शक्ति अभियान के तहत सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। एंटी रोमियो प्रभारी उप निरीक्षक बलराम पाठक द्वारा सभी बालिकाओं व महिलाओं को बताया गया कि, थाने में महिलाओं की सुरक्षा व सहायता के लिए महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहां पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है और समय से उनका निस्तारण होता है । सभी बालिकाओं व महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने के लिए और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने व शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया   साथ ही बलराम पाठक द्वारा महिलाओं से बात कर उनके अंदर के आत्मविश्वास को बढ़ाया व महिला अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया । कहा कि, छात्राएं निर्भीक होकर अपना काम करें। मिशन शक्ति के द्वारा महिलाओं और बालिकाओं इसको ये यकीन दिलाया गया कि, अगर कोई मनचला परेशान करे या छेड़खानी, छींटाकशी या किसी भी प्रकार का दुर्व्यहार करे तो बताए गए हेल

सड़क पर उतर एसडीएम ने हटवाया अतिक्रमण

 मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कछवा रोड चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 ओवर ब्रिज के नीचे दर्जनों दुकानदार सड़क पर अपनी दुकान लगाते थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सड़क सुरक्षा संबंधित सख्त आदेश के बाद सोमवार की सुबह एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी व सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमण ने कछवा रोड ओवर ब्रिज के नीचे सडक पर ठेला पे लगी दर्जनों दुकानों को हटवा कर अतिक्रमण मुक्त कराया साथ में उन दुकानदारों को चेतावनी दिया कि यदि पुनः सडक पर दुकान लगाई गई तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ में सी ओ बड़ागांव ने ओवर ब्रिज के नीचे अवैध तरीके से की गई वाहन पार्किंग को हटवाया। कछवा रोड में स्थित सब्जी मंडी मे भी एसडीएम व सीओ पहुंच कर सड़क पर खड़े वाहनों को तत्काल हटवाया और साथ ही मंडी में सड़क पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान लगाएं दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उनके दुकान को हटवाया   थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर आदेश के अनुपालन में 56 वाहनों का कुल 65000 रूपए का चालान किया गया साथ ही 8 ट्रकों को सीज किया गया तथा आठो ट्रक आठ लाख का जुर्माना हुआ। ~ब्यूरो व

ज्ञानवापी मामले में आज जिला जज की अदालत में होगी सुनवाई, कचहरी परिसर में सुरक्षा की रहेगी कड़ी व्यवस्था

वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर स्थित मां शृंगार गौरी की दैनिक पूजा-अर्चना की अनुमति और अन्य देवी-देवताओं के विग्रहों को संरक्षित करने को लेकर दायर वाद की सुनवाई सोमवार को जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत में होगी। पहले मामले की पोषणीयता पर सुनवाई होगी।  दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद ही यह तय होगा कि मामला आगे सुनवाई योग्य है या नहीं सुनवाई के दौरान पूरे कचहरी परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यस्था रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने वादी यानी मंदिर पक्ष के मुकदमे की योग्यता पर सवाल उठाने वाले मस्जिद पक्ष के प्रार्थनापत्र पर इसकी सुनवाई सिविल जज (सीनियर डिविजन) की अदालत से जिला जज को स्थानांतरित कर दी थी।  एडवोकेट कमिश्नर की रिपोर्ट अदालत में दाखिल होने के बाद दो अन्य प्रार्थनापत्र भी दाखिल किए गए हैं। मंदिर पक्ष ने अदालत से तहखाने की दीवार व मलबा हटाकर वीडियोग्राफी की मांग की है। मस्जिद में जहां शिवलिंग मिला है, उसके पूरब की दीवार में दरवाजा है, जिसे ईंट-पत्थर व सीमेंट से जोड़ाई कर बंद किया गया है।  साथ ही शिवलिंग की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की बाबत रिपोर्ट भी मंगाने की अपील की है। अंजुमन इ

कालाष्टमी पर श्री लाट भैरव मंदिर में हुआ हवन-पूजन, बाबा से की गई जग कल्याण की कामना

वाराणसी। कज्जाकपुरा स्थित श्री कपाल (लाट) भैरव मंदिर में रविवार को कालाष्टमी के अवसर पर अनुष्ठान किया गया। जग कल्याण की कामना के लिए श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के तत्वावधान में पूजन अर्चन व यज्ञ का आयोजन हुआ। पं. रविंद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में अनुष्ठान प्रारंभ हुआ, मध्य रात्रि तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ-साथ यज्ञ में साकला, कारन, घी आदि की आहुतियों का क्रम चलता रहा। पूजन सम्पन्न होने के बाद विधिवत घण्ट-घड़ियाल की ध्वनियों डमरू नाद के साथ आरती उतारी गयी। भक्तों के हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से पूरा परिसर गुंजायमान था। कथानुसार बाबा श्री लाट भैरव काशी के न्यायाधीश हैं, और मंदिर प्रांगण में बने आठ चौकियों पर वह स्वयं अष्ट भैरव सहित सुनवाई करते हैं। बाबा श्री कपाल भैरव सहित अष्ट भैरव जिनमे असितांग भैरव, रुरु भैरव, चण्ड भैरव, क्रोधन भैरव, उन्मत भैरव, भीषण भैरव, संहार भैरव के साथ साथ माता काली का श्रृंगार कर भोग प्रसाद अर्पित किया गया। बता दें कि प्रत्येक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी कहते है। इस दिन रात्रि में भैरव पूजन करने से भक्तों को भय

वाराणसी : अवैध वाहन स्टैंड, पटरी पर दुकान लगाने वालों पर हुई कार्रवाई, फिल्ड पर उतरे अधिकारी, हटवाया अतिक्रमण

वाराणसी। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नगर निगम वाराणसी के सभी पांचो जोन में रविवार को जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी कोतवाली गुरु प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में कुल 16 जगहों और एक चौराहों पर अतिक्रमण अभियान चलाकर रास्ता खाली कराया गया। इसके अलावा नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त ने व्यापारियों संग बैठक कर उन्हें दुकानों के सामने सामान न लगाने की हिदायत दी।  इसी प्रकार जोनल अधिकारी भेलूपुर ने अपने जोन में कुल 3 स्थानों पर, वरुणापार जोन के कर अधीक्षक विनय कुमार मौर्या के नेतृत्व में कुल 17 स्थानों पर, जोनल अधिकारी आदमपुर रामेश्वर दयाल के नेतृत्व में कुल 32 स्थानों पर, प्रमिता सिंह जोनल अधिकारी दशाश्वमेध के नेतृत्व में कुल 30 स्थानों पर अभियान चलाकर सड़कों पर अवैध रूप से रखे गए सामान वाहन इत्यादि को हटवाया गया।  1 अतिक्रमण अभियान चलाकर कुल 98 स्थानों पर से दुकानों के सामने या सड़कों पर रखे गए सामानों को हटवाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम हो सके। इधर नगर निगम वाराणसी की विज्ञापन विभाग की टीम के

फर्जी डॉक्यूमेंट्स से भारतीय सेना में भर्ती नेपाली युवक गिरफ्तार, 25 हजार के इनामिया को सेना ने किया था भगोड़ा घोषित

वाराणसी। फर्जी नाम पते और डॉक्यूमेंट्स से सेना में भर्ती हुए नेपाली युवक को यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस और सेंट्रल इंटेलिजेंस की मदद से बिहार से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनामिया था। युवकों को फर्जी तरीके से सेना भर्ती कराने वाले गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। गोरखा ट्रेनिंग सेंटर में वर्ष 2015-16 के दौरान फर्जी तरीके युवकों को भर्ती कराने के मामले में वर्ष 2017 में लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया था। लोहता के चंदापुर के रहने वाले शिवांश बालियान जिसका मूल निवास नेपाल, बांके जिला है और असली नाम सागर शाही है, इस मामले में वांछित था। एटीएस को सूचना मिली कि वह पटना के आरा गार्डन रोड पर मौजूद है। तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।  यूपी एटीएस को जानकारी मिली थी कि एक रैकेट नेपाल के युवकों का भारतीय नाम व निवास प्रमाण पत्र बनवाकर भारतीय सेना के गोरखा रेजीमेंट (39 जीटीसी) में भर्ती करा रहा है। जांच के दौरान कई युवकों का नाम सामने आया था। उनके खिलाफ थाना एटीएस लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया।  सेना में भर्ती हो

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चला स्वच्छता अभियान, कुलपति ने भी परिसर में लगाया झाड़ू

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चला स्वच्छता अभियान, कुलपति ने भी परिसर में लगाया झाड़ू वाराणसी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में गत रविवार को दो दिनी स्वच्छता अभियान चाला गया। इसी क्रम में कुलपति प्रो हरेराम त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान को गति दी। इस दौरान उन्होंने नवीन छात्रावास, श्रमण विद्या संकाय सहित सम्पूर्ण परिसर में सफाई कार्य किया। कुलपति प्रो हरेराम त्रिपाठी ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार, जिस घर में हर रोज सुबह साफ-सफाई होती है, वहां लक्ष्मी अपना घरौंदा बनाकर रहती हैं। स्वच्छ माहौल में सकारात्मकता का वास होता है। ऐसे घर में कभी किसी बात की कमी नहीं रहती। वास्तु के अनुसार घर को सजाना-संवारना, साफ-सुथरा रखना एक जरूरत है। जो वहां रहने वालों के जीवन की बाधाएं दूर कर खुशियां और सफलता दिलाने में सहायक होती है।  उन्होंने बताया कि घर का मुख्य द्वार वास्तु दोष से मुक्त होना आवश्यक है। यदि इसमें कोई दोष हो, तो इसे तुरंत वास्तु उपायों के द्वारा ठीक कर लेना चाहिए। यह परिसर माँ सरस्वती का मन्दिर है यहाँ तो

युवापीढ़ी जन हित से जुडी शिकायतों के निवारण के लिए डिजिटल तरीकों का करें प्रयोग

वाराणसी:- सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में भंदहा कला ग्राम स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित युवाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को सम्पन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। शिविर में पूर्वांचल के 5 जिलों के कुल 35प्रतिभागी सम्मिलित हुए।शिविर के अंतिम दिन प्रमुख रूप से जन हित के अधिकारों के व्यापक प्रचार प्रसार और प्रयोग करने पर बल दिया गया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द मूर्ति ने कहा कि सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और भूमि अधिग्रहण जैसे कानून की समझ विकसित करना जरूरी है तभी हम समाज में इन मुद्दों पर मजबूती से काम कर पायेंगे।  सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने जनहित से जुडी समस्याओं और सुझावों को सम्बन्धित विभागों और अधिकारियों तक त्वरित और प्रभावी ढंग से पहुँचाने के लिए डिजिटल माध्यमो का प्रयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि सोशल मीडिया जैसे ट्वीट, वाट्सऐप्प, इन्स्टाग्राम आदि के माध्यम से हम अपनी बात तत्काल सक्षम और जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं साथ में जन सुनवाई पोर्टल, विभिन्न विभागों के एप क

सीएम के निर्देश का अनुपालन कराते नजर आए अधिकारी

 मिर्जामुराद। स्थानीय थाना परिसर मे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद उप जिलाधिकारी राजातालाब व सी ओ बड़ागांव के नेतृत्व में ढाबा मालिकों, दुकानदारों, व्यापारियों की मीटिंग रविवार के दिन संपन्न हुई जिसमें उप जिलाधिकारी महोदय ने सड़क सुरक्षा के संबंध में सडक अतिक्रमण को लेकर कहा कि कोई भी दुकानदार, ढाबा मालिक अन्य व्यापारिक गढ़ जैसे ठेला वाले, सब्जी वाले, फल वाले किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण हाईवे पर न करें और चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा अतिक्रमण है तो उसे स्वयं ही शीघ्र हटा लिया जाए ऐसा न करने पर उक्त के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि यही अतिक्रमण दुर्घटना का कारण बन जाती है साथ में सीओ बड़ागांव ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार का अवैध वाहन पार्किंग सड़क पर किसी भी स्थिति में न हो। सारे वाहनों को सड़क से दूर खड़ा किया जाए बैठक के बाद उप जिलाधिकारी व सीओ ने पैदल गस्त कर मिर्जामुराद बाजार में कई व्यापारियों को निर्देशित किया कि हाईवे पर किसी भी प्रकार की दुकान ना लगाई जाय ना ही अपनी दुकान

समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में भाग नहीं लेंगे आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां

Azam Khan सीतापुर जिला कारागार से करीब ढाई वर्ष बाद बाहर आने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां के तेवर अभी भी तल्ख हैं। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खां रविवार को लखनऊ में होने वाली समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे।  रामपुर,। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खां रविवार को लखनऊ में होने वाली समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। सोमवार से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश के विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नेता विधायक दल अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे से होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सीतापुर जिला कारागार से करीब ढाई वर्ष बाद बाहर आने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां के तेवर अभी भी तल्ख हैं। रामपुर सदर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां के साथ ही रामपुर की स्वार से विधायक उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में होने वाली पार्टी के विधायक तथा विधान परिषद सदस्यों की बैठक में शामिल नहीं होंगे। आजम खां और उनके बेटे अभी रामपुर में ही हैं

वाराणसी में नम हवा के चलते तापमान में रहेगी गिरावट, अभी भी धूल भरी आंधी संभव

वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में पिछले एक सप्ताह से गर्मी से बेहाल लोगों को शनिवार को थोड़ी राहत मिली। दिन में तीखी धूप से जहां लोग गर्मी से परेशान रहे वहीं शाम को मौसम में खासा बदलाव देखने को मिला। धूल भरी तेज हवा संग शहरी और ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी हुई। मौसम में इस बदलाव का ही असर है कि तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। रविवार सुबह से सूरज की तपिश भी बीते दो-तीन दिन के मुकाबले कम है। शनिवार को अधिकतम तापमान शनिवार को 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। मौसम में बदलाव शुक्रवार रात से ही हो गई थी। आधी रात के बाद से ही तेज हवा चलनी शुरू हो गई थी, इसके बाद शनिवार भोर में भी बूंदाबांदी हुई। इसके बाद दिन में तेज धूप तो हुई, लेकिन दिन में हवा में नमी होने से उसका असर थोड़ा कम रहा। शाम में तेज हवा के बाद अस्सी घाट, सिगरा, लहुराबीर, महमूरगंज, अर्दली बाजार सहित कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। बीएचयू के

Varanasi News: वरुणा नदी को अपने पुरातन स्वरूप में लौटाने के लिए कवायद शुरू, भदोही से खिड़किया घाट तक होगी डिसिल्टिंग

वाराणसी में गंगा की सहायक नदियों में से एक वरुणा के पुनरुद्धार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नदी में चैनलाइजेशन (पानी के प्रवाह को नियंत्रित करना)के साथ ही उसके स्वरूप को वापस लाया जाएगा। वरुणा के उद्गम स्थल से लेकर खिड़किया घाट तक वरुणा नदी को अपने पुरातन स्वरूप में लौटाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।  शासन की ओर से भूजल संरक्षण की योजना को धार देने में नदियों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखते हुए वरुणा नदी को पुनर्जीवित करने की तैयारियां चल रही हैं। इसके तहत वरुणा के उद्गम स्थल भदोही से गंगा-वरुणा संगम तक डिसिल्टिंग (सिल्ट हटाना )कराई जाएगी। इसके साथ ही वरुणा के तटवर्ती क्षेत्र में पौधरोपण करके हरित क्षेत्र भी विकसित होगा। सुधरेगा भूजल का स्तर वरुणा के किनारे जिले में आधा दर्जन से अधिक विकास खंड में कई जगहों पर वेटलैंड एरिया तैयार किया जाएगा। इससे भूजल का स्तर सुधरेगा और नदी का जलस्तर भी सामान्य हो जाएगा। जिले में आराजीलाइन, बड़ागांव, हरहुआ, काशी विद्यापीठ व सेवापुरी विकास खंड में वरुणा नदी के तट पर ग्राम पंचायतों में 100 मीटर पहले वेटलैंड एरिया विकस

Road Accident: बहन की शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम

मिर्जापुर के लूसा गांव निवासी शेष कुमार यादव (26) बहन की शादी का कार्ड बांटने निकला था। मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शेष कुमार की मौत हो गई।   मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बघौडा गांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वह छोटी बहन की शादी का कार्ड बांट कर अपने गांव लौट रहा था। 31 मई को बरात आने वाली थी। बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठने से घर में खुशियों का माहौल गम में बदल गया। मड़िहान थाना क्षेत्र के लूसा गांव निवासी शेष कुमार यादव (26) पुत्र रामब्रत यादव चेन्नई रहकर काम करता था। वह हाल ही में घर आया और बहन की शादी की तैयारियों में जुटा था। शनिवार को कार्ड बांटने के लिए गया था। रात करीब 11 वह घर लौट रहा था। मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बघौडा गांव स्थित पेट्रोल पंप के करीब अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में मौक पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीर और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, हादसे की सूच

बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक से टकराई 8 की दर्दनाक मौत 4 घायल

सिद्धार्थनगर। जिले में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास देर रात सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी. हादसे में 8 बारातियों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी बोलेरो का जर्रा जर्रा उड़ गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बांसी कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में बरात गई थी. बताया जा रहा है कि देर रात बराती कार्यक्रम संपन्न होने के बाद घर लौट रहे थे. अभी वह जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास पहुंचे ही थे कि पहले से सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में हुई तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मामल

प्रधान सम्मेलन : ग्राम प्रधानों ने दिलाया भरोसा, महिलाओं व बच्चों का रखेंगे विशेष ख्याल, गांव को बनायेंगे बेमिसाल

वाराणसी। मिशन शक्ति 4.0 के तहत विकास भवन के सभागार में शनिवार को प्रधान सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान सभागार में जुटे प्रधानों ने इस बात का भरोसा दिलाया और कहा कि इस दिशा में वह एकजुट होकर प्रयास करेंगे कि महिलाओं व बच्चों का विशेष ख्याल रखकर हम अपने गांव को बेमिसाल बनायेंगे। साथ ही हितकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाकर प्रयास करेंगे कि गांव की महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा, सम्मान तो मिले ही वह स्वावलम्बी भी बन सकें।  इस दौरान प्रधान सम्मेलन में जुटे प्रधानों को विभिन्न विभागों की ओर से संचालित महिलाओं और बच्चों सम्बन्धी हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। उन्हें बताया गया कि महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा, सम्मान के साथ-साथ उन्हें स्वावलम्बी बनाने में वह किस तरह से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि महिलायें, बच्चे सुरक्षित परिवेश में रहें। सिर्फ आर्थिक ही नहीं सामाजिक व राजनैतिक रूप से वह स्वावलम्बी बनें यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यही कारण है कि सरकार मिशन शक्ति अभियान का चौथा चरण शुरू किया है।  . उन

वाराणसी : तीन दिनी योग शिविर का समापन, नमो घाट पर लोगों ने किया सूर्य नमस्कार

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के काउंट डाउन प्रोग्राम के तहत नमो घाट, राजघाट पर स्थित गोवर्धन धाम मंदिर परिसर में पतंजलि योग समिति व गोवर्धन पूजा समिति के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिनी योग विज्ञान शिविर का समापन रविवार को किया गया। इस घाट पर लोगों ने सूर्य नमस्कार किया।  .    आयोजन के मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग के सदस्य इंजीनियर अशोक यादव और विशिष्ट अतिथि भाजपा मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ थे।  .        यह आयोजन पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी (योग शिक्षक) संदेश योगी के कुशल संयोजन व स्थानीय योग शिक्षक अभय कुमार यादव की देखरेख में संपन्न हुआ। आयोजन का संचालन गोवर्धन पूजा समिति के महामंत्री पारस यादव पप्पू ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष दिनेश यादव पप्पू , गोल्ड मेडलिस्ट मधु कुशवाहा, बीना गुप्ता, नगीना बहन, विनोद यादव, योग शिक्षक विनोद गुप्ता, राकेश यादव, राजेश सेठ, राम प्रकाश जायसवाल व अन्य मौजूद रहे।

वाराणसी : कतुआपुरा, विशेश्वरगंज क्षेत्र में खाद्य विभाग की छापेमारी, सरसों और रिफाइंड ऑयल के लिए गए छह नमूने

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर कतुआपुरा, विशेश्वरगंज व मच्छोदरी क्षेत्र में खाद्य पदार्थ रिफाइन्ड सोयाबीन आयल, सरसो का तेल व अन्य खाद्य तेलों में सम्भावित मिलावट होने के दृष्टिगत शनिवार को खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कई क्षेत्रों में छापे मारे व नमूने लिए हैं। अधिकारियों के दलों ने थोक विक्रेता व वितरक, भंडारणकर्ता से सम्बन्धित कुल 25 से अधिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इससे तेल का कारोबार करने वालों में खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान विशेश्वरगंज, कोयला बाजार, मच्छोदरी स्थित प्रतिष्ठानों से संदेह होने पर कुल 6 नमूनें (5 सरसो के तेल व 1 रिफाइन्ड सोयाबीन आयल) का नमूना गुणवत्ता जांच के लिए नियमानुसार संग्रहित किये गये।  छापामारी कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, अवनीश कुमार सिंह, मानवेन्द्र कुमार सिंह, सुरेन्द्र प्रताप नारायण सिंह, सत्यराम यादव, राजू पाल, गोबिन्द यादव, महातिम यादव, रीता, बेबी सोनम, शीत कुमार सिंह, सहायक आयुक्त(खाद्य)/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन संजय प्रताप सिंह के निर्देशन में मौजूद रहे।

महिला सुरक्षा, पावर लाइन-1090 की जागरुकता वैन को ADG जोन और पुलिस कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी। महिलाओं को मजबूत करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत वूमेन पावर लाइन 1090 के मैसकॉट व प्रचार प्रसार के लिए एडीजी जोन राम कुमार और पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने वाराणसी जोन मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया।  शुभंकर (Mascot) के जरिये महिलाओं-बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों और उनके उत्पीड़न की रोकथाम के लिए जागरूक किया जायेगा । मिशन शक्ति-2022 जागरूकता अभियान के तहत जनपद के विद्यालय, बस अड्डा-सार्वजनिक स्थानों-प्रमुख चौराहों, कस्बों, प्रमुख बाजारों, मन्दिर, शिवालयों, शापिंग मॉल आदि के आस-पास महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक करने व उनकी सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी जाएगी।  इसके साथ ही बालिकाओं-महिलाओं को नारी सुरक्षा-मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930  व थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।  प्रचार वाहन वाराण

वाराणसी : जर्दा व पान मसाला कारोबारी के यहां छापा, दस्तावेजों में मिली बड़ी हेराफेरी

वाराणसी। वाणिज्य कर विभाग की टीम ने शनिवार को सारनाथ स्थित जगत जर्दा और जगत पान मसाला की फैक्ट्री पर छापा मारा। सूचना मिली थी कि जगत जर्दा और जगत पान मसाला फर्म की तरफ से दस्तावेजों में हेराफेरी की जा रही है। विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा टीम ने मवैया स्थित कारखाने और गोदाम पर कार्रवाई की।  विभाग को अहम दस्तावेज मिले हैं, जिससे कर चोरी के प्रमाण मिले हैं। देर रात तक छापेमारी जारी रही। इसमें और अधिक कर चोरी सामने आ सकती है। पिछले वर्षों में कारोबारी ने जीएसटी रिटर्न में जो आंकड़े दिखाए हैं उसके उलट खरीद-बिक्री के बिल-बाउचर में अलग आंकड़े मिले।  जांच में लाखों रुपये का कच्चा और निर्मित माल मिला, जिसका दस्तावेजों में उल्लेख नहीं था। विभाग ने कम्प्यूटर हार्डडिस्क, लैपटॉप, बैंक पासबुक आदि से जुड़े दस्तावेज जब्त कर लिये हैं। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 प्रदीप कुमार ने बताया कि 27 अफसरों की टीम बनाकर जांच की जा रही है।  ज्वाइंट कमिश्नर (एसआईबी) रेणू कुमारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। बताया कि अभी बता पाना मुश्किल है कि कितने की कर चोरी हुई है। आभी जांच जारी है।

Followers