अररिया, 27 मई (आईएसएनए)। बिहार के अररिया जिला मुख्यलय में शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक बैंक में धावा बोलकर 37 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस अब घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अररिया बस स्टैंड रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शुक्रवार को जैसे ही खुला और सभी कर्मचारी अभी अपने सीट पर पहुंचे ही थे कि मास्क लगाए बदमाश ग्राहक बनकर बैंक के अंदर प्रवेश कर गए।
इसके बाद हथियार के बल पर बैंक कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया और 37 लाख रुपए लूट कर आराम से चलते बने।
अररिया थाना के प्रभारी कुमार अभिनव ने बताया कि बैंक अधिकारियों के मुताबिक लुटेरों की संख्या चार बताई जा रही है और उनके हाथ 37 लाख रुपए लगे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और मामले की छानबीन की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शहर से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की जांच कराई जा रही है।
--आईएएनएन
एमएनपी/एएनएम
सोर्स लाइव वीएनएस न्यूज़
Comments
Post a Comment