Skip to main content

Posts

Showing posts from March 6, 2022

वरिष्ठ मतदाता,महिला मतदाता व प्रथम बार मतदान देने वाले मतदाताओं ने लोकतंत्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

बीते कल यूपी में अंतिम चरण मतदान हुआ यानी 7 वें चरण का मतदान संपन्न हुआ।   बड़े हर्ष के साथ नौजवान,बुजुर्गों और महिलाओं ने कतार बद्ध होकर मतदान किया व सभी ने अपनी अपनी सेल्फी, अपने सोशल मीडिया पर पोस्टिंग का ट्रेंड खूब चला। प्रथम बार वोट करने आए युवाओं में खुसी व उल्लास देखने को मिला। युवकों में से एक ने बताया कि यह मतदान मेरे जीवन का प्रथम मतदान है मैंने एक सचेत नागरिक की भूमिका निभाते हुए अपने मत का प्रयोग करते हुए बिना किसी भेदभाव के बिना किसी प्रलोभन के अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। पहली बार वोट करने आए अन्य युवाओं ने खुशी जताते हुए कहा कि लोकतंत्र मे अपने जनप्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार है मैंने आज प्रथम बार अपने मतदान के माध्यम से अपने भविष्य का निर्धारण अपने जनप्रतिनिधि को चुन के किया। जौनपुुर सेे अनिल पाठक जी व सोनभद्र से ऋषि झा   भदोही ग्राम गिर्द बड़ागांव से धर्मजीत उपाध्याय,सभाजीत उपाध्याय व राजकुमार यादव रिशुराज जयसवाल। धर्मजीत उपाध्याय,शिक्षक (टीजीटी)/मुकुलारण्यम् इंग्लिश स्कूल, सिगरा , वाराणसी का कहना था कि मतदान एक महापर्व

Followers