थाना जन्सा,वाराणसी (ग्रामीण) अन्तर्गत ग्राम नैपुरा मे गत 10 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से ग्राम नैपुरा निवासी बृजेश मिश्रा के बन्द पड़े डेयरी फार्म के अन्दर मनोज यादव पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ यादव ग्राम गिरधरपुर थाना कोतवाली ज्ञानपुर जनपद भदोही की हत्या किये जाने की सूचना वादी शुभम मिश्रा पुत्र बृजेन्द्र नाथ मिश्रा निवासी ग्राम शाहंसापुर(बेल्हना) थाना राजातालाब वाराणसी द्वारा थाना जन्सा वाराणसी में दी गयी थी।जिसके बाद धारा 302 अज्ञात में पंजीकृत हुआ। जिसके बाद उच्च प्रशासनिक अधिकारियों (ग्रामीण क्षेत्र) द्वारा पुलिस टीम गठित कर शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस की छान-बीन में तथ्य सामने आया कि मृतक मनोज यादव आठ/दस वर्षो से बृजेश मिश्रा के साथ रहकर ठेकेदारी आदि के पार्टनरशिप मे था और मृतक मनोज यादव का काफी पैसा बृजेश मिश्रा पुत्र पन्नालाल मिश्रा नें लिया था तथा बृजेश मिश्रा को व उसके मित्र को भी अपने व्यवहार पर तीन वर्ष पहले लगभग दो से तीन लाख रुपये के जेवर ज्ञानपुर के ही दो सेठो से उधार दिलाया था।बार बार मृतक मनोज यादव द्वारा गहने के पै...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,