Skip to main content

Posts

Showing posts from August 15, 2021

मंत्री कौशलेंद्र सिंह पटेल ने बीते दिनों हुए हत्याकांड में मृतक राकेश जयसवाल के परिवार से की मुलाकात।

कछवारोड,वाराणसी।  थाना मिर्जामुराद अंतर्गत         तमाचाबाद(ठठरा)   गांव के निवासी मृतक राकेश जयसवाल के घर मंत्री कौशलेंद्र सिंह पटेल(राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ) ने परिवार से की बात-चित। बेटी ने रची थी पिता की हत्‍या की साजिश,गैर धर्म के प्रेमी से कराया था कत्‍ल। परिवार के सदस्यों का बुरा हाल।मंत्री जी से लगाई नयाय की गुहार कहा दोसियो को मिले सख्त से सख्त सजा। मौके पर मंत्री संग क्षेत्र के वरिष्ठ नेता व पत्रकार श्याम बहादुर दूबे, ग्राम प्रधान सुनील बिंद,मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बिंद,पत्रकार शिवम् उपाध्याय,हरिशंकर विश्वकर्मा, रमेश, टमाटर, श्याम लाल बिंद, अशोक सिंह, सुभाष मौर्य, सिवाश्रे, हरिशंकर, अमरेन्द्र, अरुण, अतिश, प्रिंस मिश्रा,  धीरज शुक्ला, आदि लोग व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

भाजपा के अनमोल रत्न,भाजपा की छवि को धूमिल करते दिखे।

       कछवा रोड,वाराणसी। दिन शुक्रवार गुड़िया   गांव के कोविड वैक्सिन कैंप में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता व पुलिस के साथ की बदतमीजी तो पुलिस प्रशासन ने लिया आड़े हाथों।भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खुद को पदाधिकारी का रोब दिखाते हुए महिलाओं के साथ की धक्का मुक्की। जिसमें खुद को भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिव कुमार अवस्थी (झप्पू) व अरुण तिवारी बताया गया और स्वास्थ्य कर्मियों पर दबाव बनाते हुए कहा कि पहले भाजपा के लोगो को व उनके परिवार को वैक्सीन लगाया जाए। जिसपर की जनता ने विरोध किया तो पुलिस प्रशासन ने माहौल बिगड़ता देख दोनों को फटकार बाहर निकाल दिया उसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने लाइन लगवा वैक्सिन कैंप को सफलता पूर्वक संपन्न किया।

Followers