Skip to main content

Posts

Showing posts from July 18, 2021

बेखौफ चोरों ने गुडियां गांव में मचाया तहलका

कछवा रोड। वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत ग्राम सभा गुडियाँ में बीती रात चोरों ने प्रेम शंकर दुबे के घर रात्रि लगभग 12:00 से 3:00 के बीच में घर में घुसकर चोरों ने आलमारी तोड़ा बड़ा बक्सा तोड़ दिया और छोटे मोटे बाक्स और अटैचीयों को उठा ले गए काफी जेवरात और नगदी रुपए भी चुरा ले गए वही प्रेम शंकर दुबे का कहना था कि हमारे बड़े लड़के के पुत्र का तबीयत खराब था हम लोग उसको लेकर रात को वाराणसी अस्पताल गए थे उसके बाद ही हमारे घर में चोरी हुई है भुक्तभोगी प्रेम शंकर के परिवारवालो का रो रो कर बुरा हाल हुआ है कि हमारा काफी क्षति हुआ है जिसकी पूर्ति हम बड़ी मेहनत के बाद ही नहीं कर सकते वही प्रेम शंकर दुबे के परिवार वालों ने और गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पुलिस पहुंच कर खोजबीन जारी की जिसमें एक नाले में अटैची और बॉक्स बरामद हुआ लेकिन उसमें का जेवरात और नगदी चोरो ने चुरा लिये थे ।ग्राम सभा गुडियाँ में दहशत का हालत बना हुआ है कि आज प्रेम शंकर दुबे के घर चोरी हुई है तो यह सिलसिला जारी रहेगा चोर किसी दिन किसी और के घर में भी अंजाम दे सकते हैं ।

लेखपाल राधेश्याम पर लगा गंभीर आरोप,पैसे लेकर कोर्ट में चल रही सम्पत्ति का किया वरासत

न्यायालय विचाराधीन सम्पत्ति का किया वरासत   डोमैला  लेखपाल राधेश्याम शक के दायरे में है जबसे उन्होंने कोर्ट में चल रहे मुकदमे की सम्पत्ति का भी वरासत दर्ज कर दिया,गांव के लोगो का कहना है की अब तक लोग कोर्ट के चक्कर काटते थे अब तो लेखपाल साहब ही माल लेकर मामला रफा दफा कर देते है। गांव में न्यायालय विचाराधीन सम्पत्ति जो मुकदमे में है उनके निपटारे के लिए लोग कोर्ट छोड़ लेखपाल साहब के यहां जाना शुरू करदिए है।वसीयत के बाबत मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भी डोमैला लेखपाल राधेश्याम ने अपने पोर्टल से वरासत दर्ज की। जिला जज न्यायालय में प्रो वेट का मुकदमा विचाराधीन है जिसकी सूचना वादी तथा वादी के अधिवक्ता द्वारा देने के बावजूद तथा वादी की मुकदमे की प्रश्नोत्तरी लेने से इनकार करते हुए विपक्ष से मिलीभगत करके विपक्षी प्रमिला व निर्मला देवी का नाम बतौर वारिश दर्ज किया,गांव में जांच के दौरान सम्पत्ति कोर्ट में विचारा धिन होने की जानकारी लेखपाल डोमैला राधेश्याम को हुई उसके बाद भी वादी के अधिवक्ता व वादी द्वारा भी बताया गया फिर भी हिला हवालि करदी और नाम दर्ज कर दिया।लेखपाल सा

Followers