कछवा रोड। वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत ग्राम सभा गुडियाँ में बीती रात चोरों ने प्रेम शंकर दुबे के घर रात्रि लगभग 12:00 से 3:00 के बीच में घर में घुसकर चोरों ने आलमारी तोड़ा बड़ा बक्सा तोड़ दिया और छोटे मोटे बाक्स और अटैचीयों को उठा ले गए काफी जेवरात और नगदी रुपए भी चुरा ले गए वही प्रेम शंकर दुबे का कहना था कि हमारे बड़े लड़के के पुत्र का तबीयत खराब था हम लोग उसको लेकर रात को वाराणसी अस्पताल गए थे उसके बाद ही हमारे घर में चोरी हुई है भुक्तभोगी प्रेम शंकर के परिवारवालो का रो रो कर बुरा हाल हुआ है कि हमारा काफी क्षति हुआ है जिसकी पूर्ति हम बड़ी मेहनत के बाद ही नहीं कर सकते वही प्रेम शंकर दुबे के परिवार वालों ने और गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पुलिस पहुंच कर खोजबीन जारी की जिसमें एक नाले में अटैची और बॉक्स बरामद हुआ लेकिन उसमें का जेवरात और नगदी चोरो ने चुरा लिये थे ।ग्राम सभा गुडियाँ में दहशत का हालत बना हुआ है कि आज प्रेम शंकर दुबे के घर चोरी हुई है तो यह सिलसिला जारी रहेगा चोर किसी दिन किसी और के घर में भी अंजाम दे सकते हैं ।...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,