Skip to main content

Posts

Showing posts from January 2, 2022

आचार संहिता लगते ही हटने लगे चुनावी बैनर पोस्टर व झंडे

मिर्जामुराद । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को दोपहर आदर्श चुनाव आचार संहिता के लगते हुए प्रशासनिक अधिकारी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए अलर्ट हो गए। शनिवार की शाम जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौसल राज शर्मा के आदेश के अनुपालन मे थाना प्रभारी एस.बी सिंह अपने हमराहियो व अन्य उपनिरीक्षको के साथ पैदल मार्चकर कर्मचारियों के साथ मिर्जामुराद से लेकर सागर राने चट्टी ,बस स्टैंड और सब्ज़ी मंडी व अन्य जगहों थाना क्षेत्र पर पहुंच कर राजनीतिक दलों के नेताओं,मंत्रियों के बैनर पोस्टर से लेकर झंडे ,होर्डिंग्स हटवाए। वहीं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर बैनर आदि हटवाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।प्रशासनिक अफसरों की इस त्वरित कार्रवाई से हड़कंप का माहौल रहा । इस तरह शनिवार की शाम से ही आदर्श चुनाव संहिता का असर थाना क्षेत्र में नजर आने लगा है। पत्रकार निलेश त्रिपाठी/पत्रकार अरविंद उपाध्याय

जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु समाधान दिवस का आयोजन

कछवां रोड,वाराणसी के मिर्जामुराद थाने में आज शनिवार को समाधान दिवस लगाया गया जिसमें समाधान दिवसा प्रभारी रहे कोतवाल एस.बी सिंह ने कुछ लोगो की सुनवाई कर निस्तारण किया एवम कुछ प्रार्थना पत्रों को लेखपालों को दिया गया मौके पर थाना प्रभारी एस बी सिंह के साथ कोतवाली के एसआई प्रमोद,एसआई राम किशन यादव,एसआई अभिषेक राय(चौकी इंचार्ज खजुरी) आदि व थानेे के सीपही मौजूद रहे साथ में राजस्व टीम के लेखपाल जय प्रकाश राय,सुधीर त्रिपाठी,सर्वेश शंकर यादव अन्य लेखपाल,पत्रकार श्याम बहादुर दूबे,पत्रकार निलेश त्रिपाठी,पत्रकार पिंटू सिंह,पत्रकार देवेंद्र सिंह,पत्रकार अरविंद उपाध्याय भी मौजूद रहे। मौके पर थाना प्रभारी एस.बी.सिंह ने काफी लोगों की समस्या सुनी और लेखपाल महोदय लोगों से अपील कि,जो भी प्रार्थना पत्र समाधान दिवस में पड़े हैं उनका निस्तारण समय पर किया जाना उचित है और न्यायसंगत है जिसको अविलंब आप लोग प्रार्थना पत्र पर ध्यान देते हुए न्यायोचित कार्यवाही करें जिससे समाधान दिवस की गरिमा बनी रहे वही थाना क्षेत्र के दर्जनों लेखपाल मौजूद रहे और राजस्व निरीक्षक मिर्जामुराद भी मौजूद रहे

आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर साढ़े तीन बजे,पांच राज्यों में चुनाव की तिथियों का एलान

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज शनिवार को आचार संहिता लागू होगी। आज शनिवार की दोपहर करीब 3:30 बजे निर्वाचन आयोग प्रेस वार्ता करेगा। जिसमें आचार संहिता की घोषणा की जा सकती है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव होंगे। इन सभी राज्यों में आज आचार संहिता की घोषणा की जारी।आदर्श आचार संहिता का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक पार्टियों में होने वाले मतभेद को रोकना, निष्प्क्ष चुनाव कराना व शांति व्यवस्था को बनाए रखना होता है। इस दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग न हो सके इसके लिए कड़े नियम और कानून मौजूद हैं। आचार संहिता के नियम और कानून के तहत चुनाव को निष्पक्ष कराया जाता है। -आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी राजनीतिक पार्टी सरकारी गाड़ी, सरकारी विमान, सरकारी घर का प्रयोग नहीं कर सकती है। -आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी सरकारी काम का लोकार्पण, शिलान्यास नहीं किया जा सकता है। -आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस व प्रशासन की अनुमति के बगैर कोई भी राजनीतिक पार्टी रैली का आयोजन नहीं कर सकती है -आचार संहिता लागू होने क

Followers