कछवां रोड। वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस को एक बार फिर मिली सफलता परिजनों द्वारा चोरी का झूठा आरोप लगाने का मामला प्रकाश में आया बीते पांच नवंबर 2021 को शिवपूजन बिंद ग्राम गुड़ियाँ के घर चोरी होने की झूठी खबर चलाई गई जिसमें कोतवाल मिर्जामुराद दुर्गेश मिश्रा व चौकी प्रभारी कछवाँ रोड के संज्ञान में ज्यो ही बात आयी मिर्जामुराद वाराणसी पुलिस सिंघम का अवतार लेते हुये तत्काल जांच में जुट गयी जांच करने पे पता चला कि बाप बेटे व बहू के बीच विवाद था जिसकी वजह से परिवार के ही कुछ अवांछित तत्वों द्वारा झूठा खबर फैलाया गया कि हमारे घर से एक लाख रुपया नगद व सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं जिसकी जांच चौकी प्रभारी कछवा रोड उमेश चंद्र विश्वकर्मा अपने कोतवाल दुर्गेश मिश्रा के दिशा निर्देशानुसार तत्काल जांच में जुट गए। जिसमें आरोप लगाए परिवार से उसी के घर में से ₹47050 नगद व सभी सोने चांदी के जेवरात चौकी प्रभारी कछवा रोड बरामद कर मय फोर्स ग्राम प्रधान गुड़ियाँ के समक्ष संपूर्ण रुपया व जेवरात शिवपूजन बिंद को सुपुर्द कियाा। इस घटना को देख ग्रामसभा गुड़...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,