टीएमसी नेता श्रीधर पाण्डेय ने किया कंबल वितरण -- काशी के लोगो का पाया भरपूर आशीर्वाद ::: Special Report : Journalist Anjani Tripathi
कछवां रोड,वाराणसी। पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीधर पाण्डेय जी अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से कुछ दिनों का समय निकालकर अपने पैतृक निवास जिला वाराणसी ग्राम सभा ठठरा में पधारे वैसे तो यह पश्चिम बंगाल से वाराणसी तक अपने समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं लेकिन अपने पैतृक निवास में वह जब भी आते हैं कुछ ना कुछ विशेष कार्यक्रम जरूर करते हैं, तो इस बार अपने पिता और पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय रवि शंकर पांडे जी के स्मृति में दिनांक 9/12/2022 को क्षेत्र के तमाम जरूरतमंद, मजदूरों को कंबल बांटने की ठानी, कहने के लिए तो यह मात्र एक ऊनी वस्त्र है लेकिन हमारे मजदूर भाइयों का खिला हुआ चेहरा बता रहा था कि ये कंबल उनके लिए, किसी हीटर से कम नहीं, जिस प्रकार कहा जाता है डूबते को तिनके का सहारा काफी, वैसे ही इस भीषण ठंड में यह कंबल भी सहयोगी होगा। क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में श्रीधर पाण्डेय जी ने सैकड़ों के ऊपर कंबल बांटे वैसे तो इस समाज सेवा के लिए पूरे क्षेत्र भर में उनकी तारीफ होती ही रहती है लेकिन इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता उन...