Skip to main content

सिपाहियों ने थामी खनन की कमान,प्रतिबन्ध के बावजूद भी खनन तेजी पर


कृषि यंत्र से खनन की आड़ में चल रहा मिट्टी व्यापार
  कछवा रोड, वाराणसी ।प्रशासन के खनन संबंधित शख्त आदेशों की अवहेलना जारी है मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत में मिट्टी खनन का कारोबार जोरो पर देखा जा रहा है।जेसीबी से मिट्टी खनन प्रतिबंधित होने के बाद कृषि यंत्र द्वारा खनन करा कर मिट्टी का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है,हैरानी की बात तो ये है की मौके पर 5 से 6 ट्रैक्टर होने की बात पर दलील देते है की अपने निजी कार्य  के लिए खनन कर रहे हैं ,सोचने वाली बात तो ये है की जहां योगी सरकार एक तरफ माफियाओं की कमर तोड़ने की बात करती है उसके दूसरी तरफ खनन का कार्य करवाने की कमान पुलिस के अधिकारियों व सिपाहियों ने ले ली है।बीते कई दिनों से क्षेत्र के कई इलाकों में अंधा धुंध खनन जारी है,बताते चले की खनन बिहणा,ठटरा, भोरकला,मनकैया,टोडरपुर, चक्रपानपुर कोसड़ा व अन्य जगह इतने सक्रिय रहे है की सूचना पर पुलिस ढीली कार्रवाई करती नजर आती है।पुलिस को सूचना मिलते ही ये खनन माफिया फौरन वहां से फरार हो जाते है।इन खनन माफिया की पकड़ इतनी जबरदस्त है की भले देर से ही लेकिन पुलिस जहां निकलती है। इसकी भी सूचना खनन माफियाओं को हो जाती है।पुलिस ऐसे खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में निरंतर ना कामयाब होती आ रही है जिससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं वहीं मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के ही कुछ सिपाही व दरोगा ने हफ्ता बांध रखा है अब यह सवाल है की हफ्ता सिर्फ चौकी या थाने तक ही सीमित रह जाता है या इसके ऊपर भी ये हफ्ता पहुंचता है।




~ब्यूरो वाराणसी

Comments

Followers

Popular posts from this blog

पुलिस बूथ में लगा ताला, ड्यूटी का निकाल रहे दिवाला

कछवां रोड । वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड पुलिस बूथ में नहीं दिखते पुलिस कर्मी,दिखता सिर्फ ताला है?तीन जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख व व्यस्ततम यातायात वाला चौराहा कछवां रोड पुलिस बूथ पर दिखा लटकता चमचमाता ताला? आए दिन लगे जमा व चौराहे के अतिक्रमण से आने जाने वाले राहगीरों(नौकरी पेशा, व्यापारी, छात्र, स्वास्थ्य विभाग व अन्य) को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां काफी संख्या में लोगो आते जाते रहते हैं इस मार्केट आवागमन व खरीदारी के लिए लोग दुरदराज से आते हैं। पुलिस बूथ होने के बाद भी पुलिस कर्मियों के गायब रहने के नाते लोगों में असुरक्षा की भावना रहती है। इस चौराहे से 200 मीटर निकट ही सब्जी मंडी है,दारू ठेका 500 मीटर पर ही है, कुछ दिन पहले यही बूथ सटे, बगल से ही बाइक चोरी हुई थी, व अक्सर शराबी नशे में लोगों से उलझ जाते हैं। आए दिन इस पुलिस चौकी के आसपास के गांव में चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही के नाते पुलिस के प्रति विश्वास बहाल नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की दुरुस्त ड्यूटी, नियमित करने की मांग कर है। एस डी एम व अन्य अध...

मुन्ना पटेल ने लगाए गंभीर आरोप, ग्राम कंठीपुर प्रधानपति उदयप्रधान, व चार अन्य पर लगे जालसाजी के आरोप

ग्राम मनियारीपुर के मुन्ना पटेल को जालसाजों ने झांसा दे कराई रजिस्ट्री पीड़ित मुन्ना पटेल का कहना है की मुझे गंगापुर रजिस्ट्री ऑफिस लेजाकर सट्टा इकरारनामा की जमीन बैनामा कराने ले गए और पहले से ही रचित साजिश के तहत पीड़ित की दूसरी ज़मीन(कीमत 50लाख लगभग) का कुटरचित दस्तावेज तैयार कर मुझे धोखे में रख, दूसरे को बेनाम करवा दिया। दोषियों के नाम - उदयप्रधान(कंठीरपुर), सुरेंद्र पटेल(सजोई), अरविन्द कुमार (मनियारीपुर), मीना देवी(बुढ़ापुर), उदय सिंह पटेल(बुढ़ापुर), केस नंबर- 0312/24 में दर्ज धारा 419,420,467,468,471,406 के आरोप लगे। दबंगों द्वारा फसल नुकसान की गई साथ ही पीड़ित व परिवार के सदस्यों को आए दिन धमकी दी जा रही है की मामले को रफा दफा करलो नही तो अंजाम बुरा होगा जमीन तो रहेगी लेकिन तुमलोग नहीं। तो वही पीड़ित के पुत्र शुभम पटेल ने बताया की आए दिन हमारे ऊपर दबाव आ रहें है। कभी हमारा बिजली का केबल अरविन्द पटेल द्वारा काट दिया जाता है, घर वालो को धमकी दी जाती है की घर से उठवा लेंगे, शुभम पटेल ने बताया की कभी मुझे (मोहनसराय,जंसा, अकेलवा,परमपुर) पुलिस चौकियों के न...

एक झटके में ग्रामीणों की दशकों पुरानी परंपरा हुई खत्म

मिर्ज़ामुराद में दशकों पुरानी परंपरा टूटीं, पारंपरिक स्थान पर नहीं विराज सके श्रीराम, लखन, हनुमान  पुलिस के फैसले से ग्रामीणों में नाराजगी-  मिर्ज़ामुराद। इस वर्ष विजयदशमी और दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर मिर्ज़ामुराद के प्राचीन शिव मंदिर बंगलापर दशकों पुरानी परंपराओं पर अचानक विराम लग गया। राम, लक्ष्मण और हनुमान जी का पारंपरिक स्वरूप, जो हर वर्ष विजयदशमी के दिन बंगालचट्टी शिव मंदिर के नजदीक बने परम्परिक चबूतरे पर विराजमान होता था, इस बार अपने स्थान पर नहीं बैठाया जा सका। पुलिस के एक फैसले ने इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को रोक दिया, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।  दुर्गा पूजा पंडाल विवाद से शुरू हुआ मामला-  प्राचीन शिव मंदिर के पास हर वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन होता था, जिसे लेकर क्षेत्र के लोग उत्साहित रहते थे। इस बार पूजा पंडाल लगाने के लिए दो पक्षो ने पुलिस से अनुमति मांगी, और यहीं से विवाद की शुरुआत हुई। पुलिस को यह बात आपत्तिजनक लगी कि एक ही पूजा पंडाल के लिए दो लोगों ने अनुमति मांगी। बिना किसी ठोस समाधान या ठोस बातचीत के, पुलिस ने इस स्थान को व...