कृषि यंत्र से खनन की आड़ में चल रहा मिट्टी व्यापार
कछवा रोड, वाराणसी ।प्रशासन के खनन संबंधित शख्त आदेशों की अवहेलना जारी है मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत में मिट्टी खनन का कारोबार जोरो पर देखा जा रहा है।जेसीबी से मिट्टी खनन प्रतिबंधित होने के बाद कृषि यंत्र द्वारा खनन करा कर मिट्टी का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है,हैरानी की बात तो ये है की मौके पर 5 से 6 ट्रैक्टर होने की बात पर दलील देते है की अपने निजी कार्य के लिए खनन कर रहे हैं ,सोचने वाली बात तो ये है की जहां योगी सरकार एक तरफ माफियाओं की कमर तोड़ने की बात करती है उसके दूसरी तरफ खनन का कार्य करवाने की कमान पुलिस के अधिकारियों व सिपाहियों ने ले ली है।बीते कई दिनों से क्षेत्र के कई इलाकों में अंधा धुंध खनन जारी है,बताते चले की खनन बिहणा,ठटरा, भोरकला,मनकैया,टोडरपुर, चक्रपानपुर कोसड़ा व अन्य जगह इतने सक्रिय रहे है की सूचना पर पुलिस ढीली कार्रवाई करती नजर आती है।पुलिस को सूचना मिलते ही ये खनन माफिया फौरन वहां से फरार हो जाते है।इन खनन माफिया की पकड़ इतनी जबरदस्त है की भले देर से ही लेकिन पुलिस जहां निकलती है। इसकी भी सूचना खनन माफियाओं को हो जाती है।पुलिस ऐसे खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में निरंतर ना कामयाब होती आ रही है जिससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं वहीं मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के ही कुछ सिपाही व दरोगा ने हफ्ता बांध रखा है अब यह सवाल है की हफ्ता सिर्फ चौकी या थाने तक ही सीमित रह जाता है या इसके ऊपर भी ये हफ्ता पहुंचता है।
~ब्यूरो वाराणसी
Comments
Post a Comment