Skip to main content

Posts

Showing posts from July 24, 2022

डाक घर,ठटरा द्वारा लगा कैंप लोगो को दी गई सुविधा तो वही पावर ग्रिड ठटरा ने भी बच्चो को प्रदान किए डिजिटल शिक्षा के उपकरण

कछवांरोड,वाराणसी। ग्राम ठटरा के नए डाक घर में आधार संबंधित अपडेट की सुविधा पोस्ट ऑफिस द्वारा दी गई बृहस्पतिवार को कैंप लगा 10:00 बजे से आधार संशोधन व छोटे बच्चो के आधार निशुल्क बनाए गए। वही पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधाओं को भी बताया गया,लोगो को डाक घर के उच्च अधिकारियों द्वारा पोस्ट ऑफिस की सुविधाओं के बारे में बताया गया वही सुकन्या योजना के तहत कई खाते भी खोले गए तो वही मौजूद सुनील बिंद ग्राम प्रधान,ठटरा ने भी अपना बीमा करवा लोगो को प्रेरित किया साथ ही ग्राम प्रधान ने पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता भी खुलवाया साथ ही उन्होंने ने पंडित श्याम बहादुर दूबे को भी धन्यवाद दिया की उन्होंने अपने प्रांगण में डाक घर को लाकर बड़ा ही अच्छा,नेक व सराहनीय कार्य किया है साथ में ग्राम प्रधान ठटरा ने डाक घर के उच्च अधिकारियों से 3000 सुकन्या योजना के तहत गांव की बच्चियों को लाभ दिलाने का वादा किया। डाक घर कैंप में सबसे पहले सिद्धू पाण्डेय 1.5 वर्ष ने अपना आधार बनवाया  कैंप में महिलाओं की भागिता अपने बच्चो को लेकर ज्यादा रही महिलाओं ने सुकन्या योजना

उ0प्र0कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक का कृषि विज्ञान केंद्र पर एक दिवसीय दौरा __ __ __ पौधारोपण कर प्रकृति को बचाने का दिया संदेश

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के कल्लीपुर ग्राम स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मे रविवार को उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ के महानिदेशक डॉक्टर संजय ने भ्रमण किया। साथ मे वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र पर पौधारोपण भी किया तथा केंद्र द्वारा किए जा रहे कृषि हितार्थ कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने केन्द्र की प्रशंसा करते हुए उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन, प्राकृतिक खेती, एकीकृत कृषि प्रणाली माडल को विकसित करने की सलाह दिया।  इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी ने कृषि विज्ञान केंद्र, वाराणसी की पिछले पाँच वर्षों की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए जनपद वाराणसी के किसानों के हित के लिए बकरी पालन, कस्टम हायरिंग केंद्र, हाई टेक नर्सरी, मधुमक्खी पालन एवं सिलाई मशीन की विभिन्न परियोजनाओं की माँग की। इस अवसर पर केंद्र के शस्य वैज्ञानिक डॉक्टर अमितेश, उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर मनीष, प्रसार वैज्ञानिक डॉक्टर राहुल, वैज्ञानिक बीज तकनीक श्री प्रका

Followers