डाक घर,ठटरा द्वारा लगा कैंप लोगो को दी गई सुविधा तो वही पावर ग्रिड ठटरा ने भी बच्चो को प्रदान किए डिजिटल शिक्षा के उपकरण
कछवांरोड,वाराणसी। ग्राम ठटरा के नए डाक घर में आधार संबंधित अपडेट की सुविधा पोस्ट ऑफिस द्वारा दी गई बृहस्पतिवार को कैंप लगा 10:00 बजे से आधार संशोधन व छोटे बच्चो के आधार निशुल्क बनाए गए। वही पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधाओं को भी बताया गया,लोगो को डाक घर के उच्च अधिकारियों द्वारा पोस्ट ऑफिस की सुविधाओं के बारे में बताया गया वही सुकन्या योजना के तहत कई खाते भी खोले गए तो वही मौजूद सुनील बिंद ग्राम प्रधान,ठटरा ने भी अपना बीमा करवा लोगो को प्रेरित किया साथ ही ग्राम प्रधान ने पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता भी खुलवाया साथ ही उन्होंने ने पंडित श्याम बहादुर दूबे को भी धन्यवाद दिया की उन्होंने अपने प्रांगण में डाक घर को लाकर बड़ा ही अच्छा,नेक व सराहनीय कार्य किया है साथ में ग्राम प्रधान ठटरा ने डाक घर के उच्च अधिकारियों से 3000 सुकन्या योजना के तहत गांव की बच्चियों को लाभ दिलाने का वादा किया। डाक घर कैंप में सबसे पहले सिद्धू पाण्डेय 1.5 वर्ष ने अपना आधार बनवाया कैंप में महिलाओं की भागिता अपने बच्चो को लेकर ज्यादा रही महिलाओं ने सुकन्या य...