Skip to main content

Posts

Showing posts from July 17, 2022

मनबढो ने चालक की पिटाई, रूपए भी छीने

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के गौर ग्राम (बंगलाचट्टी)स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की शाम को मनबढो ने वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे एक पिकअप को रुकवा लिया और चालक से मारा पीट करने के साथ चालक का छाछट सौ रुपए छीन लिए व गाड़ी भी छतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार चालक रामबाबू यादव पुत्र पुनवासी यादव वाराणसी से अपने घर ग्राम चेरापुर थाना औराई जनपद भदोही जा रहा था कि बगलाचट्टी स्थित मिर्जामुराद फ्लाईओवर के पूर्वी छोर पर तीन युवकों ने गाड़ी को रुकवा कर चालक रामबाबू को गाली गलौज देने के साथ मारा पीटा। जेब मे रखे 66 सौ रुपय को भी निकाल लिए, चालक के विरोध करने पर मनबढ़ो ने गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। चालक रामबाबू थाने पहुच सोनू,मनोज,विनोद, के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। पीड़ित रामबाबू की माने तो उसका कहना है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही, ना ही मुकदमा दर्ज कर रही। बताते चलें कि कुछ रोज पहले क्षेत्र के मोगलावीर गांव स्थित बेचू चौधरी ज्ञानदीप स्कूल के समीप इंटरमीडिएट के छात्र के ऊपर असलहा लिए नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया था जिसमें छात्र ने किसी प्रकार से अपनी जान बचाई थी।

माल गोदाम में चोरी, हजारों रुपय का सामान साफ

 मिर्जामुराद। क्षेत्र के गौर ग्राम निवासी जीता प्रसाद के थाने वाली गली में स्थित लोहा लक्कड़ के गोदाम में शुक्रवार की सुबह दो बच्चे अंजलि व राजा बाबू घुस एक बोरी में लोहा एवं प्लंबररिंग का उपयोगी सामान ले कर भाग रहे थे कि गोदाम मालिक जीता ने रंगे हाथों बच्चो को पकड़ लिया। पूछताछ में बच्चों ने अपने साथ अन्य चार अज्ञात बड़े आदमियों को चोरी में संलिप्त बताया, जो पहले ही लगभग 5 कुंटल लोहा एवं प्लंबर का सामान चोरी कर ले गए थे, जिसकी अनुमानित कीमत चालीस हजार रुपय रही।  भुक्तभोगी ने थाने पर पहुंच चोरी के संदर्भ में तहरीर दिया।

अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (एजीसी) में प्रवेश शुरू, डेढ़ लाख रुपए तक की मिलेगी स्कॉलरशिप- पूरे उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए विदेशों में अध्ययन के विकल्प : दैनिक दर्पण वाराणसी

वाराणसी। सिगरा स्थित आर के होटल में   अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (एजीसी), अमृतसर की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई मुख्य अतिथि प्रोफेसर जी सी जायसवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर हीरालाल द्विवेदी जी ने की  अपने नए शैक्षणिक प्रवेश सत्र 2022-23 में प्रवेश प्रारंभ हो गये हैं, जिसमें बनारस समेत उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए 1.5 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप के साथ अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट भी मुहैया करवाया जाएगा। यह बात एजीसी के डीन कैंपस रिलेशस डॉ गौरव तेजपाल ने सोमवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि एजीसी ने वाराणसी आधारित स्मार्ट एडुवर्सिटी के साथ टाइअप किया है। स्मार्ट एडुवर्सिटी के डायरेक्टर गोविन्द कुमार सिंह ने बताया कि बनारस समेत उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स को स्मार्ट एडुवर्सिटी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने पर डेढ़ लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप मिल सकेगी।  डॉ. तेजपाल ने बताया कि एजीसी को नैक द्वारा ए ग्रेड की श्रेणी में मान्यता प्राप्त है। एजीसी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा ऑटोनोमोउस स्टेटस से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोन

छज्जा निकालने के विवाद में दबंगों ने युवक का सर फोड़ा

दैनिक दर्पण : वाराणसी  चोलापुर- चोलापुर थाना क्षेत्र के साईं गांव में दो पट्टीदारों में छज्जा निकालने को लेकर हुए विवाद में ईंट और डंडे से वार कर एक युवक का सर फोड़ दिया। जानकारी के अनुसार साईं गांव में धोबियांन बस्ती में बचई कन्नौजिया और बच्चे लाल कन्नौजिया का घर है। बचई का आरोप है कि शनिवार की शाम जब वह और उनका पुत्र सुनील कन्नौजिया अपने दुकान से घर पहुंचे तो बच्चेलाल उनके जमीन में अपना छज्जा निकाल रहे थे। जिस पर सुनील ने मना किया तो बच्चे लाल के तीन लड़के अनिल कन्नौजिया, अशोक व सिंटू उन्हे गाली गलौज देने लगे। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और तीनों आरोपियों ने ईंट और डंडे से सुनील पर हमला कर दिया,जिससे सुनील कन्नौजिया का सर फट गया और दांत टूट गया। अनिल कन्नौजिया पिछले पंचायत चुनाव में प्रधान पद का प्रत्याशी बताया जा रहा है।मौके पर पहुंचे सुनील के परिवार वालों ने उसे बचाकर निकालते हुए चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायल युवक को 11 टांके लगे। मेडिकल कराने के बाद रविवार को तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

राजातालाब में खुला यनीमार्ट ग्रीन

वाराणसी/ राजातालाब बाजार में यूपीएल की ओर से यूनिमार्ट ग्रीन केंद्र की स्थापना हुई। इस केंद्र का उद्घाटन एपीडा के रीजनल प्रमुख सीबी सिंह तथा यू पी एल के महाप्रबंधक सुंदर बालासुब्रमण्यम ने किया। केंद्र के माध्यम से किसानों को टिकाऊ खेती के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। केंद्र पर ड्रोन भी उपलब्ध होगा जिसके माध्यम से किसान अपने खेतों में छिड़काव कर सकेंगे।    कृषि संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एपीडा के रीजनल प्रमुख सीपी सिंह ने कहा कि बदलते समय में किसानों को तकनीकी का प्रयोग करना होगा।कहा कि किसानों के उत्पाद अब वाराणसी और आसपास के जनपदों से विदेश निर्यात होने लगे हैं।कहां की इस कार्य को एपीडा के माध्यम से क्षेत्र के प्रगतिशील किसान कर रहे हैं‌।   मुंबई से आए यूपीएल के महाप्रबंधक डा सुंदर बालासुब्रमण्यम कहां की किसानों को परंपरागत तरीके छोड़कर तकनीकी अपनाना होगा। कहा कि बदलते पर्यावरण और वर्तमान प्राकृतिक वातावरण में खेती करने के तरीके भी परिवर्तित करने होंगे। कहा कि अब ड्रोन का प्रयोग कृषि में किया जा रहा है।   उद्घाटन में क्षेत्र के किसान भारी संख्या में उपस्

Followers