मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के गौर ग्राम (बंगलाचट्टी)स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की शाम को मनबढो ने वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे एक पिकअप को रुकवा लिया और चालक से मारा पीट करने के साथ चालक का छाछट सौ रुपए छीन लिए व गाड़ी भी छतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार चालक रामबाबू यादव पुत्र पुनवासी यादव वाराणसी से अपने घर ग्राम चेरापुर थाना औराई जनपद भदोही जा रहा था कि बगलाचट्टी स्थित मिर्जामुराद फ्लाईओवर के पूर्वी छोर पर तीन युवकों ने गाड़ी को रुकवा कर चालक रामबाबू को गाली गलौज देने के साथ मारा पीटा। जेब मे रखे 66 सौ रुपय को भी निकाल लिए, चालक के विरोध करने पर मनबढ़ो ने गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। चालक रामबाबू थाने पहुच सोनू,मनोज,विनोद, के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। पीड़ित रामबाबू की माने तो उसका कहना है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही, ना ही मुकदमा दर्ज कर रही। बताते चलें कि कुछ रोज पहले क्षेत्र के मोगलावीर गांव स्थित बेचू चौधरी ज्ञानदीप स्कूल के समीप इंटरमीडिएट के छात्र के ऊपर असलहा लिए नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया था जिसमें छात्र ने किसी प्रकार से अपनी जान बचाई थी।...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,