Skip to main content

Posts

Showing posts from October 9, 2022

के.वि.के. द्वारा फ़सल अवशेष प्रबंधन पर ग्राम स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित : Dainik Darpan Varanasi

मिर्ज़ामुराद। स्थानीय क्षेत्र के कल्लीपुर गांव स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, द्वारा इन - सीटू फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत अराजीलाइन विकासखंड के कल्लीपुर गाँव एवं सेवापूरी विकासखंड के बनकट गाँव में ग्राम स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन की तकनीकी जानकारी के साथ साथ फ़सल जलाने से होने वाले नुक़सान पर विस्तार से जानकारी दी गयी | परियोजना के मुख्य अन्वेषक व केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. नरेंद्र रघुवंशी ने फसल अवशेषों के महत्व को बताया तथा फसल कटाई के उपरांत फसल अवशेषों को विभिन्न तकनीकी से मिट्टी में मिलाने हेतु सुझाव दिया |  वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवीन सिंह ने फसल अवशेषों का आच्छादन के रूप में प्रयोग करने की सलाह दी | लाभदायक सूक्ष्मजीवों का प्रयोग करके भी फसल अवशेषों को सडा गला कर गुणवत्ता युक्त जैविक खाद तैयार की जा सकती है। इसके साथ ही अन्य वैज्ञानिकों ने भी अपनी बातों को रखा। इस अवसर पर कल्लीपुर कृष

बालिका महोत्सव कार्यक्रम में बालिकाओं ने माँगा बराबरी का अधिकार : दैनिक दर्पण वाराणसी

लैंगिक भेदभाव के खिलाफ बेटियों ने उठाई आवाज      वाराणसी : लोक समिति वाराणसी और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को ढढोरपुर (कोइली) गांव मे बालिकाओं ने यौन उत्पीड़न,लैंगिक भेदभाव, बालविवाह के खिलाफ जोरदार रैली निकाली। रैली में असवारी, पयागपुर, बुड़ापुर, कोइली, भीखमपुर,चंदापुर,भीमचण्डी आदि गांव से आयी सैकड़ों किशोरी लड़कियों ने कन्या भ्रूण हत्या,यौन उत्पीड़न,दहेज़,बाल विवाह पर रोक लगाने की माँग किया।  रैली में शामिल लड़कियां,बाल विवाह बंद करो, तिलक दहेज़ छोडो जाती पाती तोड़ो,भीख नही अधिकर चाहिए जीने का सम्मान चाहिए,औरत भी जिन्दा इंसान नही भोग की वह सामान,कन्या भ्रूण हत्या बंद करो के नारे लगाये। इसके बाद गाँव में बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया। किशोरी सिलाई केंद्र,क़िशोरी समूह की लड़कियों ने बाल विवाह, जेण्डर असमानता,यौन उत्पीड़न पर नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य, लोक चेतना समिति की संयोजिका रंजू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता तनुजा मिश्रा व लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने दीप जलाकर कि

भटकती किशोरी मिली, लोगों ने पुलिस को सौंपा : दैनिक दर्पण वाराणसी

  मिर्जामुराद । स्थानीय बाजार में गुरुवार की रात एक 15 वर्षीया भटकती हुई किशोरी मिली। किशोरी अपना नाम रूबी व पिता का नाम सुदर्शन और अपना पता पौली धरौली सिवान (बिहार) बता रही है किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नही है किशोरी का कहना रहा कि हम अपने भाई राजेश के साथ घर से निकले थे मेरा भाई पता नहीं कहां चला गया। ग्रामीणों के सहयोग से उक्त किशोरी को पुलिस को सौंप दिया गया हैं। पुलिस परिजनों की पता लगाने में जुटी हुई है।

जीजा व साले के बीच मारपीट, साले समेत अन्य तीन घायल : दैनिक दर्पण वाराणसी

मिर्जामुराद । स्थानीय थाना क्षेत्र के पिलोरी गांव में शुक्रवार की सुबह बच्चों के विवाद को लेकर ससुराल आए जीजा व चचेरे साले के बीच मारपीट हो गयी।इस दौरान जीजा द्वारा ईंट चला देने से चचेरे साले रहमत अली नामक युवक का सिर फट गया।इस दौरान बीच-बचाव में युवक की मां राबिया बेगम व सास रीता बेगम भी चोटिल हो गई। इस दौरान जीजा जैनुल को भी चोटे आई सिर फटने से घायल साले ने थाने पहुंच भदोही जिले के माधोसिंह घोसिया निवासी जीजा जैनुल अली के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस ने चोटिल जीजा को हिरासत में लेने के साथ ही घायल मां-बेटा को मेडिकल मुआयना के लिये भेज दिया।

डिसेबल पिपल्स ऑर्गनाइजेशन की बैठक सम्पन्न : दैनिक दर्पण वाराणसी

  मिर्जामुराद । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पूरे गांव शुक्रवार को दिव्यांग जनों के लिए कार्य करने वाली संस्था जन विकास समिति की ओर से दिव्यांग जन डिसेबल पिपल्स आर्गनाइजेशन (डीपीओ.) बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ऐसे दिव्यांग जन जिनका मेडिकल प्रमाण पत्र 2010 के पहले का बना था। उनके मेडिकल प्रमाण पत्र का रेनुअल करानें हेतु आनलाईन पंजीकरण किया गया। वहीं कुछ लोगों का दिव्यांग जन विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी कार्ड) हेतु आवेदन भी किया गया। इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार ने सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के लिए चलाए जा रहें विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस दौरान सामाजिक संस्था कस्तूरबा सेवा समिति से जुड़े अनिल कुमार, उर्मिला पटेल, पूजा एवं वसीम अंसारी ने सभी दिव्यांग जनों के आनलाईन आवेदन में सहयोग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जावेद अंसारी, जफरे आलम, साहीद, सोनी, शब्बो, परवीन, कमला शंकर, विरेन्द्र गुप्ता, शिवम मौर्या सहीत दर्जनों दिव्यांग ने भाग लिया।

प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का आरक्षण महापंचायत कार्यक्रम सफलता हेतु हुआ जनसम्पर्क : दैनिक दर्पण वाराणसी

मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में 16 अक्टूबर दिन रविवार को प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के तत्वाधान में आरक्षण महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रेमचंद बिंद होंगे ।इस आशय की सूचना पार्टी के प्रदेश महासचिव मुरारी लाल बिंद ने दिया है ।बिंद ने बताया कि ओ बी सी के 17 जातियों जैसे बिंद, केवट,निषाद,नाइ ,राजभर,मल्लाह,प्रजापति आदि बिरादरियों को एस सी में शामिल करने की माँग को लेकर पंचायत कार्यक्रम रखा गया है।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शुक्रवार को खजुरी,रखौना,गुड़िया गाँव,लल्लापुरा आदि गावो में जनसम्पर्क किया गया।

जुआ खेल रहे कई जुआरी धराएं : दैनिक दर्पण (वाराणसी )

मिर्जामुराद। स्थानीय पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुटिया माता मन्दिर मेहदीगंज के पास से हार जीत की बाजी लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे अभियुक्तगण राहुल पाल पुत्र छोटेलाल पाल निवासी मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, रोहित पाल पुत्र विजय बहादुर पाल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, राकेश कुमार यादव पुत्र मक्खू राम यादव निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी दीपक कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 कृपाशंकर जायसवाल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, ओम प्रकाश पाल पुत्र स्व0 सूर्यनारायण पाल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, सूरज पटेल पुत्र बच्चे लाल पटेल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर कब्जे से मालफड़ के 1800 रुपये, तलाशी 1400 रुपये, चार गड्डी ताश के पत्ते, चार अदद मोबाईल टच स्क्रीन व दो अदद मोटरसाइकिल UP 65 DA 7658, तथा TVS XL 100 नं0 UP 65 EE 8766 को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्य

समतामूलक समाज के पक्षधर रहे डॉ लोहिया --- राधामोहन सिंह :::: दैनिक दर्पण (वाराणसी )

 मिर्जामुराद। क्षेत्र के भौरवतालाब (भैरवनाथ)स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पी जी कॉलेज में बुधवार को डॉ राम मनोहर लोहिया के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक चिंतक व लोकबंधु राजनारायण जी के ज्येष्ठ पुत्र राधेमोहन सिंह ने डॉ लोहिया के जीवन व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समाजवादी और समतामूलक समाज का पक्षधर बताया और देश मे मजबूत लोकतंत्र का सपना साकार कर समाजवाद का अलख जगाया । महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह उर्फ़ तोयज कुमार ने कहा की लोहिया जी ग़रीबों दलितों सोसित बांचिते के मसीहा थे उन्होंने महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन पर विदेश बल दिया संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष कुमार ने की इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार राय निदेशक डॉ अविनाश राय डॉ सुनील कुमार दूबे डॉ अभिषेक मिश्रा डॉ सुप्रिया राय डॉ शशिकला पाठक डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा सहित सभी कर्मचारी ऐव अध्यापक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ कृपाशंकर पाठक ने किया।

भीख नही अधिकार चाहिये, जीने का सम्मान चाहिये -- बालिकाओं ने भ्रूण हत्या बाल विवाह के खिलाफ रैली निकाली :: दैनिक दर्पण (वाराणसी)

मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के भोरकलाँ मनकईया गांव में बुधवार को लड़कियों ने कन्या भ्रूण हत्या,यौन उत्पीड़न,दहेज़,बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोक समिति वाराणसी और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रैली निकाली। रैली में शामिल लड़कियां,भ्रूण हत्या पर रोक लगाओ,बाल विवाह बंद करो, तिलक दहेज़ छोडो जाती पाती तोड़ो,भीख नही अधिकर चाहिए जीने का सम्मान चाहिए,औरत भी जिन्दा इंसान नही भोग की वह सामान,ययौन हिंसा पर रोक लगाओ आदि नारे लगा रही थी । लड़कियों ने बाल विवाह दहेज पर रोक लगाने की मांग किया। रैली में कल्लीपुर, राने,लालपुर,टोडरपुर, लढुवाई आदि गाँवो की किशोरी लड़कियां और महिलाएं शामिल हुई।  रैली के बाद पंचायत भवन पर बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लड़कियों ने भ्रूण हत्या,दहेज,गैरबराबरी,लड़कियों के यौन उत्पीड़न आदि पर ,नाटक,भाषण व विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर , जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र पटेल, तनुजा मिश्रा ने दीप जलाकर किया।कार्यक्रम में स्वागत आशा रानी अध्यक्षता राजकुमारी,

डॉ.राम मनोहर लोहिया पीजी. कालेज भैरवतालाब मे शोक सभा का आयोजन– दैनिक दर्पण वाराणसी

मिर्जामुराद । समाजवादी आन्दोलन के पुरोधा, भारतीय राजनीति के स्तम्भ, दृढ़ इच्छा शक्ति वाले राजनेता, पूर्व रक्षामंत्री भारत सरकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उ०प्र० समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरती पुत्र मुलायम सिंह के आकस्मिक निधन पर लोकबंधु राजनारायण जी द्वारा स्थापित डॉ. राम मनोहर लोहिया पीजी. कालेज भैरवतालाब राजातालाब वाराणसी में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में लोकबन्धु राजनारायण के ज्येष्ठ पुत्र डॉ. राम मनोहर लोहिया पीजी. कालेज भैरवतालाब राजातालाब वाराणसी कालेज के संरक्षक राधेमोहन सिंह जी ने कहा कि मुलायम सिंह का निधन भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति हैं जिसकी भरपाई नही कि जा सकती है। उनके पौत्र एवं इस महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह उर्फ तोयज कुमार ने कहा कि नेता जी की कथनी एवं करनी में अन्तर नहीं था दृढ़ इच्छा शक्ति वाले नेता थे, नेता जी एक छोटे से गाँव सैफई से उठकर भारतीय राजनीति को एक नई पहचान दी। शोक सभा में पूर्व प्राचार्य डॉ. अरूण कुमार राय, महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अविनाश राय, डॉ. सुमन लता देवी, डॉ. सुनील दूबे, डॉ. अजय मौर्य, डॉ. अखिलेश्वर तिवारी, डॉ.

Followers