वाराणसी के थाना मिर्जामुराद अंतर्गत विवान ढाबा एवम रेस्टोरेंट, खोचवां (भड़ेहरा) संचालक की बीती रात धारदार हथियार से हौसला बुलंद बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी, मृतक अमित पाण्डेय उर्फ मोनू (उम्र लगभग 25 वर्ष) की पत्नी करिष्मा पाण्डेय निवासी ग्राम खोंचवा,का आरोप है की 6 दिन पहले अनिल सिंह के आदमी ने हमारे ढाबे पे खाना पीना किया उसके बाद,मोनू द्वारा पैसा मांगने पर हाथापाई मार पीट किया।जिसके कुछ समय बाद जब मोनू अपने ढाबे से घर के लिए निकला तो बीच रास्ते 6 लोगो को अनिल सिंह ने बुला रास्ते में मोनू को रोक- मरवाया,जिसके बाद अनील सिंह और अनील के कुछ लोग आए-दिन मोनू को देख व्यंग कसते थे। करिष्मा का कहना है की बीती रात 17/8/2023,11:47 रात्रि को मोनू से आखरी बार बात हुई जिस दौरान पता चला कि मेरे पति से गांव के ही प्रेमचंद उर्फ पिंटू पुत्र स्वर्गीय हीरालाल निवासी खोंचवा,वाराणसी मेरे ढाबे पर आ झगड़ा कर मारने की धमकी दे रहा है।उसके बाद सुबह महेश भैया ने फोन कर बताया कि यहाँ मोनू को गला रेत के सुलाया गया है,तो वहीं आस पास के लोगों का कहना था कि यह सम्पूर्ण निर्मम घटना साजिश के तहत...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,