Skip to main content

Posts

Showing posts from September 18, 2022

वनवासी समुदाय की महिलाओं को किया गया जागरूक–

मिर्जामुराद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी क्षेत्र के सेवापुरी ब्लाक के जगतीपुर गांव में स्माइलिंग लाइफ फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस आयोजन में मुख्य रूप से वनवासी महिलाओं को मसिक धर्म के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें किस तरह से साफ़ सफ़ाई से रहना चाहिए इसके बारे में अवगत कराया गयाl स्माइलिंग लाइफ फाउंडेशन की संस्थापक प्रीति दुबे ने महिलाओं से संपर्क कर बताया की किस प्रकार से मासिक धर्म आने पर अपने आप को सुरक्षित रखा जा सकता हैl यही नहीं वनवासी समुदाय की महिलाओं ने विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चाएं की जिसमें घरेलु हिंसा भी शामिल था, वनवासी समुदाय की महिलाओं ने सरकारी सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की जो उनके गाओं तक पहुँचाया जा सके। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। और इस कार्यक्रम में महिलाओं को सैनिटरी पैड फ्री में वितरित की गईl स्माइलिंग लाइफ फाउंडेशन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से वनवासी बस्ती में इसलिए किया गया था कि महिलाओं को हो रहे इन्फेक्शन से बचाया जा सके।

बेखौफ़ बदमाशो ने लूटा सोने का चैन व हजारों रुपय कैश -- -- पुलिस के कार्यशैली पर खड़े हो रहे प्रश्न चिन्ह

सर्राफा व्यापारी से असलहे के दम पर हजारों की लूट व मारपीट : मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के गौर ग्राम निवासी संदीप सेठ गुरुवार की शाम को अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था,कि रास्ते में कुछ बाइक सवार उसे रुकवा कर असलहे के दम पर स्वर्ण आभूषण व नकदी छीन कर मार पीट किए । जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम हर रोज कि तरह सर्राफा व्यापारी संदीप सेठ साधु कुटिया स्थित अपनी सोने चांदी के दुकान को बंद करके मोटरसाइकिल पर सवार हो घर के लिए लौट रहा था वह दुकान से एक किलोमीटर दूर पंहुचा था कि भिखीपुर तिराहे के समीप दो बाइक पर सवार चार असलहा धारी बदमाशों ने उसे रोक एक ने उससे उसके घर का पता पूछा और उनमे से एक दूसरे बदमाश ने उसके ऊपर पीछे से असलहे के बट से प्रहार कर दिया जिससे वो बाइक समेत ज़मीन पर गिर गया। गिरने के बाद बदमाशों ने उसको लात घुसो से मारना आरम्भ कर दिया और उसके जेब मे रखे 18 ग्राम वजनी सोने के चैन समेत 2300 रुपय नगद निकाल लिया । सराफा व्यापरी किसी तरह अपने जान को बचाते हुए वहाँ से अपनी बाइक छोड़ भाग निकला। पीड़ित मिर्जामुराद थाने पहुंच आपबीती को कह सुनाया साथ ही अज्ञात बाइक सवारो के खि

त्योहारों के दौरान उपद्रव करने वाले खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई - सीओ बड़ागांव

मिर्ज़ामुराद। थाने परिसर मे में आगामी त्योहार दुर्गापूजा दशहरा रामलीला को लेकर गुरुवार की शाम क्षेत्राधिकारी बड़ागांव व थाना प्रभारी राजीव सिंह की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक संपंन्न हुई । बैठक मे आगामी त्योहार को शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील किया गया। क्षेत्राधिकारी बड़ागांव ने कहा त्योहार के दौरान माहौल बिगाडने वालो को बख्शा नहीं जायेगा आयोजको को इस बात का ध्यान रखना होगा जिलाप्रशासन भी इसपर नजर बनाये हुए है। सभी आयोजको को दस वालंटियर की नियुक्ति कर निगरानी रखने का आदेश दिया सभी का नाम, मोबाइल नंबर फोटो सहित थाने मे देने को कहा। रामलीला व प्रतिमा जिस जगह स्थापित हो पंडालों मे पानी व बालू रखने का निर्देश दिया । साथ मे कहा कि पंडाल व स्टेज के पीछे पर्याप्त रोशनी होना अनिवार्य होगा। तय रुट अनुसार ही प्रतिमाओं का विसर्जन होगा, विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का हंगामा ना होने पाए, डीजे मानक के अनुसार ही बजाए, फुहड गाने बजने पर आयोजको पर कार्वाई होगी। त्योहार के आरम्भ से लेकर समापन तक किसी भी प्रकार से अगर कोई त्योहार में खलल उ

इंटर कॉलेज के पास छींटाकशी कर रहे दो युवक गिरफ्तार

मिर्जामुराद । क्षेत्र के स्थित एक इंटर कॉलेज के पास से गुरुवार की दोपहर दो मनचलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी मिर्जामुराद राजीव सिंह ने बताया कि जनपद मिर्ज़ापुर के कछवा बाजार निवासी अजय मौर्य व प्रकाश कुमार राय क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के पास खड़े होकर आने-जाने वाली युवतियों और महिलाओं पर छींटाकशी कर परेशान कर रहे थे। कि पुलिस मौके पर पहुंच उक्त दोनों मनचलों को पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।  सार्वजनिक जगह पर दोनों युवकों का सरेराह दुस्साहस और पुलिस की कार्रवाई मिर्ज़ामुराद क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े 4 घायल–

मिर्जामुराद । क्षेत्र के बादीपुर गांव में रविवार की रात मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष से सुरेंद्र कुमार, देव कुमार, ह्रदय व अंशु 4 लोग घायल हो गए। भुक्तभोगी मिर्जामुराद थाने पहुंच क्षेत्र के भिखारीपुर गांव निवासी विकास, संतु व अशोक समेत छः लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया।

जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट मे के• आईं• टी• ने मारी बाजी, तीन गोल्ड 5 सिल्वर मेडल जीते : दैनिक दर्पण (Sport special )

मिर्ज़ामुराद। स्थानीय क्षेत्र के काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के छात्रों का प्रतिभा डॉक्टर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में कायम रहा।, डॉक्टर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन प्रयागराज में स्थित यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 14-15 सितंबर को किया गया था, जिसमें काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी की टीम ने तीन गोल्ड मेडल और 5 सिल्वर मेडल के साथ ओवरऑल चैंपियन बना। वॉलीबॉल,कबड्डी, एथलेटिक गर्ल्स फोर हंड्रेड मीटर्स मे गोल्ड मेडल प्राप्त किया, वही वालीबॉल गर्ल्स, फुटबॉल बॉयज, खो-खो बॉयज, कबड्डी गर्ल्स, सहित अन्य खेलों में कुल 5 सिल्वर मेडल प्राप्त किया। स्पोर्ट ऑफिसर अजय विक्रम सिंह के द्वारा खेल में प्रतिभागी सभी का सम्मान किया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी अजय विक्रम सिंह की तरफ से की गई ।

काशी की धरती पर क्रांतिकारी पत्रकारों का हुआ आगाज : आदर्श पत्रकार संघ

बढ़ता कारवा आदर्श पत्रकार संघ का... सच्ची कर्म की पूजा सभी जगह होती है... देश में अनेकानेक संगठन संचालित हो रहे हैं पत्रकारों के हित के लिए कहीं न कहीं सरकार भी बयानबाजी करती नजर आती है लेकिन जमीनी स्तर पर ना ही कोई संगठन ना ही कोई सरकार सचेत नजर आ रही है दिन प्रतिदिन पत्रकारों की हालात और दशा और खराब होती जा रही है वर्तमान के दिनों में यदि बात करें तो आज सब lसे बेहाल पत्रकार नजर आता है चाहे उसकी परिवार की सुरक्षा की बात आए चाहे उसके हित की बात हो चाहे उसकी भत्ते की बात है कोई भी उसके साथ खड़ा नजर नहीं आता है लेकिन समाज पत्रकार को आज भी सर्वत्र पूछता है, खोजता है और उम्मीद लगाए बैठा है होने वाला सवेरा उगने वाला सूरज कलम की स्याही से कुरेदकर पन्नों पर बिखेरा जाता है !जबकि सरकार और जिम्मेदार हुक्मरानों ने पत्रकार को अपने जेब का बटुआ घर का पहरेदार बना दिया है !सच्चाई लिखने वाले पत्रकारों का आज सिर्फ मात्र शोषण और दोहन हो रहा है उनके खिलाफ रची रचीई साजिश के द्वारा षड्यंत्र का शिकार बनाया जा रहा है ! क्रांतिकारी पत्रकारों ने अपने क

Followers