Skip to main content

Posts

Showing posts from June 19, 2022

कृषि विज्ञान केंद्र, व एपीडा के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 मिर्जामुराद । क्षेत्र के कल्लीपुर स्थित केवीके पर मंगलवार के दिन कृषि विज्ञान केंद्र, वाराणसी एवं एपीडा के संयुक्त तत्वावधान में “खाद प्रसंस्करण, वर्मी कम्पोस्ट एवं नैनों यूरिया” विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री किसान चंद्रशेखर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक कृषि- महेंद्र कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर ए.के. सिंह -उप निदेशक कृषि एवं ज़िला कृषि अधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए केंद्र द्वारा खेती किसानी में किए जाने वाले प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं परीक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए किसानो को केंद्र से जुड़ने का आह्वान किया। संयुक्त निदेशक कृषि डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह ने योग दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए वृक्षरोपण करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने केंद्र को इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु शुभकामना दिया। अध्यक्षयी संबोधन करते हु

कछवा रोड चौकी इंचार्ज नहीं मानते मुख्यमंत्री का आदेश

 मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के कछवा रोड चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के ब्रिज के नीचे रोड पर तमाम ठेले वाले, फल,जूस, व कई गाड़ियों पर सोडा पानी की दुकान को लगा कर अतिक्रमण जैसी हालात उत्पन्न कर दिया गया है। राहगीरों को आने-जाने में परेशानी उत्पन्न हो रही है।साथ ही ब्रिज के नीचे वाहन पार्किंग भी की जा रही है पुलिस सब कुछ देखते हुए भी आंख बंद करे हुए है कुछ सप्ताह पूर्व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध मे सख्त आदेश दिए थे। जिसकी धज्जिया कछवा रोड चौकी द्वारा उड़ाई जा रही है। ~ब्यूरो वाराणसी  

योग-प्राचीनकाल से भारतीय आध्यात्मिक संचेतना का केन्द्र रहा हैं-नील रतन पटेल ( विधायक) ' दैनिक दर्पण: वाराणसी '

मिर्ज़ामुराद (दैनिक दर्पण -वाराणसी) : मंगल वार की सुबह सेवापुरी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मिर्जामुराद गौर के स्व. वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय के प्रांगण में भाजपा के राजातालाब मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा योग दिवस मनाया गया।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेवापुरी विधानसभा के विधायक श्रीमान नीलरतन सिंह पटेल जी व बतौर विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्रीमान सुरेश सिंह जी, कार्यक्रम के योग गुरु द्वय पूर्व प्रधानाचार्य किसान इण्टर कालेज श्रीमान सुरेश सिंह गौतम जी व जिला कार्यसमिति सदस्य व भाजपा नेता उपेन्द्र प्रताप सिंह जी एवं आर एस एस के जिला व्यवस्था प्रमुख श्रीमान मुकेश गुप्ता जी द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया, इस दौरान योग कार्यक्रम में पूर्व जिला महामंत्री श्रीमान प्रेम नारायण पटेल जी, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बिंद जी, , मण्डल महामंत्री सत्येन्द्र सिंह नाग‌उर्मी जी, मण्डल उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह जी, शिवधनी पटेल जी, मण्डल कोषाध्यक्ष भानू प्रताप बिंद जी,मण्डल मंत्री शतीश विश्वकर्मा जी, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष विशाल वेनवंशी जी, भाजयुमो मण्डल मह

गौ आश्रय स्थल का उप जिलाधिकारी राजातालाब ने निरीक्षण के बाद किया गौ पूजन

चर्चा का विषय सेवापुरी,ठटरा। अस्थाई गौ आश्रय स्थल ग्राम ठटरा(जिला वाराणसी) का निरीक्षण किया गया जहां कुल 70 पशु गौ वंश मिले, वहां के भूषा घर में लगभग 46 कुंतल भूषा एवम अबतक कुल 59 कुंतल भूषा दान में पाया गया, उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अभिलेखों की जांच की गई,साफ सफाई की व्यवस्था भी वहां अच्छी दिखी,वही गांव के प्रधान सुनील बिंद,पशु चिकित्सा अधिकारी सेवापुरी,वेटनरी फार्मासिस्ट संतोष सिंह,ग्राम सचिव विनय सिंह व अन्य अधिकारी लोगो मौजूद रहे  गौ पूजन व वृक्षारोपण भी किया गया। ~ब्यूरो वाराणसी आस पास की खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े नीचे दिए हुए follow बटन को दबाएं दैनिक दर्पण 

Followers