मिर्जामुराद । क्षेत्र के कल्लीपुर स्थित केवीके पर मंगलवार के दिन कृषि विज्ञान केंद्र, वाराणसी एवं एपीडा के संयुक्त तत्वावधान में “खाद प्रसंस्करण, वर्मी कम्पोस्ट एवं नैनों यूरिया” विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री किसान चंद्रशेखर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक कृषि- महेंद्र कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर ए.के. सिंह -उप निदेशक कृषि एवं ज़िला कृषि अधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए केंद्र द्वारा खेती किसानी में किए जाने वाले प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं परीक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए किसानो को केंद्र से जुड़ने का आह्वान किया। संयुक्त निदेशक कृषि डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह ने योग दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए वृक्षरोपण करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने केंद्र को इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु शुभकामना दिया। अध्यक्षयी संबोधन करत...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,