Skip to main content

Posts

Showing posts from December 26, 2021

नव वर्ष के आरंभ पर श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप सभी पर,नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना, दिल में यादों के चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का… बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाये रखना। नव वर्ष की शुभ कामनाएं. Happy New Year 2022     गणेश जी को ध्यान कर नव वर्ष की शुरुआत करे                                     🙏 ~अरविंद उपाध्याय

सिंघम की तर्ज पे मिर्जामुराद पुलिस कर रही कार्य

  बीते कुछ दिनों से मिर्जामुराद थाना अपराधियों पर नकेल कसे है।   मिर्जामुराद थाना प्रभारी एस बी सिंह इन दिनों प्रशासनिक कार्यवाही उच्चतम स्तर पर कर रहे है।   मिर्जामुराद थाना अंतर्गत कछवांरोड चौकी के प्रभारी उमेश चंद्र विश्वकर्मा इन दिनों अपराधियों की नाक में दम कर रखे हैं, कुछ दिनों से क्षेत्र के अपराधियों में सन्नाटा छाया हुआ है। 2 करोड़ 19 लाख की सरकारी जमीन के मुआवजे का गमन करने वाली महिला मुखा देवी को भेजा जेल, मुखा देवी पत्नी स्वर्गीय कोले यादव व बेटे - कमलेश, बृजेश, राजेश,अखिलेश, दधीश्वर यादव ने बिहणा गांव की बंजर जमीन लगभग 5 एकड़ को धोखे से अपने नाम करवा,सरकार की एनएचएआई परियोजना में सरकार से ही मुआवजा लेलिया,जिसके तहत चौकी प्रभारी कछवा रोड उमेश चंद्र विश्वकर्मा ने जेल भेज दिया।   एक लड़की के साथ हुए गलत कार्य में, संलिप्त दो युवकों शाहनवाज व आशुतोष को भी भेजा जेल पिछले कई दिनों से चौकी प्रभारी ने बड़ी ही सतर्कता से अपने कार्यों को संपन्न किया है जिससे की क्षेत्र के कई अपराधी दुबक के बैठ चुके है। भाजपा पद

सैकडो लोगो ने स्वास्थ्य शिविर में कराया जांच,वाराणसी

  कछवांरोड । पावर ग्रिड ठठरा की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,पावर ग्रिड कारपोरेशन ठठरा के द्वारा ग्राम सभा बिहणा में दिनांक 30 दिसंबर 2021 को समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक स्थान आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम बिहणा,वाराणसी पर आयोजित किया गया।काफी बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की स्वास्थ शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण किया गया स्वास्थ्य चेकअप कराने वाले लोगों को एक एक पैकेट बिस्किट एक एक पैकेट नमकीन पावर ग्रिड की तरफ से उपलब्ध कराया गया था। तीन सौ के आसपास लोगों ने स्वास्थ्य जांच करा और दवा लिया। जिसमें पावर ग्रिड कारपोरेशन के अधिकारी एसके राय जी,पावर ग्रिड के अन्य कर्मचारी और अधिकारी गण मौजूद रहे। पापुलर हॉस्पिटल, वाराणसी के अच्छे योग्य डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच लोगों का किया गया वही खबर लेने के लिए प्रखर पूर्वांचल अखबार के पत्रकार श्याम बहादुर दुबे जी, मेट्रो न्यूज़ के अरविंद उपाध्याय जी, यूथ मीडिया के निलेश त्रिपाठी जी, आज अखबार के आनंद त्रिपाठी जी,समाचार यूपी 24 के संदीप दुबे जी, भारतीय पत्रकार संघ के नरेंद्र त्रिप

गैस सिलेंडर फटने से मनीष बिंद की हालत गंभीर

कछवांरोड , मिर्जामुराद थाना अंतर्गत ग्राम ठटरा में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा,सिलेंडर में रिसाव होने से या आग लगने से हुआ धमाका,आस पड़ोस के लोगो ने बताया कि मनीष सायद कुछ बनाने का प्रयास कर रहा होगा जिससे किसी कारण वस यह बड़ा हादसा हुआ।मनीष  बिंद ( उम्र लगभग 29 वर्ष)पुत्र सुक्खू बिंद की हालत गंभीर बताई जा रही है। मनीष की पत्नी अपने मायके गई हुई है और मनीष की हालत कुछ बताने लायक नहीं है की यह हादसा कैसे हुआ,मनीष का घर सिलेंडर धमाके की वजह से पूरी तरह टूट चुका है।  पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्याम बहादुर दूबे जी ने बताया कि  मनीष कुमार अपने कमरे में गैस जला रहा था कुछ भोजन पकाने के लिए और गैस में रिसाव होने के कारण आग लग गई जिससे गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण मनीष कुमार बुरी तरह घायल हो गया और जल गया वही गैस के ब्लास्टिंग की वजह से मनीष के कमरे का छत और  दीवार सब टूट गए छत नीचे गिर पड़ा आगे एक कमरे के आगे रखे हुए टीनसेट भी ध्वस्त हो गया अगल बगल के कमरे का भी दीवार हिल गया जोरदार आवाज सुनकर ( धमाकेदार आवाज सुनकर) आसपास के लोग दौ

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विवेक सिंह तोमर ने जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने का किया आग्रह

संडीला विधानसभा 161, हरदोई की सदर बाजार में डॉ विवेक सिंह तोमर अपने सैकड़ों साथियों के साथ 28 दिसंबर को जीआईसी मैदान हरदोई में होने वाली भारत के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की जन विश्वास रैली के लिए लोगों को आमंत्रित करते दिखे डॉ विवेक सिंह तोमर और उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं से भी अपील की,   अधिक से अधिक संख्या में  लोग पहुंचे (आकाश सिंह/हर्ष वर्धन सिंह) राजनेतिज्ञो की माने तो जन विश्वास यात्रा ही भाजपा की लोकप्रियता का पैमाना तय करेगी। डॉ विवेक सिंह तोमर ने रैली आमंत्रण के साथ साथ मोदी सरकार और योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी व आगामी चुनाव को आगाह किया व अपने क्षेत्र की आगामी चुनाव की रणनीति साझा की व डॉक्टर विवेक सिंह तोमर को सम्मानित जनता का अपार स्नेह भी प्राप्त है । पत्रकार अरविंद उपाध्याय

पावर ग्रिड ठठरा की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

पावर ग्रिड ठठरा की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है दिनांक 30 दिसंबर 2021 को पावर ग्रिड कारपोरेशन ठठरा के द्वारा ग्राम सभा बिहणा में दिनांक 30 दिसंबर 2021 को समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक स्थान आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम बिहणा,वाराणसी पर आयोजित किया गया है  । क्षेत्रवासियों से अपील है की वे स्वास्थ शिविर में उपस्थित होकर अपना निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा ले उपलब्ध योजना का लाभ ले,  सूचना पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की तरफ से है।  आयोजक पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार का उद्यम , ( संयोजक पॉपुलर हॉस्पिटल, वाराणसी ) ।

पीएम मोदी के संसदीय में भी नही सुधर रहा यूनियन बैंक,कछवां रोड(ध्वस्त बैंकिंग सर्विस)

बदतमीजी की हदें पार कर दि कछवांरोड,चित्रसेनपुर, ठटरा(वाराणसी) यूनियन बैंक शाखा के कर्मचारी लोग,अच्छी नहीं है ATM और बैंकिंग सर्विस, आरबीआई का लगता है कोई कमांड नहीं यूनियन बैंक पर,बैंक के बिचारे ग्राहकों का कहना है कि जब भी हम लोग बैंक जाते हैं 3:00 बजे ही बैंक बंद कर दिया जाता है। बैंक धारकों से गेट पर खड़े हो 3:00 बजे के बाद टैक्स वसूली चालू होती है,अंदर किसी को नहीं लिया जाता है लेन-देन में यूनियन बैंक कर्मचारी बेहद लापरवाही करते हैं खाता खोलते समय आधार कार्ड लिंक नहीं कर रहे हैं,लिंक करने के लिए पैसा की मांग कर रहे हैं जिनसे ग्राहक बहुत परेशान हो रहा है,अधिकतर बैंक की प्रिंटिंग मशीन भी खराब ही रहती हैं या यह प्रिंट नही करते यह तो बैंक कर्मचारी जाने,बिचारा लाचार ग्राहक समय निकाल कर बैंक जाए तो बैंक वाले चक्कर कटवा डाले और सीधे मुंह बात तक नहीं करते यूनियन बैंक के कर्मचारी। उसी में कुछ दलाल घुसपेठ बना चुके है।कर्मचारी बाबू,कैशियर बाबू,मैनेजर सारे लोग,बैंक ग्राहकों को परेशान करने में लगे रहते हैं कोई किसी से बात नहीं करता ग्राहक बिचारा चिल्लाते चिल्लाते परेशान

Followers