Skip to main content

Posts

Showing posts from December 12, 2021

साध्वी ऋतम्भरा लखनऊ में सुनायेंगी श्रीराम की शौर्यगाथा,डा. नीरज बोरा ने भूमि पूजन कर, लहराई धर्म ध्वजा

सात दिवसीय रामकथा का आयोजन 25 से कथा स्थल पर डा. नीरज बोरा ने किया भूमि पूजन, लहराई धर्म ध्वजा                                             14 दिसम्बर 2021 लखनऊ । श्रीराम मन्दिर आन्दोलन में अहम भूमिका निभाने वालीं सुविख्यात सन्त पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा    इस  माह के अन्त में लखनऊ रहेंगी। सीतापुर रोड के सेवा अस्पताल परिसर स्थित रेवथी रिसार्ट के लाॅन में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा में वे यहां श्रद्धालुओं को कथा रसामृत पान करायेंगी। मंगलवार को मुख्य यजमान डा. नीरज बोरा ने कथा स्थल पर भूमि पूजन व धर्म ध्वजा की स्थापना के उपरान्त यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय लोक शिक्षा परिषद के एकल अभियान के तत्त्वावधान में आयोजित श्रीराम कथा आगामी 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 2 बजे तक होगी । उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को हल्दी अक्षत के साथ आमंत्रण देने का अभियान आज से आरम्भ किया जा रहा है। भूमि पूजन व कथा की तैयारी को लेकर हुए बैठक में एकल अभियान के प्रमुख कार्यकर्त्ताओं के साथ नगर की गणमान्य विभूतियां उपस

क्षेत्र लोकप्रिय विधायक नीरज बोरा ने अपने हाथो बांटा राशन,

निरीक्षण कर भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने खुद बांटा ‘दोगुना मुफ्त राशन’ लखनऊ, 12 दिसंबर। लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक डा. नीरज बोरा ने निःशुल्क डबल राशन वितरण योजना को विधानसभा के सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए विधानसभा में राशन वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हनुमंत पुरम फैजुल्लागंज द्वितीय और त्रिवेणी नगर में राशन वितरण केंद्रों का जायजा लिया। वहीं उन्होंने कोरोना के कहर से बचने के लिए लोगों से मास्क लगाने की अपील भी की। राशन वितरण की जमीनी हकीकत परखने के लिए भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा रविवार को राशन दुकानों (उचित दर विक्रेता) पर पहुंचे। वितरित किये जाने वाले राशन की गुणवत्ता जांची एवं कई कार्डधारकों को स्वयं राशन बांटा।      इस दौरान डा. बोरा ने मौजूद कार्डधारकों से पूछा कि राशन मिलने में कोई दिक्कत तो नहीं हो रही। साथ ही यह भी जानकारी ली कि राशन में कोई कटौती तो नहीं की जा रही है। डा. बोरा ने लाभार्थियों से इस योजना के विषय में बातचीत की।       विधायक डा. नीरज बोरा ने बताया कि इस योजना के प्रति जनता

Followers