Skip to main content

Posts

Showing posts from August 14, 2022

ग्रामीण क्षेत्रो में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

मिर्ज़ामुराद। शुक्रवार को कछवारोड ठटरा पूरे चित्रसेनपुर बिहड़ा समेत आसपास के गांवों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया मां शारदा मंदिर , बाबा भूतनाथ क्लब ,मां शक्ति क्लब, फ्रेंड्स क्लब, समेत हर जगह भगवान का जन्मोत्सव लोगों ने धूमधाम से मनाया व राधेकृष्ण प्रेम और कृष्ण सुदामा मित्रता इत्यादि झांकी प्रदर्शित कर प्रसाद वितरण किया गया

कजली महोत्सव में असवारी गाँव की महिलाओं ने बाजी मारी, आदर्श ग्राम नागेपुर में कजली महोत्सव का हुआ आयोजन :: Special Report -- Dainik Darpan (Varanasi)

 मिर्जामुराद : लोक समिति, आशा ट्रस्ट व रेड क्लिफ लैब्स के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में शनिवार को महिला कजली महोत्सव का आयोजन किया गया। महिला कजली महोत्सव में असवारी गाँव की महिलाओं ने प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर भीखमपुर और तीसरे स्थान पर देउरा गाँव की महिलाएं रही। कार्यक्रम में कुल 33 गाँवों की महिलाओं ने भारी संख्या में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कजली महोत्सव में महिलाओं ने पारम्परिक गीतों के साथ-साथ देशभक्ति ,मनरेगा ,शिक्षा, महिला हिंसा, मौजूदा समय में महिलाओं की स्थिति, भ्रष्टाचार जैसे सामयिक मुद्दों पर गीतों के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद की।  मुख्य अतिथि में आये रोहनियाँ विधायक सुनील सिंह पटेल, आराजी लाइन ब्लाकप्रमुख नगीना पटेल और सामाजिक कार्यकर्ता तनुजा मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को क्रमशः शील्ड, कंडाल, जग, बाल्टी तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाली अन्य टीमों को थाली के रूप में सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर व रेडक्लिफ लैब के सी एस आर मैनेजर चन्दन मिश्र,दीप प्रज्वलन करके किया। इस

नशे में धुत पशु तस्करो ने डीसीऍम से तोड़ा घर व खम्बा : Speical Report -- Team Dainik Darpan (Varanasi )

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव में जन्माष्टमी की देर शाम उसी गांव का निवासी राजकुमार पुत्र जगन्टू बिंद व हड़िया निवासी उसका मित्र राज यादव पुत्र फूलचंद यादव नशे मे धुत हो डीसीएम ट्रक लेकर गांव में घुस आए और लापरवाही से गाड़ी इधर-उधर सकरे रास्ते पर दौड़ाने लगे। गाड़ी अनियंत्रित रूप से चालने से बिजली का खम्भा टूट गया व कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों वहाँ से भाग कर किसी प्रकार से अपनी जान को बचाया।  वहीं स्थानीय नागरिक रामनारायण बिंद द्वारा विरोध किए जाने पर दोनों ने हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। पूरे प्रकरण में तीन लोग रामनारायण बंद व रोहित व रामनारायण कि बेटी के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर राजकुमार व उसके दोस्त को पकड़ लिया। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर लिया। बताते चलें कि अगर ग्राम वासियों की मानी जाए तो राजकुमार एक पशु तस्कर है । जो आए दिन क्षेत्र के तमाम जगहों से मवेशियों को लादकर तस्करी का काम करता है। इसके साथ साथ पूर्व में उसका लंबा अपराधिक इ

स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों ने कराई मधुमेह की जांच, आदर्श ग्राम नागेपुर में मधुमेह जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन : दैनिक दर्पण (वाराणसी)

  मिर्जामुराद : स्थानीय क्षेत्र के आदर्श ग्राम नागेपुर में क्रिस्टा आई वी एफ, रेडक्लिफ लैब्स द्वारा आशा व लोक समिति के सहयोग से शनिवार को मधुमेह रोग से बचाव के लिये स्वास्थ शिविर मेला का आयोजन किया गया। गाँव के लोक समिति आश्रम में आयोजित शिविर में सैकड़ों लोगों ने मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच की। जिसमें कई लोग में मधुमेह के लक्षण पाए गए। इस दौरान डॉ जयप्रकाश पाल द्वारा सैकड़ों लोगों की सामान्य रोगों की स्वास्थ्य जाँच कर दवा वितरित किया गया इस मौके पर डॉ आशुतोष मिश्र ने कहा कि मधुमेह रोगी स्वस्थ रहने के लिए सबसे पहले खान-पान पर नियंत्रण करें। चावल, आलू और मीठे पदार्थ का सेवन न करें। लग्न में ज्यादातर मधुमेह के मरीज मीठी चीज का सेवन ज्यादा करा लगते हैंं। जिससे उनका डायबिटीज लेवल बढ़ जाता है। डॉ पल्लवी मिश्र ने कहा कि 40 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को नियमित अपने ब्लड शुगर की जांच कराते रहना चाहिए ।उन्होंने कहा कि लोगों को पता नहीं कि उन्हें ब्लड शुगर है जिससे वे न तो अपनी जीवनशैली में बदलाव कर पाते हैं और न ही परहेज। रेड क्लिफ लैब के सी एस आर मैनेजर चंदन मिश्रा ने कहा कि चीन के बा

ताजिया बवाल से सम्बंधित,3 लोग गिफ्तार

मिर्ज़ामुराद । क्षेत्र के करधना ग्राम में बीते 9 अगस्त को दो समुदायों में जमकर लाठी डंडे व पत्थरबाजी हुई थी। मामला ताजिया ले जाते वक्त पेड़ की डाल काटने को लेकर गरमाया था । मारपीट में एक परिवार के कई सदस्य घायल हो गए थे। प्रकरण में तहरीर के आधार पर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था, उसी प्रकरण में गुरुवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद राजीव कुमार सिंह के टीम ने मुखबिर की सूचना पर करधना चौराहे से अमीन अंसारी उर्फ मुन्ना निवासी करधना भटपुरवा, को गिरफ्तार कर लिया। वही अगले दिन शुक्रवार को पुलिस ने जंसा थाना क्षेत्र से अशफाक उर्फ़ पाखे व अमीन अब्दुला उर्फ़ निरहु को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विशाल सिंह, श्वेतान्शु सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। इसी मामले मे पहले करीमुद्दीन सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

हौंसला बुलंद बदमाशो ने छिना मजदूर का मोबाईल,बढ़ रहा अपराध

मिर्ज़ामुराद । स्थानीय क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी शंभू गौतम क्षेत्र के ही रखौना गांव से मजदूरी कर के गुरुवार की शाम साइकिल पर सवार हो नहर के रास्ते अपने घर को लौट रहा था। कि रास्ते मे नागेपुर स्थित ज्ञानपुर माइनर नहर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाश अचानक आए और झपट्टा मार कर मजदूर के जेब मे रखे हजारों के कीमत का एंड्रायड मोबाइल छीनकर तेज़ी से दूसरी दिशा की तरफ भाग गए। भुक्तभोगी मिर्जामुराद थाने पहुंच अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। बताते चलें कि तीन दिन के अंदर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा यह दूसरी छिनैती का वारदात है। बीते बुधवार की शाम को भी खजूरी(साधुकुटिया)में छात्रा का मोबाइल छीन ले भागे थे बदमाश, क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से क्षेत्रीय लोग काफी परेशान है। पुलिस के कार्यशैली पर तरह-तरह के प्रश्न चिन्ह उठाए जा रहे हैं।

बोधि समाज के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

मिर्जामुराद । बाजार में गुरुवार की देर शाम बोधि समाज के तत्वाधान में दर्जनों युवक एवम युवतियों ने राजस्थान के जलोर जिले के सराणा गाँव स्थित एक स्कूल के दलित छात्र की हत्या मामले में आरोपी शिक्षक को फाँसी की सजा देने की माँग के साथ कैंडिल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया। बता दे कि कुछ दिन पूर्व राजस्थान प्रदेश के जालोर जिले के सायला क्षेत्र के सुराणा गांव में एक निजी स्कूल की तीसरी कक्षा पढने वाले दलित बालक इंद्र मेघवाल के साथ हेड मास्टर छैलसिंह ने मारपीट की थी। जिससे कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि दलित छात्र की ओर से शिक्षक की मटकी से पानी पीने पर गुस्साए छैलसिंह ने उसकी की पिटाई की थी। स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद जालोर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। तबियत में सुधार नहीं होने पर उसे अहमदाबाद रैफर किया गया। संक्रमण फैलने से इंद्र मेघवाल बोल भी नहीं पा रहा था। इलाज के दौरान 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई। सायला पुलिस ने आरोपी शिक्षक छैलसिंह को गिरफ्तार कर लिया। कैंडल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन करने वालो में श्री प्रकाश उर्फ शिवम बोध दम्भदित, कीर्ति

केवाईसी करने के नाम पर हजारों की ठगी, ग्रामीणों क्षेत्र में कम है जागरूकता

  मिर्जामुराद । क्षेत्र के बेनीपुर ग्राम निवासी चंद्रशेखर के खाते से जालसाज ने लगभग 17 हजार रुपए उड़ा लिए। जानकारी अनुसार फिनो पेमेंट बैंक से कार्यरत चंद्रशेखर को गुरुवार की सुबह 11:00 बजे के लगभग एक अनजान नंबर से फोन आया और फिनो बैंक का केवाईसी करने की बात कह कर रजिस्ट्रेशन नंबर व ओटीपी मांगा गया,उसकी बात पर विश्वास करके चंद्रशेखर ने रजिस्ट्रेशन नंबर व ओटीपी दोनों दे दिया। सारे विवरण मिलते ही अज्ञात जालसाज ने उसके खाते से 17675 रूपए निकाल लिए। उक्त घटना की सूचना गुरुवार को भुक्तभोगी ने थाने पहुंच कर दिया।

श्री संतोष कुमार तिवारी ने प्राप्त किया पुलिस पदक

मिर्ज़ामुराद। विशिष्ट सेवाओं व सराहनीय कार्यों के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर अराजपत्रित अधिकारियों /कर्मचारियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक व पुलिस पदक प्रदान किया गया जिसमे से एक हैं, वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छतेरी मानापुर के संतोष कुमार तिवारी उप निरीक्षक कौशांबी से पुलिस पदक प्राप्त किया। 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर उनको पदक प्राप्त हुआ। संतोष कुमार तिवारी जी का अपने विभाग में अच्छे कार्यों व सराहनीय कार्यों से खुश होकर विभाग के उच्चाधिकारियों ने पुलिस पदक के लिए नाम अग्रेषित( प्रस्तुत) किया था । जिसके फलस्वरूप उन्हेे शासन द्वारा पुलिस पदक संतोष कुमार तिवारी जी को प्राप्त हुआ व दिया गया। संतोष कुमार तिवारी पुत्र स्व० जय प्रकाश तिवारी जी के ग्राम वासियों में व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी इनको सन 2017 पूर्व में भी एक पदक प्राप्त है, प्रखर पूर्वांचल के पत्रकार श्याम बहादुर दुबे व अरविंद उपाध्याय,ऋषि शुक्ला व दीपक गुप्ता,विनोद गुप्ता, अश्वनी, विपिन चौबे, पवन चौबे, क्षेत्र के काफी पत्रकार व

गाजर घास जागरुकता सप्ताह का आयोजन

 मिर्ज़ामुराद।क्षेत्र के कल्लीपुर ग्राम स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, कल्लीपुर, वाराणसी के द्वारा भारत की आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत 16 अगस्त से 22 अगस्त 2022 को गाजर घास जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत केंद्र पर गाजर घास उन्मूलन तथा साथ ही साथ स्वछता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र पर जहाँ कही भी गाजर घास दिखायी दें उसको तुरंत उखाड़ कर हटा दें। गाजर घास या 'चटक चांदनी' एक घास है जो बड़े आक्रामक तरीके से फैलती है। यह एकवर्षीय शाकीय पौधा है जो हर तरह के वातावरण में तेजी से उगकर फसलों के साथ-साथ मनुष्य और पशुओं के लिए भी गंभीर समस्या बन जाता है। इस विनाशकारी खरपतवार को समय रहते नियंत्रण में किया जाना चाहिए। गाजर घास का उपयोग अनेक प्रकार के कीटनाशक, जीवाणुनाशक और खरपतवार नाशक दवाइयों के र्निमाण में किया सकता है। इसकी लुग्दी से विभिन्न प्रकार के कागज तैयार किये जा सकते हैं। बायोगैस उत्पादन में भी इसको गोबर के साथ म

हौसला बुलंद बदमाशों ने छीना छात्रा का मोबाइल,नहीं मिला डायल 112,नहीं उठा थाने का सरकारी नम्बर

 थाना क्षेत्र में लगातार हो रही छीनैती, पुलिस सुस्त   मिर्जामुराद। क्षेत्र के साधु कुटिया स्थित टाटा शोरूम के निकट बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने छात्रा का मोबाइल छीन ले भागे। जानकारी के अनुसार बिहार के पटना शहर निवासनी अंजली कुमारी काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मे पॉलिटेक्निक की छात्रा है। छात्रा अपने मित्रो के साथ बुधवार की शाम हाईवे के सर्विस लेन पर से मार्केट से साधु कुटिया स्थित अपने रूम पर जाने के लिए लौट रही थी कि बाइक पर सवार दो हौसला बुलंद अज्ञात बदमाश छात्रा के हाथ से उसका हजारों के कीमत का एंड्राइड मोबाइल छीन कर राजातालाब की तरफ भाग निकले, छात्रा व उसके मित्र कुछ करते तब तक हौसला बुलंद बदमाश आंखों से ओझल हो गए।  छात्रा के मित्र ने डायल 112 व थाने के सरकारी नंबर पर घटना की सूचना देने हेतु फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ।

Followers