मिर्जामुराद : लोक समिति, आशा ट्रस्ट व रेड क्लिफ लैब्स के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में शनिवार को महिला कजली महोत्सव का आयोजन किया गया। महिला कजली महोत्सव में असवारी गाँव की महिलाओं ने प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर भीखमपुर और तीसरे स्थान पर देउरा गाँव की महिलाएं रही। कार्यक्रम में कुल 33 गाँवों की महिलाओं ने भारी संख्या में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कजली महोत्सव में महिलाओं ने पारम्परिक गीतों के साथ-साथ देशभक्ति ,मनरेगा ,शिक्षा, महिला हिंसा, मौजूदा समय में महिलाओं की स्थिति, भ्रष्टाचार जैसे सामयिक मुद्दों पर गीतों के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद की। मुख्य अतिथि में आये रोहनियाँ विधायक सुनील सिंह पटेल, आराजी लाइन ब्लाकप्रमुख नगीना पटेल और सामाजिक कार्यकर्ता तनुजा मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को क्रमशः शील्ड, कंडाल, जग, बाल्टी तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाली अन्य टीमों को थाली के रूप में सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर व रेडक्लिफ लैब के सी एस आर मैनेजर चन्दन मिश्र,दीप प्रज्वलन करके...