प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास चली गोलियां अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला। पुलिस की गाड़ियों पर अंधाधुंध फायरिंग,हमले में अतीक और अशरफ की मौत। मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या।जब हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। सूत्रों की माने तो मौके पर जय श्रीराम के नारे सुने गए।पुलिस मामले की जांच में जुटी। सूचना है की प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला हुआ,पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी।तभी तीन-चार हमलावर(अरुण मौर्य, सनी ,लवलेश तिवारी )ने चलाई गोली अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग चालू करदी।पुलिस ने हमलावरों को पकड़ लिया। इस पूरे हमले को मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया दोनों आरोपियों पर जब फायरिंग हुई,मीडिया के कैमरे में रिकॉर्ड हुआ मामला, बताते चले कि गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद व शूटर गुलाम का एनकाउंटर कर दिया था।एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम की तलाश में थी।एनकाउंटर य...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,