Skip to main content

Posts

Showing posts from January 23, 2022

दुकानदारी के चक्कर में,सिर फटा

कछवारोड़,मिर्जामुराद। कछवा रोड चौकी,अंतर्गत लड्डू गोपाल ढाबा व पड़ोसी दुकानदार के बीच ग्राहक व ग्राहकों की गाड़ी नेशनल हाईवे पे खड़ी करने को लेकर बात बात में विवाद हो गया। ढाबे मालिक के अनुसार राजाराम मोदनवाल प्रायः अपने ग्राहक के वाहन को जबरदस्ती ढाबे के सामने खड़ा करवा दे जिससे ढाबा बहुत प्रभावित होता है और काफी नुकसान होता ढाबे पर कार्यरत मुन्ना केसरी पुत्र स्वर्गीय शंकर लाल निवासी आनंदपुरी कॉलोनी,थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज ( इलाहाबाद) बृहस्पतिवार  कि शाम लगभग 8:00 बजे ढाबे के सामने खड़े वाहन  को आगे बढ़ाने के लिए बोल रहा था तभी पड़ोसी दुकानदार राजाराम मोदनवाल व रामसिंह कर्मचारी से झगड़ने लगे झगड़ते झगड़ते कर्मचारी को डंडे से मार के सिर फोड़ लहूलुहान कर दिया। जिसमे प्रशासनिक कार्यवाही में राजाराम मोदनवाल व अन्य के खिलाफ दंडात्मक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।

उचक्के ने उड़ाया दुल्हन के पीछे से लाखों

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र हरहुआ स्थित गोकुल लान से सबकी आँखों के सामने से उच्चके ने स्टेज से उड़ाया दुल्हन का हैंड बैग। 23 जनवरी को संपूर्णानंद उपाध्याय निवासी शिवपुर की पुत्री प्रियांशी की शादी थी। स्टेज पर परिवार के लोगों के साथ फोटोशूट का कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान उचक्कागिरी की घटना घटित हुई।चोरी हुए बैग में 7.50 लाख के करीब नगद व 7 लाख का गहना था।वही के कुछ लोगों का कहना था कि पूर्व में भी इस लान से लगभग 37 लाख की चोरी हो चुकी है। चोरी के समय का सीसीटीवी फुटेज भी गायब है।क्या यह लॉन वालो की मिलीभगत? परिवार वालो ने इस मामले में लान संचालक व मैनेजर के खिलाफ थाने में दी तहरीर।

Followers