*सनसनी खबर* कछवारोड। मिर्जामुराद थाना अंतर्गत छतेरी माना पुर ग्राम सभा के जनता इंटर कॉलेज के ठीक सामने दारू की ठीका के सामने कछवाँरोड कपसेठी मार्ग पर पहलवान बीर के पास अर्जुन बिंद पुत्र नरेश बिंद ग्राम ठठरा को बेहोशी हालत में पाया गया दारू के ठेके से लौट रहे ग्राम सभा ठठरा के ही एक व्यक्ति ने अर्जुन को देखा कि पानी में गिरा पड़ा हुआ है उसकी गाड़ी भी पानी में गिरी पड़ी थी जिसको देख उस व्यक्ति ने अर्जुन बिंदु को तत्काल पानी से बाहर निकाला और देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है उसको कुछ लोगों के सहयोग से घर लेकर आया घरवालों ने तत्काल अर्जुन बिंद को लेकर छतेरी बाजार एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं अर्जुन का हालत अभी बिगड़ा हुआ है वही ग्रामसभा ठठरा के लोगों का कहना हैं कि चार-पांच दिन पहले उसके चचेरे भाई को भी उसी जगह के पास में अचेत अवस्था में पाया गया था रात्रि लगभग 11:00 बजे के आसपास वही आज अर्जुन बिंदु को भी समय लगभग 3:30 बजे दिन पाया गया उसी तरह हालत में और उसी तरह अचेत अवस्था में वही ग्रामीणों का कहना है कि यह क्या हो रहा है यह किसी तरह की साजिश है या क्या है...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,