Skip to main content

Posts

Showing posts from August 21, 2022

पुलिस ने किया दोस सिद्ध हत्यारे वारंटी को गिरफ्तार

  मिर्जामुराद । स्थानीय पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी के निर्देशन मे वांछित अपराधियों व वारंटीयों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन मे हत्या जैसे अपराध में माननीय न्यायालय द्वारा दोषी सिद्ध अभियुक्त तारा यादव पुत्र मनीव यादव निवासी पसियाही थाना कछवा जनपद मिर्जापुर को शनिवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरिक्षक राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद, अतुल, मयंक समेत आदि लोग सामिल रहे।  निलेश त्रिपाठी

मिर्जामुराद में मोबाइल आभूषण व नगदी समेत लाखों की चोरी

  मिर्ज़ामुराद । क्षेत्र के गौर ग्राम अंतर्गत एक घर मे घुस कर बीती रात अज्ञात चोरों ने नगदी समेत लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी।प्राप्त जानकारी के अनुसार गौर ग्राम निवासी राकेश मौर्या के घर मे बीती रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित राकेश के अनुसार उसके घर मे चोर लकड़ी की सीढ़ी के सहायता घुस कर 3 मोबाइल फोन,बक्सा,महिलाओं के सोने व चांदी से निर्मित आभूषण पायल, कड़ा,झुमका करधनी, बाहबंद आदि आभूषणों सहित नगदी 45000 रूपए को अपने साथ उड़ा ले गए। सुबह जब घर के लोग उठे तो चोरी की घटना को देखकर भौचक रह गए। चोरी हुए नगदी समेत सामानों की मौद्रिक कीमत लगभग ढाई लाख रुपए के करीब बताई गई। पीड़ित ने सुबह घटना के बाबत मिर्जामुराद थाने पहुंच लिखित तहरीर दिया। उधर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।  नीलेश त्रिपाठी

ताजिया बवाल से सम्बंधित एक और बावली गिफ्तार

  ताजिया बवाल मे अब तक कुल 20 लोग गिरफ्तार मिर्ज़ामुराद । स्थानीय क्षेत्र के करधना ग्राम में बीते 9 अगस्त को दो समुदायों में जमकर लाठी डंडे व पत्थरबाजी हुई थी। मामला ताजिया ले जाते वक्त पेड़ की डाल काटने को लेकर गरमाया था । मारपीट में एक परिवार के कई सदस्य घायल हो गए थे। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 147/148/ 149/ 323/ 504/ 506/452/ 336/153ए/ 153बी/ 307/ 395/ 427 भादवि0 व 7 सीएल एक्ट के तहत मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था, उसी प्रकरण में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद के टीम ने कंप्यूटर पुत्र मुस्ताक निवासी करधना भटपुरवा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद यादव प्रशिक्षु उपनिरिक्षक मयंक सिंह , सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। बताते चले कि इसी मामले मे पहले करीमुद्दीन सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  निलेश त्रिपाठी

खड़ी ट्रक में डीसीएम ने मारी टक्कर, चालक घायल

मिर्ज़ामुराद । क्षेत्र के रूपापुर ग्राम स्थित नेशनल हाईवे पर बीती रात खड़ी ट्रक में प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही डीसीएम ट्रक ने पीछे जोरदार टक्कर मार दीं। टक्कर मे डीसीएम ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे पर प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही डीसीएम ट्रक रूपापुर के निकट खड़ी एक ट्रक में पीछे से जा भिड़ी,जिसमें डीसीएम चालक अंकित कुमार निवासी देवपुरी जनपद रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को एंबुलेंस की सहायता से ट्रामा सेंटर भेजा। वही डीसीऍम ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले थाने पर खड़ी करा दिया।  नीलेश त्रिपाठी

मवेसी बचाने मे पलटी ऑटो , चार घायल

मिर्जामुराद । क्षेत्र के मिर्जामुराद बाजार स्थित हाईवे फ्लाईओवर के नीचे सड़क किनारे खूंटे से बंधे मवेशी को बचाने मे ऑटो ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क पर ही जा पलटी। जानकारी के अनुसार ऑटो रिक्शा सवारी लेकर राजातालाब से मिर्जामुराद की तरफ आ रहा था कि मिर्ज़ामुराद फ्लाईओवर के नीचे सड़क किनारे खूंटे से बंधी एक मवेशी सड़क पर आ गई  जिसको बचाने में ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया,ऑटो में सवार  प्राथमिक विद्यालय की  अध्यापिका प्रियंका और आशा व ऑटो चालक सहित एक बाइक सवार छोटे गुप्ता निवासी मिर्जामुराद घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। निलेश त्रिपाठी

जल शक्ति मंत्री ने आंगनवाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन, ग्रामीणो ने स्वास्थ्य सुविधाओं की माँग -- Team Dainik Darpan, Purwanchal

मिर्ज़ामुराद। स्थानीय क्षेत्र के प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में शुक्रवार की दोपहर उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री व वाराणसी मंडल के प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह, व मंत्री संजीव गौड़ का आगमन हुआ इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रत देव सिंह पटेल द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र नागेपुर का उद्घाटन किया गया, आंगनवाड़ी के उद्घाटन के बाद कुछ ही दूरी पर स्थित डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर जी के मूर्ति पर मंत्री जी ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।  जल शक्ति मंत्री ने वहां पर उपस्थित गांव की महिलाओं से संवाद कर उनका कुशल क्षेम पूछा, संवाद के दौरान मंत्री जी के सामने ग्रामीणो की तरफ से स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधाओं का मांग रखी गई,उस पर मंत्री जी ने गांव के लोगों को आश्वासन देते हुए इस दिशा में काम करवाने की बात कही। मंत्री जी ने लोगों से स्वास्थ्य को लेकर कहा कि सभी लोग सुबह योगा जरूर करें । योग से शरीर चुस्त-दुरुस्त एवं फुर्तीला रहता है ।  योग करने से बीमारियां भी कोसों दूर रहती है। संवाद के बाद दोनों मंत्री गण अपने अगले पड़ाव के लिए निकल पड़े। नागेपुर में कार

पारिवारिक कलह में विवाहिता ने साड़ी के फंदे से झूल दे दी अपनी जान

मिर्जामुराद । क्षेत्र के करधना गांव में बुधवार की शाम को पारिवारिक कलह में एक विवाहिता साड़ी के फंदे से झूल अपनी जान दे दी सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना गांव निवासी श्रीदेवी उर्फ निशा उम्र 24 वर्ष पत्नी भागवत प्रसाद बुधवार की शाम पारिवारिक कलह को लेकर पंखे के सहारे साड़ी से झूल अपनी जान दे दी पति भागवत प्रसाद दमन मे रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है अभी 2 दिन पूर्व घर आया है

हौसला बुलंद बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर छीना बाइक,मोबाइल व कैश

मिर्ज़ामुराद । क्षेत्र के बहेड़वा रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक पुलिया पर बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने असलहा दिखाकर बाइक से जा रहे व्यक्ति से उसका पल्सर बाइक ,मोबाइल, व पैसे को छीन लिया। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना सर्वप्रथम नजदीकी पुलिस चौकी जमुआ थाना कछवा बाजार को दीं। लेकिन वहाँ पुलिस द्वारा घटना मिर्जामुराद थाना अंतर्गत का बताया गया। तब भुक्तभोगी ने सूचना मिर्जामुराद मिर्जामुराद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस हरकत में आकर घटना की गहन जांच करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई । राजातालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत महगांव निवासी सीसीटीवी मैकेनिक सौरभ कुमार चतुर्वेदी भदोही जिले के औराई में सीसी कैमरा लगाने के बाद साधु कुटिया- जमुआ मार्ग से अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में रोड पर स्थित एक पुलिया के समीप अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने असलहा से आतंकित कर मैकेनिक की काले रंग की पल्सर बाइक,मोबाइल व हजारों रुपए लूटकर मिर्जापुर की तरफ तेजी से भाग निकले। भुक्तभोगी द्वारा सूचना मिलते ही मिर्ज़ामुराद पुलिस मामले की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई।मामले

हीमोग्लोबिन के जाँच हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

मिर्जामुराद, वाराणसी :  कल्लीपुर स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, में बुधवार को कल्लीपुर गांव में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य से संबंधित मूलत: एनीमिया के बारे में जागरूकता कार्यक्रम के तहत हीमोग्लोबिन की जांच करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे लगभग 35 महिला एवं युवतियाँ ने भाग लिया।  केंद्र द्वारा बाह्य प्रशिक्षण के अंतर्गत आज केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघुबंशी के दिशा निर्देशन में गृह वैज्ञानिक डॉ. प्रतिक्षा सिंह ने 30 किशोरियों एवं महिलाओं के खून का नमूना एकत्र करवाया एवं जाँच के लिए सूर्यांश हॉस्पिटल, कल्लीपुर को दिया गया। यह कार्यक्रम कल्लीपुर गांव के प्राथमिक पाठशाला में पाठशाला की किशोरियों और गांव की कुछ महिलाओं (14 से 35 वर्ष) के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों व महिलाओं में हो रही खून की कमी से होने वाली बीमारियों के बचाव करना है । सूर्यांश हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया की जांच का परिणाम 2 दिनों में बता दिया जाये

अज्ञात विक्षिप्त व घायल युवक की मौत

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के गौर ग्राम स्थित राष्ट्रीय राज्य मार्ग फ्लाईओवर के नीचे पिलर नंबर नौ के मध्य बने डिवाइडर पर बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। मौके पर पहुंच पुलिस ने आसपास के बाजार वासियों तथा आने जाने वाले राहगीरों से पहचान कराने का काफी प्रयास किया किंतु पहचान नहीं हो सकी। तब शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भिजवा दिया। स्थानीय लोगो ने बताया कि उक्त व्यक्ति कई दिनों से फ्लाईओवर पिलर नंबर 9 के डिवाइडर के नीचे बीमारी/घायल हालत में पड़ा था और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं था। कुछ दिनों से वह एकदम चल फिर नहीं पा रहा था संभवतः उसके पैर या कमर में दिक्कत रही होगी। स्थानीय लोगों द्वारा उसको खाने पीने का सामान वही डिवाइडर पर ही उपलब्ध करा दिया जाता था। मृतक के शरीर पर नीले व सफेद रंग की धारीदार टी शर्ट व हल्के पीले रंग का पैंट रहा।

कार के चपेट में आने से बाइक पर सवार 3 लोग घायल

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के भीखीपुर स्थित काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के निकट मंगलवार की दोपहर हाईवे पर बोलोरो कार की चपेट में आने से बाइक सवार पति पत्नी व पुत्री तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कछवारोड निवासी पारिख विश्वकर्मा अपनी पत्नी व बच्ची के साथ वाराणसी दवा लेने हेतु गए थे। वापस आते समय केआईंटी के निकट अज्ञात बोलेरो कार के टक्कर से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार तीनो लोग बुरी तरह घायल हो गए। वही मौके से बोलोरो कार भागने में सफल रही। ग्रामीणों की मदद से घायलों को पास के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया लेकिन वहाँ से उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों पर यूपी पुलिस की कड़ी नजर के बावजूद भी राष्ट्र ध्वज का अपमान देखने को मिला

कछवां रोड,मिर्जामुराद । भारत में आजादी के 75वें वर्षगांठ,को अमृत महोत्सव जश्न के तौर पर मनाया गया। इसके लिए हर घर तिरंगा फहराने का अभियान चला,अभियान में जुड़कर देश के लोगों ने अपने घरों और दुकानों में झंडा लगाया। साथ ही फ्लैग कोड ऑफ इंडिया कानून के तहत ध्वज का सम्मान व अपमान की बाते भी बताई गई की झंडे की किस अवस्था में सम्मान है और किस अवस्था में अपमान है और अपमान पर सख्त कार्यवाही का भी शासनादेश रहा,लोग इससे भली भांति परिचित हो चुके थे। लेकिन इस बावजूद कहीं न कही राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ करने वाले भी दिखे।  अब सवाल यह है क्या इस पर भी वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत कछवारोड़ चौकी पुलिस की नजर नहीं गई,बताते चले की कपसेठी राज्य मार्ग पर कछवारोड़ पुलिस बूथ से महज 150 मीटर की दूरी पर एक मकान के छत पर राष्ट्र ध्वज झुका हुआ बुरी तरह से जर्जर स्थिति में रोशनी लेडीज ब्यूटी पार्लर,के छत पर,कपसेठी राज्यमार्ग, पर दिख रहा है उस रास्ते पर से आने जाने वाले के आंखो में हमारे राष्ट्रध्वज की ये स्तिथि लोगो के दिलों को और राष्ट्र के सम्मान के प्रति इस कृत्य के आहत कर र

गाजर घास जागरुकता सप्ताह का आयोजन सम्पन्न

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के कल्लीपुर गांव आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, द्वारा “ गाजर घास जागरूकता सप्ताह” के अन्तर्गत गाजर घास उन्मूलन तथा साथ ही साथ स्वछता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि किसान भाईयों जहाँ कही भी गाजर घास दिखायी दें उसको तुरंत उखाड़ कर हटा दें। गाजर घास या 'चटक चांदनी' एक घास है जो बड़े आक्रामक तरीके से फैलती है। यह एकवर्षीय शाकीय पौधा है जो हर तरह के वातावरण में तेजी से उगकर फसलों के साथ-साथ मनुष्य और पशुओं के लिए भी गंभीर समस्या बन जाता है।  इस विनाशकारी खरपतवार को समय रहते नियंत्रण में किया जाना चाहिए। उन्होंने में बताया कि हालाँकि गाजर घास का उपयोग अनेक प्रकार के कीटनाशक, जीवाणुनाशक और खरपतवार नाशक दवाइयों के र्निमाण में किया सकता है। इसकी लुग्दी से विभिन्न प्रकार के कागज तैयार किये जा सकते हैं। बायोगैस उत्पादन में भी इसको गोबर के साथ मिलाकर खाद बनाया जा सकता है। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञान

श्रीमद् भागवत कथा का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन

रोहनिया- औढ़े स्थित रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह के आवास पर विद्वान ब्राह्मण कथावाचक प• रामनयन पांडेय महाराज के द्वारा एक सप्ताह से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के समापन के दौरान रविवार को पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा परिवार के सभी सदस्यों के साथ हवन पूजन कर श्रीमदभागवत कथा की पूर्णाहुति के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारा तथा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगीना देवी माताजी, राघवेंद्र सिंह मोहन, देवेंद्र उर्फ गोपाल सिंह, दीपक सिंह,कल्लू सिंह ,बाबुल अतुल ,आदर्श ईत्यादि लोग शामिल रहे।

आर्थिक उन्नति व आत्मनिर्भर हेतु महिलाओं पुरुषों में बटा ठेला

रोहनिया-होप वेलफेयर ट्रस्ट की पहल पर ग्रामीण क्षेत्र के पुरुष और महिलाओं को आर्थिक उन्नति के लिए 50 ठेला प्रदान किया गया।ठेले के माध्यम से महिला और पुरुष अपने आर्थिक उन्नति के लिए कार्य कर सकेंगे। भीम चंडी के आर्यन एस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ठेला वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुंबई से पधारी समाज सेविका नीति गोयल ने कहा कि ग्रामीणों पुरुष और महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए मादक द्रव्य पदार्थों से दूर रहना होगा ताकि अनावश्यक रूप से उनके धन की बर्बादी रुक सके और उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। निदर्शना गोस्वामी ने संस्था के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि वह ग्रामीण महिला पुरुष के आर्थिक समृद्धि करण हेतु कार्य कर रही हैं ताकि लोग आत्मनिर्भर हो सके। इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग भदौरिया ने ठेला प्राप्त करने वाले लोगों को शुभकामनाएं भी दें।  अतिथियों को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर काशी सेवा शोध समिति के सचिव डॉ टी पी सिंह ने स्वागत किया।धन्यवाद ज्ञापन आनंद सिंह ने दिया। इस दौरान यहां पर होप वेलफेयर ट्रस्ट के रवि मिश्रा,दिव्यांशु उपाध्याय,संजय पाठक, दय

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी व डंडे, मुकदमा दर्ज

मिर्ज़ामुराद । क्षेत्र के कछवारोड चौराहे पर शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे मारपीट हो गई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।  जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार निवासी शिवशंकर व भानु सिंह, अन्य के साथ जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें शिवशंकर विश्वकर्मा गंभीर रूप से चोटिल हो गए। पीड़ित शिवशंकर ने रविवार को थाने पहुंच भानु सिंह, सभाजीत व जिलाजीत, के खिलाफ नामजद तहरीर दे सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया।

बकरियां चुराकर भाग निकले बोलेरो सवार – Dainik Darpan Report

मिर्जामुराद । स्थानीय क्षेत्र के रखौना गांव पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक मकान के अंदर खुटे से बधी लगभग दर्जनभर बकरियां शनिवार की रात अज्ञात बोलेरो सवारों ने चुरा कर भागने में सफल रहे।जानकारी अनुसार रामसजीवन, सुनील पटेल, संतोष पटेल, प्रकाश, पंचराम व रामबली का मकान रखौना स्थित नेशनल हाईवे के किनारे स्थित है ,बीती रात कुछ अज्ञात बोलेरो सवार आए और मकान के अंदर खुटे से बधी बकरियों को लादकर उठा ले गए। बकरी पालकों ने बताया कि सभी का दो दो बकरियां बोलेरो सवार चोर उठा ले गए हैं। बकरियां चोरी की सूचना बकरी पालकों ने रविवार की तड़के मालूम हुआ। चोरी हुई बकरियों की क़ीमत हज़ारों में बताई गयी ।बकरी पालक खजूरी चौकी पहुंच अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित तहरीर दिया।

चोरों ने एक घर पर साधा निशाना, तीन फोन चोरी

मिर्ज़ामुराद । क्षेत्र के तमाचाबाद गांव के एक घर मे घुस कर अज्ञात चोरों द्वारा तीन एंड्राइड मोबाइल चोरी कर लिया गया। जानकारी के अनुसार बीती रात तमाचाबाद ग्राम निवासी जावेद के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें हजारों के कीमत तीन एंड्राइड मोबाइल अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया। भुक्तभोगी सुबह उठा तो मोबाइल गायब देख आश्चर्यचकित रह गया। उसने चोरी की सूचना ऑनलाइन के माध्यम से दे रिपोर्ट पंजीकृत कराया। निलेश त्रिपाठी

कछवा रोड में लोगों ने लगाया बूस्टर डोज

 मिर्ज़ामुराद। कछवारोड बाजार स्थित जूनियर हाईस्कूल पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा कैंप लगाकर कोरोना का वैक्सीनेशन किया गया जिसमे सेकेंड डोज के साथ बुस्टर डोज भी लगाया गया जहां अनुसूचित जनजाति मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गौड़ युवा व्यापारी रामतीरथ मोदनवाल अर्चना विश्वकर्मा छोटू केशरी सीमा केशरी समेत दर्जनों लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

श्रीमद् भागवत कथा का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन

रोहनिया- औढ़े स्थित रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह के आवास पर विद्वान ब्राह्मण कथावाचक प• रामनयन पांडेय महाराज के द्वारा एक सप्ताह से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के समापन के दौरान रविवार को पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा परिवार के सभी सदस्यों के साथ हवन पूजन कर श्रीमदभागवत कथा की पूर्णाहुति के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारा तथा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगीना देवी माताजी, राघवेंद्र सिंह मोहन, देवेंद्र उर्फ गोपाल सिंह, दीपक सिंह,कल्लू सिंह ,बाबुल अतुल ,आदर्श ईत्यादि लोग शामिल रहे।

आर्थिक उन्नति व आत्मनिर्भर हेतु महिलाओं पुरुषों में बटा ठेला

रोहनिया-होप वेलफेयर ट्रस्ट की पहल पर ग्रामीण क्षेत्र के पुरुष और महिलाओं को आर्थिक उन्नति के लिए 50 ठेला प्रदान किया गया।ठेले के माध्यम से महिला और पुरुष अपने आर्थिक उन्नति के लिए कार्य कर सकेंगे। भीम चंडी के आर्यन एस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ठेला वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुंबई से पधारी समाज सेविका नीति गोयल ने कहा कि ग्रामीणों पुरुष और महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए मादक द्रव्य पदार्थों से दूर रहना होगा ताकि अनावश्यक रूप से उनके धन की बर्बादी रुक सके और उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। निदर्शना गोस्वामी ने संस्था के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि वह ग्रामीण महिला पुरुष के आर्थिक समृद्धि करण हेतु कार्य कर रही हैं ताकि लोग आत्मनिर्भर हो सके। इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग भदौरिया ने ठेला प्राप्त करने वाले लोगों को शुभकामनाएं भी दें।  अतिथियों को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर काशी सेवा शोध समिति के सचिव डॉ टी पी सिंह ने स्वागत किया।धन्यवाद ज्ञापन आनंद सिंह ने दिया। इस दौरान यहां पर होप वेलफेयर ट्रस्ट के रवि मिश्रा,दिव्यांशु उपाध्याय,संजय पाठक, दय

बकरियां चुराकर भाग निकले बोलेरो सवार – Dainik Darpan Report

मिर्जामुराद ।स्थानीय क्षेत्र के रखौना गांव पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक मकान के अंदर खुटे से बधी लगभग दर्जनभर बकरियां शनिवार की रात अज्ञात बोलेरो सवारों ने चुरा कर भागने में सफल रहे।जानकारी अनुसार रामसजीवन, सुनील पटेल, संतोष पटेल, प्रकाश, पंचराम व रामबली का मकान रखौना स्थित नेशनल हाईवे के किनारे स्थित है ,बीती रात कुछ अज्ञात बोलेरो सवार आए और मकान के अंदर खुटे से बधी बकरियों को लादकर उठा ले गए। बकरी पालकों ने बताया कि सभी का दो दो बकरियां बोलेरो सवार चोर उठा ले गए हैं। बकरियां चोरी की सूचना बकरी पालकों ने रविवार की तड़के मालूम हुआ। चोरी हुई बकरियों की क़ीमत हज़ारों में बताई गयी ।बकरी पालक खजूरी चौकी पहुंच अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित तहरीर दिया।

महिला ने पड़ोसी पर लगाया कुकर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के एक गांव निवासनी महिला के साथ बीते कुछ महीने पहले पड़ोस में रहने वाला मिठाई लाल ने सतीत्व हरण किया था पीड़ित महिला के अनुसार मामले की शुरुआत मुंबई से हुई जब उक्त महिला स्नान कर रही थी और आरोपी पुरुष ने उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल कर कुकर्म करने के लिए जोर जबस्ती करने लगा । इन सब से डरकर महिला वापस घर आ गई। इधर वह आरोपी पुरुष भी घर वापस आ गया। एक दिन मौका पाकर आरोपी पुरुष महिला के घर में जबरदस्ती घुस कर उक्त महिला के साथ कुकर्म किया। इस दौरान घर के बाहर बब्बन प्रजापति नामक व्यक्ति निगरानी करता रहा आरोपी मिठाई लाला जान से मारने की धमकी देकर निरंतर कई दिनों तक कुकर्म करता रहा। महिला का हौसला टूटने पर महिला ने अपने घरवालों को सारी घटना से अवगत करा दिया। मामले को तूल पकड़ता देख आरोपी पुरुष मुंबई भाग निकला। प्रकरण में शुक्रवार की देर रात मे महिला से प्राप्त तहरीर के आधार पर मिर्ज़ामुराद पुलिस ने मिठाई लाल प्रजापति व बब्बन प्रजापति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया।

Followers