Skip to main content

Posts

Showing posts from October 27, 2024

मुन्ना पटेल ने लगाए गंभीर आरोप, ग्राम कंठीपुर प्रधानपति उदयप्रधान, व चार अन्य पर लगे जालसाजी के आरोप

ग्राम मनियारीपुर के मुन्ना पटेल को जालसाजों ने झांसा दे कराई रजिस्ट्री पीड़ित मुन्ना पटेल का कहना है की मुझे गंगापुर रजिस्ट्री ऑफिस लेजाकर सट्टा इकरारनामा की जमीन बैनामा कराने ले गए और पहले से ही रचित साजिश के तहत पीड़ित की दूसरी ज़मीन(कीमत 50लाख लगभग) का कुटरचित दस्तावेज तैयार कर मुझे धोखे में रख, दूसरे को बेनाम करवा दिया। दोषियों के नाम - उदयप्रधान(कंठीरपुर), सुरेंद्र पटेल(सजोई), अरविन्द कुमार (मनियारीपुर), मीना देवी(बुढ़ापुर), उदय सिंह पटेल(बुढ़ापुर), केस नंबर- 0312/24 में दर्ज धारा 419,420,467,468,471,406 के आरोप लगे। दबंगों द्वारा फसल नुकसान की गई साथ ही पीड़ित व परिवार के सदस्यों को आए दिन धमकी दी जा रही है की मामले को रफा दफा करलो नही तो अंजाम बुरा होगा जमीन तो रहेगी लेकिन तुमलोग नहीं। तो वही पीड़ित के पुत्र शुभम पटेल ने बताया की आए दिन हमारे ऊपर दबाव आ रहें है। कभी हमारा बिजली का केबल अरविन्द पटेल द्वारा काट दिया जाता है, घर वालो को धमकी दी जाती है की घर से उठवा लेंगे, शुभम पटेल ने बताया की कभी मुझे (मोहनसराय,जंसा, अकेलवा,परमपुर) पुलिस चौकियों के न...

Followers