कछवांरोड। मिर्जामुराद थाना अंतर्गत कछवा रोड स्थित मंडी में गुरुवार,शाम 3:40 के आस पास, फल के व्यापारी राज कुमार सोनकर के आड़हत में लगी आग। जिसमें हजारों के कैरट जलकर राख हो गए और कोई बड़ी क्षति नहीं हुई,मौके पर पहुंचे सूचना पाकर चौकी इंचार्ज कछवा रोड, वर्तमान थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंच, तत्काल पानी का पाइप हाथों में ले आग पर पानी डालने लगे। जिससे आग बुझ पाए क्षेत्रवासियों व व्यापारियों ने संजीत बहादुर सिंह थाना प्रभारी मिर्जामुराद को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और चौकी प्रभारी उमेश चंद्र विश्वकर्मा कछवा रोड, सिपाही उमाशंकर व अन्य सिपाहियो ने मंडी के लोगो के साथ,आग लगने वाले स्थान से सटे पंजाबी सोनकर के दुकान का सारा सामान निकालना शुरू कर दिया, अगर तत्काल पंजाबी सोनकर के दुकान से कैरट व पुराने ट्रक के टायर न निकाले जाते तो शायद आग ने मंडी को अपनी चपेट में ले लिया होता। थाना प्रभारी एस. बी. सिंह के पहुंचने के बाद तब जाकर आग पर काबू पाया गया। वही व्यापारियों का कहना था कि लगभग कई हजार के कैरेट जलकर राख हो गए मंड...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,