Skip to main content

Posts

Showing posts from October 6, 2024

वाराणसी में गरबा नाइट की आड़ में ठगी कार्यक्रम कैंसिल होने के बाद भी पैसे नहीं हुए रिटर्न-

वाराणसी। नौरात्रि के मौके पर आयोजित होने वाली एक गरबा नाइट का आयोजन ठगी का नया जरिया बन गया। इस आयोजन के नाम पर लोगों को पास बेच भारी रकम वसूली गई, लेकिन कार्यक्रम कभी आयोजित नहीं हुआ। आयोजिका वर्तिका सिंह ने "नवमी गरबा नाइट" नाम से पास जारी कर 200 से 500 रुपये तक की राशि ली। कार्यक्रम 6 अक्टूबर को शाम 5 बजे लंका स्थित एक लान में होना था, लेकिन पुलिस से अनुमति न मिलने के कारण यह आयोजन रद्द हो गया। वाराणसी में "नवमी गरबा नाइट" के आयोजन के लिए धड़ल्ले से पास बेचे गए थे। आयोजकों ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों के जरिए प्रचार किया और कई लोगों को आकर्षित किया। पास की कीमत 200 रुपये से 500 रुपये तक रखी गई थी। लोगों ने इस आयोजन में भाग लेने के लिए उत्साहपूर्वक पास खरीदे, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि इसके पीछे ठगी का खेल चल रहा है।  आयोजन रद्द, पैसे लौटाने से इनकार-  6 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए जब लोग तैयार हो रहे थे, तब उन्हें जानकारी मिली कि पुलिस की अनुमति नहीं मिल पाने के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। जब लोगों ने अपने पैसे वापस लेने के लिए प

पुलिस बूथ में लगा ताला, ड्यूटी का निकाल रहे दिवाला

कछवां रोड । वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड पुलिस बूथ में नहीं दिखते पुलिस कर्मी,दिखता सिर्फ ताला है?तीन जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख व व्यस्ततम यातायात वाला चौराहा कछवां रोड पुलिस बूथ पर दिखा लटकता चमचमाता ताला? आए दिन लगे जमा व चौराहे के अतिक्रमण से आने जाने वाले राहगीरों(नौकरी पेशा, व्यापारी, छात्र, स्वास्थ्य विभाग व अन्य) को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां काफी संख्या में लोगो आते जाते रहते हैं इस मार्केट आवागमन व खरीदारी के लिए लोग दुरदराज से आते हैं। पुलिस बूथ होने के बाद भी पुलिस कर्मियों के गायब रहने के नाते लोगों में असुरक्षा की भावना रहती है। इस चौराहे से 200 मीटर निकट ही सब्जी मंडी है,दारू ठेका 500 मीटर पर ही है, कुछ दिन पहले यही बूथ सटे, बगल से ही बाइक चोरी हुई थी, व अक्सर शराबी नशे में लोगों से उलझ जाते हैं। आए दिन इस पुलिस चौकी के आसपास के गांव में चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही के नाते पुलिस के प्रति विश्वास बहाल नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की दुरुस्त ड्यूटी, नियमित करने की मांग कर है। एस डी एम व अन्य अध

Followers