लखनऊ । भाजपा की उत्तरी विधानसभा सीट की जैसे ही घोषणा हुई वैसे ही कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भाजपा ने डा. नीरज बोरा को उम्मीदवार चुना है उत्तर विधानसभा सीट के लिए । युवा नेता आकाश सिंह ने बताया कि डा. नीरज बोरा गुरुवार को दाखिल करेंगे नामांकन। लखनऊ उत्तर क्षेत्र के विधायक फिर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद क्षेत्र के युवा भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। विधायक के करीबियों ने बताया कि बीते बुधवार को सीतापुर रोड स्थित विधायक डा. नीरज बोरा के आवास पर ढोल नगाडे के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद बधाई दि तो वहीं रेवथी रिजार्ट में आत्म निर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली के प्रसारण को डा. बोरा के साथ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने देखा। इस अवसर पर भाजपा उत्तर विधानसभा के प्रभारी,मंडल पदाधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। युवा नेता आकाश सिंह ने बताया कि विधायक डा. नीरज बोरा गुरुवार को 11 बजे पार्टी प्रत्याशी के रुप में नामांकन करेंगे और बता...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,