विशालकाय प्राचीन बरगद के पेड़ के नीचे दबी स्विफ्ट कार, घंटों आवागमन ठप,कपसेठी मार्ग बाधित,बाल बाल बचे कार सवार
कछवांरोड,थाना मिर्ज़ामुराद क्षेत्र अंतर्गत रविवार शाम को छतेरी बाजार,कपसेठी मार्ग पर एक विशालकाय बरगद का पेड़ स्विफ्ट कार (एम.एच.पी.बी.8607) पर जा गिरा जिसमे विशाल सिंह अपनी पत्नी रूचि,बच्ची ख़ुशी व छोटे बच्चे को लेकर दवा के लिए जा रहे थे की एका एक बरगद का पेड़ संयोगवस उनकी गाड़ी के बोनट पर आ गिरा और विशालकाय पेड़ ने पूरा रोड छाप दिया ,छतेरी गांव व बाजार के लोगो ने हिम्मत दिखाते हुए दबी हुई स्विफ्ट कार में बैठे सभी को निकाला । पेड़ के नीचे एक बुलेरो (यूपी65बीसी5003),स्कार्पियो,इयोन कार व तिन बाईक भी पेड़ के नीचे आ गयी।जिसमे बाईक व गाड़ी वाले किसी तरह गाड़ी निकाल कर निकल लिए बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के दस मिनट बाद कछवां-कपसेठी मार्ग पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई जिसके बाद वहा के लोगो ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। जिसके बाद चौकी प्रभारी कछवांरोड उमेश विश्वकर्मा अपनी फोर्स के साथ पेड़ को रोड से हटवाने का इंतजाम किए और पेड़ के गिरने से विद्युत संचालित हाई वोल्टेज तार भी टूट कर गिर गया जिसे तत्काल ग्रामीण उपकेन्द्र पर सुचना देकर तार में प्रवाहित बिजली बन्द क...