Skip to main content

Posts

Showing posts from July 10, 2022

के वी के पर किसानों के सफलता का सजीव प्रसारण

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के कल्लीपुर ग्राम स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, में भारतीय क़ृषि अनुसंधान परिषद के 94 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 हजार किसानों की सफलता की कहानी का सजीव प्रसारण केन्द्र पर किया गया और पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण जिसका विषय "कटाई उपरांत फल व सब्जियों का प्रबंधन" संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न  गांव जैसे कि परमंदापुर, कल्लीपुर, इंदरपुरी आदि के लगभग 20 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया। कार्यक्रम में गृह वैज्ञानिक डॉ प्रतिक्षा सिंह के द्वारा विभिन्न जैम, स्क्वैश, अचार आदि बनवाया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघुवंशी ने की । उन्होंने फलों व सब्जियों की उपयोगिता बताया और कहा की कटाई उपरांत प्रबंधन से सब्जियों व सब्जियों को मौसम न होने पर भी उपलब्धता बनाई जा सकती है। मौसमी फल की पोष्टिकता को बिना मौसम के पाना भी आसान है अगर कटाई उपरांत प्रबंधन को अपनाया जाए। इसके लिए किसानों क

के.वी.के की प्रेरणा से किसान स्थापित कर रहे बकरी फार्म

 मिर्जामुराद । स्थानीय क्षेत्र के कल्लीपुर गाँव स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुबंशी के नेतृत्व में वैज्ञानिक दल ने अराजीलाइन विकासखंड के मेहंदीगंज विकासखंड का भ्रमण कर बकरी पालन इकाई का उद्घघाटन किया। केंद्र से प्राप्त प्रशिक्षण एवं प्रेरणा उपरांत मेहंदीगंज गाँव के किसान लालमन ने वैज्ञानिक बकरी की इकाई स्थापित की है। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी ने गाँव के किसानों को बकरी फार्म पर जानकारी देते हुए बताया कि आवास प्रबंधन, बकरी पालन व्यवसाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । क्योंकि बकरियों को रात में भी रहने, सुरक्षा के लिए अन्य घरेलू पशुओं की तरह घर की आवश्यकता होती है, जिससे उन्हें प्रतिकूल जलवायु, ठंड, धूप आदि से बचाया जा सके। कुछ लोग अपनी बकरियों को अन्य घरेलू पशुओं जैसे गाय, भेड़ आदि के साथ रखते थे। यहां तक कि कुछ क्षेत्रों में, लोग अपनी बकरियों को पेड़ों के नीचे रखते थे।लेकिन अगर आप एक लाभदायक वाणिज्यिक बकरी

गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर हजारो श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

मिर्जामुराद । क्षेत्र के श्यामा माता मंदिर पर बुधवार के दिन गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन दसको से होता चला आ रहा है। वैश्विक महामारी करोना के दृष्टिगत पिछले 2 साल के आयोजन को स्थगित कर दिया गया था । स्थिति सामान्य होने के साथ इस वर्ष पुनः कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर परम् श्रद्धेय स्वामी आत्मानन्द महाराज जी के दिव्य चरण में हजारों श्रद्धालु व शिष्य गण ने अपने शीश नवा आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात महामहोत्सव मे लगे भंडारे मे जा प्रसाद भी ग्रहण किया। पूरे आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। उत्तर प्रदेश के साथ साथ मध्य प्रदेश, बिहार,पश्चिम बंगाल आदि प्रांतों से श्रद्धालु आकर अपने गुरु जी के दिव्य दर्शन किए। इस मौके पर चंद्रशेखर बिंद, विनोद गुप्ता, अशोक मिश्रा, नीलेश त्रिपाठी,दीपक गुप्ता,कामेश,अश्वनी गुप्ता,तिलकधारी चौबे,अमित गुप्ता आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

प्रेमिका ने भरे पंचायत में प्रेमी का चप्पलों से की धुनाई-- दैनिक दर्पण, ( वाराणसी )

मिर्जामुराद । क्षेत्र के एक गाँव मे सोमवार को विवाहित दो बच्चों का बाप जो पद में जीजा लगता है। प्रेम परवान चढ़ा तो सम्पर्क में रहने वाली विवाहिता साली को एक पखवाड़े पहले भगा ले गया। इधर परेशान परिजनों ने दबाव बनाया तो दोनों प्रेमी, प्रेमिका वापस लौट आये। इसके मद्देनजर आयोजित पंचायत में प्रेमिका अपने प्रेमी जीजा के साथ रहने पर अड़ी रही। वही अपने दो बच्चों सहित मौजूद पत्नी के सामने ही प्रेमी अपने प्रेमिका साली व पंचो के बीच माफी मांगने लगा और कहने लगा मुझसे गलती हो गई। इस एकतरफा प्यार से झल्लाई प्रेमिका सबके सामने ही अपने प्रेमी जीजा का चप्पलों से जमकर धुनाई के साथ ही रोने चिल्लाने लगी और आरोप लगाई की मुझे बहला फुसलाकर तीन अदद रकम भी ऐठ लिया है। इस दरम्यान पंचायत में शादी शुदा होने के नाते प्रेमी को अपने पत्नी व बच्चों के साथ रहने तथा प्रेमिका से ऐंठे गए रकम व प्रेमिका के अन्यत्र होने वाले शादी का खर्च वहन करने के निर्यण पर घण्टो माथापच्ची चलता रहा। सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस ने बीच बचाव किया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एसपी ग्रामीण ने की अधिकारियों संघ बैठक : दैनिक दर्पण (वाराणसी)

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के थाने परिसर में सोमवार की शाम एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने आगामी सावन मास के सन्दर्भ मे एडिशनल एसपी ग्रामीण, एडीएम प्रशासन, एसडीएम राजातालाब, सीओ ट्रैफिक, सीओ बड़ागांव व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक के दौरान श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने हेतु जाने वाले कांवरियों के रुट(पथ)को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान एसपी ग्रामीण ने बताया कि कांवरियों को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार से यातायात अवरुद्ध ना हो,रूट डायवर्जन पर चर्चा करते हुए बताया कि ओवर ब्रिज अंडरपास पर ब्रैकेटिंग पॉइंट बनाया जाए ताकि काँवरिया लेन में कोई भी वाहन घुसने ना पाए। ताकि काँवरियों सहित किसी भी राहगीर को सावन में कोई दिक्कत न हो।  इसके अतिरिक्त कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, कूड़ा दान , पेयजल, सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल हेल्थ कैंप, आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। बताते चले सावन में प्रयागराज से काँवरिया लाखो की संख्या में जल लेकर श्री बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने आते है उस समय हाईवे का उत्तरी लेन

Followers