धर्म के साक्षात विग्रह हैं श्रीराम : साध्वी ऋतम्भरा लखनऊ (श्रीरामकथा का प्रथम दिवस) 25 दिसम्बर 2021 बारह सौ साल बाद पकड़ी ध्वजा को गिरने न देना : साध्वी ऋतम्भरा जय श्रीराम के उद्घोष पर तिलमिलाती हैं दानवी भावनाएं : साध्वी ऋतम्भरा रामायण यात्रा के साथ सात दिवसीय रामकथा का शुभारम्भ । 31 दिसम्बर तक चलेगी कथा लखनऊ । ‘’देश का नेतृत्व जब जयश्रीराम का उद्घोष करता है तो दानवी भावनाएं तिलमिला उठती हैं। प्रधानमंत्री गंगा में डुबकी लगाते हैं तो उनके पेट में दर्द होता है। जिनके ज्ञान चक्षु फूटे हैं उन्हें राम झूठे लगते हैं। वे राम का प्रमाण मांगते हैं, राम सेतु का प्रमाण मांगते हैं। श्रीराम अलौकिक युगनायक और धर्म के साक्षात विग्रह हैं। वे मानवता के उद्धारक, दानवता के संहारक, विश्व भर के सनातनियों की आस्था के केन्द्र और देश की अस्मिता हैं।’’ ये बातें साध्वी ऋतम्भरा ने सीतापुर रोड स्थित रेवथी लान में शनिवार...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,