Varanasi News: वरुणा नदी को अपने पुरातन स्वरूप में लौटाने के लिए कवायद शुरू, भदोही से खिड़किया घाट तक होगी डिसिल्टिंग
वाराणसी में गंगा की सहायक नदियों में से एक वरुणा के पुनरुद्धार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नदी में चैनलाइजेशन (पानी के प्रवाह को नियंत्रित करना)के साथ ही उसके स्वरूप को वापस लाया जाएगा। वरुणा के उद्गम स्थल से लेकर खिड़किया घाट तक वरुणा नदी को अपने पुरातन स्वरूप में लौटाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।
शासन की ओर से भूजल संरक्षण की योजना को धार देने में नदियों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखते हुए वरुणा नदी को पुनर्जीवित करने की तैयारियां चल रही हैं। इसके तहत वरुणा के उद्गम स्थल भदोही से गंगा-वरुणा संगम तक डिसिल्टिंग (सिल्ट हटाना )कराई जाएगी। इसके साथ ही वरुणा के तटवर्ती क्षेत्र में पौधरोपण करके हरित क्षेत्र भी विकसित होगा।
सुधरेगा भूजल का स्तर
वरुणा के किनारे जिले में आधा दर्जन से अधिक विकास खंड में कई जगहों पर वेटलैंड एरिया तैयार किया जाएगा। इससे भूजल का स्तर सुधरेगा और नदी का जलस्तर भी सामान्य हो जाएगा। जिले में आराजीलाइन, बड़ागांव, हरहुआ, काशी विद्यापीठ व सेवापुरी विकास खंड में वरुणा नदी के तट पर ग्राम पंचायतों में 100 मीटर पहले वेटलैंड एरिया विकसित किया जाएगा।
Source amar ujala
Comments
Post a Comment