Skip to main content

Posts

Showing posts from October 13, 2024

किसान इंटर कॉलेज के छात्रों का प्रदेशीय क्रिकेट टीम में चयन

मिर्जामुराद। स्थानीय क्षेत्र के किसान इंटरमीडिएट कॉलेज के तीन छात्रों ने क्रिकेट में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय क्रिकेट टीम में चयन किया है। छात्र गिरीश उपाध्याय, सुजीत कुमार और जिब्रान खान ने अपनी बेहतरीन खेल क्षमता के चलते इस उपलब्धि को हासिल किया। अब ये तीनों प्लेयर आगरा में आयोजित होने वाले प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे।  कॉलेज में सोमवार की सुबह कॉलेज प्रेयर असेंबली के दौरान अध्यापक सुरेंद्र तिवारी द्वारा तीनों खेल मेधावी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस चयन ने कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ा दी है। कॉलेज प्रशासन ने खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शिवराज मिश्र, सुरेंद्र तिवारी,जीतेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह गौतम, विद्या शंकर मिश्रा, सहित दर्जनों अध्यापकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं कि वे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर अपने कॉलेज का नाम रोशन करें।

मिर्जामुराद में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन, नम आंखों से दी विदाई

मिर्जामुराद। श्याम माता मंदिर स्थित ज्ञानपुर प्रखंड नहर में सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विराजमान दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया। लोगों ने नम आँखों से माता दुर्गा को विदाई दी और क्षेत्र के लोक कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा।  विसर्जन जुलूस के दौरान महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। डीजे की धुन पर सभी उत्सव में झूमते और थिरकते नजर आए। नहर के किनारे माता की प्रतिमा को विदा करते समय भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना की और माँ दुर्गा से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, और पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

प्राइवेट टीचर्स समिति की नई पहल, आकस्मिक मृत्यु पर मिलेगी मदद

वाराणसी। प्राइवेट टीचर्स सहायता समिति ट्रस्ट ने शिक्षकों की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने की पहल की है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बताया कि समिति से जुड़े सभी सदस्य मृतक शिक्षक के नामनी के खाते में 20-20 रुपये की मदद करेंगे। तिवारी ने कहा, "छोटी राशि होने के बावजूद यह मृतक परिवार के लिए सहारा होगी।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो सदस्य इस सहयोग में भाग नहीं लेंगे, उन्हें भविष्य में कोई लाभ नहीं मिलेगा। इस अभियान के तहत जीवा इंटरनेशनल स्कूल मिर्जामुराद के शिक्षकों ने सदस्यता ग्रहण की, जिनमें रामकुमार अवस्थी, प्रमोद विश्वकर्मा, गुरुप्रसाद, अनुराग, अनिल आदि शामिल रहे। ~टीम दैनिक दर्पण

एक झटके में ग्रामीणों की दशकों पुरानी परंपरा हुई खत्म

मिर्ज़ामुराद में दशकों पुरानी परंपरा टूटीं, पारंपरिक स्थान पर नहीं विराज सके श्रीराम, लखन, हनुमान  पुलिस के फैसले से ग्रामीणों में नाराजगी-  मिर्ज़ामुराद। इस वर्ष विजयदशमी और दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर मिर्ज़ामुराद के प्राचीन शिव मंदिर बंगलापर दशकों पुरानी परंपराओं पर अचानक विराम लग गया। राम, लक्ष्मण और हनुमान जी का पारंपरिक स्वरूप, जो हर वर्ष विजयदशमी के दिन बंगालचट्टी शिव मंदिर के नजदीक बने परम्परिक चबूतरे पर विराजमान होता था, इस बार अपने स्थान पर नहीं बैठाया जा सका। पुलिस के एक फैसले ने इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को रोक दिया, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।  दुर्गा पूजा पंडाल विवाद से शुरू हुआ मामला-  प्राचीन शिव मंदिर के पास हर वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन होता था, जिसे लेकर क्षेत्र के लोग उत्साहित रहते थे। इस बार पूजा पंडाल लगाने के लिए दो पक्षो ने पुलिस से अनुमति मांगी, और यहीं से विवाद की शुरुआत हुई। पुलिस को यह बात आपत्तिजनक लगी कि एक ही पूजा पंडाल के लिए दो लोगों ने अनुमति मांगी। बिना किसी ठोस समाधान या ठोस बातचीत के, पुलिस ने इस स्थान को विवादित घोषित कर दिय

Followers