Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Lucknow

वाराणसी : कतुआपुरा, विशेश्वरगंज क्षेत्र में खाद्य विभाग की छापेमारी, सरसों और रिफाइंड ऑयल के लिए गए छह नमूने

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर कतुआपुरा, विशेश्वरगंज व मच्छोदरी क्षेत्र में खाद्य पदार्थ रिफाइन्ड सोयाबीन आयल, सरसो का तेल व अन्य खाद्य तेलों में सम्भावित मिलावट होने के दृष्टिगत शनिवार को खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कई क्षेत्रों में छापे मारे व नमूने लिए हैं। अधिकारियों के दलों ने थोक विक्रेता व वितरक, भंडारणकर्ता से सम्बन्धित कुल 25 से अधिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इससे तेल का कारोबार करने वालों में खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान विशेश्वरगंज, कोयला बाजार, मच्छोदरी स्थित प्रतिष्ठानों से संदेह होने पर कुल 6 नमूनें (5 सरसो के तेल व 1 रिफाइन्ड सोयाबीन आयल) का नमूना गुणवत्ता जांच के लिए नियमानुसार संग्रहित किये गये।  छापामारी कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, अवनीश कुमार सिंह, मानवेन्द्र कुमार सिंह, सुरेन्द्र प्रताप नारायण सिंह, सत्यराम यादव, राजू पाल, गोबिन्द यादव, महातिम यादव, रीता, बेबी सोनम, शीत कुमार सिंह, सहायक आयुक्त(खाद्य)/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन संजय प्रताप सिंह के निर्देशन में मौजूद रहे।

लखनऊ,युवा भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

लखनऊ । भाजपा की उत्तरी विधानसभा सीट की जैसे ही घोषणा हुई वैसे ही कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भाजपा ने डा. नीरज बोरा को उम्मीदवार चुना है उत्तर विधानसभा सीट के लिए । युवा नेता आकाश सिंह ने बताया कि डा. नीरज बोरा  गुरुवार को दाखिल करेंगे नामांकन। लखनऊ उत्तर क्षेत्र के विधायक फिर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद क्षेत्र के युवा भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। विधायक के करीबियों ने बताया कि बीते बुधवार को सीतापुर रोड स्थित विधायक डा. नीरज बोरा के आवास पर ढोल नगाडे के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद बधाई दि तो वहीं रेवथी रिजार्ट में आत्म निर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली के प्रसारण को डा. बोरा के साथ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने देखा। इस अवसर पर भाजपा उत्तर विधानसभा के प्रभारी,मंडल पदाधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। युवा नेता  आकाश सिंह ने बताया कि विधायक डा. नीरज बोरा गुरुवार को 11 बजे पार्टी प्रत्याशी के रुप में नामांकन करेंगे और बता...

बीजेपी ने लखनऊ उत्तर विधान सभा में किया प्रबुद्ध वर्ग का आयोजन

लखनऊ, 18 सितम्बर।   भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को अलीगंज स्थित पंचायतीराज  निदेशालय सभागार में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।   कार्यक्रम की शुरुआत दीप  प्रज्ज्वलित कर की गई । इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा कि प्रबुद्ध समाज सम्पूर्ण समाज का नेतृत्व करता है। उसकी राय, उसके चिंतन एवं उसके द्वारा दिए जाने वाले विचारों को समाज का एक बड़ा तबका अनुशरण  करता है।  मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग समाज के हर एक तबके के बीच जा सकता है और देश के हित मे क्या सही है यह बताना होगा। उन्होनें  कहा कि पिछली सरकार में गुंडों और  माफियाओं का राज होता था। 2017 के बाद हमारी सरकार ने सुरक्षित माहौल दिया है। उन्होंने प्रबुद्ध वर्गों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि साढ़े चार साल दिए हैं अब शेष छह महीने हमें चाहिए। मुख्यमंत्री ने कोरोना काल मे सरकार द्वारा जनता के हित मे किए गए प्रयासों को भी बताया। इसक...

Followers