Skip to main content

Posts

Showing posts from August 7, 2022

आजादी का पर्व मनाएंगे हर दिल में तिरंगा फहराएंगे

     मिर्ज़ामुराद वाराणसी   :: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के थाना जंसा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा भतसार(लहिया) के ग्राम प्रधान संग ग्रामीणों के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई ।यात्रा को ग्राम प्रधान बृजेश कुमार पटेल (बबलू पटेल) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और आस पास के क्षेत्र में भी घुमाया गया। जिसमें ग्रामीणों और युवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया। लोगों के द्वारा वंदे मातरम और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ ही सफल यात्रा किया। और हाथों में तिरंगा लिए लोगों को जगाने का कार्य किया ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार कर सकें और हर घर-घर तिरंगा फहराने का आह्वान 13से15 अगस्त तक स्पेशल मोमेंट घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा का आयोजन किया जाय। आजादी के 75वी अमृत महोत्सव में हो रहे हैं इन सारे आयोजनों का सबसे बड़ा संदेश यही है कि हम सभी देशवासी अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करें तभी हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा कर पाएंगे और उनके

उप जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को किया रवाना

वाराणसी :: 13 Agust 2022             रोहनिया - आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के दौरान गोविंदपुर स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज पर प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह "गोपाल" की देखरेख में शनिवार को छात्रों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु निकाली गई तिरंगा यात्रा को मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह व रोहनिया थाना प्रभारी विमल किशोर मिश्र ने संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह रैली स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटर कॉलेज से शुरू होकर भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारा के साथ 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने हेतु जागरूक करते हुए गोविंदपुर हरिहरपुर से होते हुए रोहनिया बाजार भ्रमण करते हुए पुनः कालेज परिसर में आकर समाप्त हुआ।

कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 42 वां जन्मदिन

 वाराणसी          रोहनिया - कनेरी स्थित रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के अपना दल एस के जनसंपर्क कार्यालय पर शनिवार को रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, राष्ट्रीय सचिव मनीष सिंह,धीरेंद्र सिंह सोनू ने संयुक्त रूप से केक काटकर कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा व बाट माप विभाग उत्तर प्रदेश सरकार आशीष सिंह पटेल का 42 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की। जिसके दौरान रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने अपना दल एस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को केक तथा 42 किलो लड्डू वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से संजीव सिंह, आशीष सिंह, आनंद प्रकाश, अजीत पटेल, महेंद्र शर्मा, राजकुमार वर्मा, डॉ वीरेंद्र पटेल, अनीता पटेल, रीना पटेल ,डॉ सुनीता पटेल सहित अपना दल एस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

देशभक्ति का ऐसा जुनून कि विद्यालयों के बच्चों ने निकाला तिरंगा यात्रा

 मिर्जामुराद । स्थानीय क्षेत्र के तमाम विद्यालयों से आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकला गया। जिसमे कृषि विज्ञान केंद्र,कल्लीपुर व किसान इंटरमीडिएट कॉलेज सयुक्त रूप से तिरंगा रैली निकली गई।  वही एस एन एस स्कूल से भी तिरंगा यात्रा निकाला गया। कंपोजिट विद्यालय गौर के अध्यापको के नेतृत्व मे बच्चों ने भी तिरंगा यात्रा निकाल लोगों को देश प्रेम की भावना से आकर्षित किया। सभी विद्यालयों के तिरंगा यात्रा को मिर्ज़ामुराद बाजार मे घुमाया गया। पूरा कस्बा भारत माता की जय, वंदे मातरम, आदि देश भक्ति नारों के साथ गूजता रहा।  उधर कछवा रोड में भी कई विद्यालयों द्वारा तिरंगा यात्रा निकला। कमलोदय गर्ल्स इंटर कॉलेज,कछवा रोड के बालिकाओं द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। इन यात्राओ मे हजारों बच्चों ने भाग लिया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा

मिर्ज़ामुराद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को एसपी ग्रामीण के निर्देशन पर मिर्जामुराद थानाअध्यक्ष के नेतृत्व मे तिरंगा यात्रा निकला गया । जागरूकता यात्रा थाना मिर्ज़ामुराद से शुरू होकर मिर्ज़ामुराद बाजार होते हुए राने चट्टी तक निकली।इस दौरान ‘भारत माता की जय’के जयघोष से कस्बा गूंजता रहा। लोगों को राष्ट्र व तिरंगा प्रेम के प्रति जागरूक करते हुए हर घर तिरंगा लहराने का संदेश दिया गया। तिरंगा यात्रा में नवनियुक्त कोतवाल राजीव कुमार सिंह,एसआई राजेश मौर्या, अभिषेक राय, उमेशचंद्र विश्वकर्मा, जितेन्द्र यादव, अक्षय सिंह, विशाल सिंह, राजकुमार, प्रमोद यादव,सहित आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे ।

करधना ताजिया बवाल मे वांछित 16 व्यक्ति गिरफ्तार

  मिर्जामुराद । क्षेत्र के करधना बाजार में बीते मंगलवार के दिन ताजिया को ले जाते वक्त पेड़ के डाल काटने को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले थे। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सम्बंधित मुकदमे मे वंछित करीमुद्दीन, शहजाद, एजाज, ओसामा, सोमारु, आजाद, कलीम, इंतियाज,जावेद,इमरान, मोहम्मद हरसत, आजाद अली, शमीम अंसारी,मोमुमताज अली,इब्राहिम, अलाउद्दीन, को पुलिस ने मिर्जामुराद व जंसा थाना क्षेत्रों के अलग-अलग जगहों से दबिश देरकर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ईट पत्थर के साथ लाठी, डंडे बरामद किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ताजिया को ले जाते समय डाल काटने को लेकर विवाद हुआ था। उधर बवाल स्थल पर भारी पुलिस तैनात होने के कारण शांति स्थापित है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद राजीव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सिंधौरा, प्रभारी निरीक्षक कपसेठी, के साथ अन्य उपनिरीक्षक गण व कई कांस्टेबल शामिल रहे।  मोहर्रम बवाल मामले में पांच पुलिसकर्मी लाइनहाजिर :: :: --  एसपी (ग्रामीण) सूर्यकांत त्रिपाठी ने करधना

सड़क दुर्घटना में मासूम समेत,दो घायल

मिर्जामुराद। क्षेत्र के रखौना गांव स्थित नेशनल हाईवे पर गुरुवार की दोपहर ऑटो व बाइक में भिड़ंत हो गया। जिसमें एक 6 माह का मासूम बच्चा समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से महिला व उसके बच्चे को इलाज हेतू क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में में भर्ती कराया गया। मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना (भटपुरवा) गांव निवासी भोलाशंकर अपनी बाइक पर पत्नी राजकुमारी देवी (उम्र 38 वर्ष) व 6 माह का अंश नामक बेटे को लेकर राखी बधवाने के लिए अपने ससुराल बैरवन जा रहे थे। कि रखौना स्थित नेशनल हाईवे पर बाइक असंतुलित हो ऑटो में भीड़ गई। जिसमें पत्नी व मासूम बेटा दोनों घायल हो गए।

अमृत महोत्सव के तहत मनाए,तिरंगा को जनआंदोलन बनाने से ही भारत बनेगा विश्वगुरु:-केशव प्रसाद मौर्य

बच्चों से ग्रीन एनर्जी पर करो काम मिर्जामुराद :- सेवापुरी विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठठरा के प्रांगण में कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित झण्डा वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा कार्यस्थल पर सबसे पहले माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान सुनील कुमार बिंद ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सेवापुरी के विधायक निलरतन पटेल नीलू को मण्डल अध्यक्ष यतीश तिवारी ने बुके देकर सम्मानित किया।इस दौरान विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा की भाजपा सरकार में पीएम नरेंद मोदी व सीएम योगी जी के नेतृत्व में निरन्तर विकास की तरफ अग्रसर है हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है।वही उपमुख्यमंत्री ने सम्बोधन से पहले सभी कार्यर्ताओ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व मौजूद महिलाओ को रक्षा बन्धन की बधाई के बाद सम्बोधन में कहा की देश व प्रदेश में चल रही डबल इंजन की सरकार में विकास की धारा बह रही गरीबो के लिए कई कल्याणकारी योजनाये चल जा रहे प्रधानमन्त्री जी व मुख्यमंत्री न

बवाल के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल पसरा सियापा, करधना गांव छावनी में तब्दील : DNN Report

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के करधना गांव में बीते दिन दो समुदाय में जम कर लाठी डंडे चले। जिसमें कई लोग घायल हो गए । मामला ताजियों के ले जाते वक्त पेड़ के डाल काटने को लेकर गरमाया था। करधना बाजार स्थित खदेरू शाव के दुकान के सामने पेड़ के डाल काटनो को लेकर झड़प हुई जिसमे खदेरू सहित उनके परिवार वाले व अन्य लोग घायल हो गए थे। जानकारी अनुसार बवाल मे लाठी डंडे, ईट पत्थर,के साथ साथ शस्त्र प्रदर्शन व शस्त्र प्रहार भी एक विशेष समुदाय कि तरफ से हुआ। जिसके वजह से कई घायल हो गए। सूचना पर पहुचे अन्य पास के बस्ती के लोगो ने जब विरोध कर लालकरना आरम्भ किए तब ताजिया छोड़ लोग फरार हो गए। हालांकि एसपी ग्रामीण ने शस्त्र के उपयोग से इंकार कर दिए। आईजी के सतनारायण सहित एसपी ग्रामीण , एडिशनल एसपी, एसडीएम राजातालाब, सीओ बड़ागांव सहित अन्य अधिकारी भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सूझ बूझ के साथ मामले को शांत कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ग्रामीण ने प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद हरिनाथ भारती को हटाकर राजीव कुमार सिंह को प्रभारी निरिक्षक मिर्जामुराद के रूप में नियुक्त किया। अगले द

धार्मिक जुलूसो मे प्रतिबंंध के बाद भी हुआ शस्त्र प्रदर्शन : Team दैनिक दर्पण ( पूर्वांचल )

ताजिया जुलुस को लेकर दो समुदायो के बीच बवाल धार्मिक जुलूसो मे प्रतिबंंध के बाद भी हुआ शस्त्र प्रदर्शन मिर्जामुराद । क्षेत्र के करधना ग्राम में ताजिया ले जाते समय ताजियादरो ने खदेरू साव के दुकान के सामने स्थित जामुन का पेड़ के डाल को काटने लगने,मना करने पर ताजिया के साथ जुलूस में शामिल लोगों ने विवाद कर लिया और विवाद मारपीट में तब्दील हो गई और जमकर शस्त्र का प्रदर्शन करने के साथ साथ जमकर पत्थर बाजी हुई ।  सूचना पर पहुंचे गांव के अन्य वर्ग के लोग ताजिया जुलूस ले जाने वाले का प्रतिरोध विरोध किया जिसमें जमकर पत्थरबाजी हुई पत्थर बाजी व लाठी डण्डा के प्रहार से दर्जनों लोग घायल हो गए। यहां तक कि उग्र लोगो ने खदेरू साव के किराना दुकान भी क्षतिग्रस्त कर दिया ।पूरा गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष मे एक भी पक्ष ने बात नहीं माना,लगातार पथराव होता रहा इस मामले का आला अधिकारियों के संज्ञान में आते ही मिर्जामुराद,जंसा, कपसेठी व बड़ागांव आदि थानों की फोर्स के साथ एस पी ग्रामीण,एडिशनल एस

आदर्श ग्राम नागेपुर में विधायक ने किया आशा पुस्तकालय का उद्घाटन : दैनिक दर्पण, वाराणसी

   मिर्जामुराद : आशा ट्रस्ट व लोक समिति के सहयोग से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर के लोक समिति आश्रम में मंगलवार को आशा ज्ञान पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। पुस्तकालय का उद्घाटन सेवापुरी के विधायक नीलरतन पटेल 'नीलू' जी ने फीता काटकर किया गया। इस पुस्तकालय के माध्यम से क्षेत्र के मेधावी और जरूरत बच्चों को विशेष रुप से हाईस्कूल,इण्टर व कालेज स्तर की विभिन्न तरह की किताबों के माध्यम से उनके बौद्धिक ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास किया गया है। पुस्तक प्रेमी भी पुस्तकालय के पुस्तक से अपने ज्ञान को बढ़ाएंगे। जिसमें सभी विषय की पुस्तकें रहेंगी।  मुख्यअतिथि विधायक नीलू पटेल ने सामाजिक जीवन में इन पुस्तकालय का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में पुस्तक का महत्वपूर्ण योगदान होता है. पुस्तक हमे जीना और जीने का तरीका दोनों सिखाती है जो व्यक्ति पुस्तक को वक्त देता है तो पुस्तक उसे वो अमूल्य चीज देती है. जिसे ज्ञान कहते हैं. एक पुस्तक ही जिससे मिला ज्ञान कभी धोखा नहीं देता. इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर और नागेपुर ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने विधाय

Followers