Skip to main content

Posts

Showing posts from August 28, 2022

नौकरी दिलाने के नाम पर 32 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार : Crime Coverage, Dainik Darpan

  मिर्जामुराद। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्थानीय थाना के उप निरीक्षक अतुल कुमार त्रिपाठी, व हरकेश यादव के साथ एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को नौकरी दिलाने के नाम पर 32 लाख रूपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली में स्थित वाईडबलूसीए से गिरफ्तार कर लिया। धोखाधड़ी व अन्य मामलों के मुक़दमे मे वांछित राज कुमार सिंह उर्फ आर के सिंह पुत्र माता फेर सिंह निवासी ग्राम0 कनपुरियन का पुरवा थाना नसीराबाद पो0 बरखुरदारपुर जनपद रायबरेली उम्र करीब वर्ष 48 वर्ष व गौरव सेठी पुत्र स्व0 प्रेम प्रकाश सेठी निवासी F 89 राजौरी गार्डेन नई दिल्ली 110027 उम्र करीब 52 वर्ष दोनों नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का काम करते थे। दोनों को एसटीएफ की मदद से दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से 17 डेविड कार्ड, 6 मोबाइल, दो D.L, 19 चेकलीप, पांच आधार कार्ड, एक मेम्बर शिप कार्ड, एक रिवाल्वर मय लाइसेंस, एक पासपोर्ट, तीन अदद पैन कार्ड, 10 चेक बुक, एक पास बुक, एक आर्मी हास्पिटल कार्ड, एक आर्मी कैन्टीन कार्ड, 02 आर्मी पहचान पत्र

मिर्ज़ामुराद का सिपाही देता है फर्जी इनकाउंटर का धमकी-- Special Report S.B. Dubey ( Crime Journalist )

मिर्जामुराद । स्थानीय थाना के एक सिपाही द्वारा मानवता शर्मसार करते हुए एक युवक को मारने पीटने का मामला प्रकाश मे आया है। क्षेत्र के मिर्जामुराद बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर बैठे देवेंद्र मिश्रा को आशुतोष सिंह नाम के सिपाही ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर गाली गलौज दिया गया। और जबरजस्ती गाड़ी पर बैठा कर थाने लेकर चले गए । शिकायतकर्ता अधिवक्ता विष्णु प्रसाद मिश्र के अनुसार उसका भाई देवेंद्र मिश्रा एसबीआई के बाहर बैठा था, कि पुरानी रंजिश के चलते कथित पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी( सुमित) पुत्र पवन त्रिपाठी निवासी गौर, मिर्जामुराद ने अपने सिपाही मित्र आशुतोष सिंह को फोन करके मौके पर बुला लिया, और देवेंद्र मिश्र को सिपाही के द्वारा अभद्र पूर्ण व्यवहार किया और गाली गलौज दिया गया और गाड़ी पर बैठा कर मारते हुए थाने लाकर चारदीवारी के पीछे भी सिपाही आशुतोष सिंह व अलोक कुमार रैकवार व अन्य सिपाहियों द्वारा पुनः मारा पीटा गया । और धमकाया गया कि छेड़खानी व लूट पाट जैसे गंभीर मुकदमे में फंसाकर एनकाउंटर कर देंगे तुम्हरा। शिकायतकर्ता अधिवक्ता विष्णु प्रसाद मिश्र ने उक्त सारे प्रकरण को प्रभ

बस में ऑटो भिड़ा,चालक समेत एक परिवार के तीन सदस्य घायल

 मिर्जामुराद। क्षेत्र के भीखीपुर ग्राम स्थित काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निकट हाइवे पर खड़े बस में एक अनियंत्रित ऑटो जा भिड़ा , जिसमें एक परिवार के 3 लोग व चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मिर्जापुर के थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत घंटाघर निवासी बाबू(50)अपने पत्नी नसीबा(45)व पुत्र सोनू (12 )के साथ गुरुवार को ऑटो मे सवार हो मिर्जापुर से वाराणसी शादी के सिलसले में जा रहे थे कि भीखीपुर स्थित के.आईं.टी के निकट ऑटो अनियंत्रित हो हाइवे पर खड़ी बस के पीछले हिस्से मे जा टकराया , दुर्घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जिसमे ऑटो चालक मुन्ना लाल समेत तीनो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।  घटना की सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी खजुरी रविकांत चौहान ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।  वही यातायात में बाधा बन रहे क्षतिग्रस्त वाहन को हटवा कर सुचारुरूप से यातायात को पुनः चालू करवाया।

इरी-सार्क के वैज्ञानिको ने धान की नई और उन्नत प्रजातिओं का किया निरीक्षण :: Special Report -- Dainik Darpan

मिर्ज़ामुराद।अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय केंद्र, (इरी-सार्क) वाराणसी और कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी तथा एसएचडीए संस्था की टीम ने कृषि विज्ञान केंद्र, वाराणसी के ब्लॉक अराजीलाइन के गांव नागेपुर तथा कल्लीपुर में किसानों द्वारा परीक्षण के रूप में लगाए गए धान की नई और उन्नत किस्म की प्रजातिओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र रघुवंशी, डॉ. अमितेश सिंह, डॉ. राहुल सिंह तथा श्री राणा पियूष के अलावा इरी-सार्क के डॉ. सर्वेश शुक्ला, रबीन्द्र महाराणा एवं एसएचडीए संस्था के सदस्य अभय तिवारी तथा गौरव शर्मा  भी मौजूद  रहे।  कृषि वैज्ञानिको ने किसानो के खेत में लगी विभिन्न प्रजातिओं का निरीक्षण करते हुए वहाँ पर उपस्थित किसानों को धान की उन्नत प्रजातिओं की विशेषिताओं को बताने के साथ ही धान में लगने वाले प्रमुख रोग और कीट अदि से रोकथाम के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।  क्षेत्र  भ्रमण के दौरान इरी के सर्वेश शुक्ला ने कम, मध्यम एवं विलम्ब अवधि की नई उच्च पैदावार युक्त ब

सड़क दुर्घटना मे दो घायल : -- Team Dainik Darpan

मिर्जामुराद । स्थानीय क्षेत्र के लालपुर चट्टी के समीप नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर बुधवार की देर शाम को मिर्जामुराद से कछवारोड की तरफ जा रही ऑटो चालक के अचानक ब्रेक लेने से पीछे से आ रही बाइक सवार एक शिक्षक भिड़ गए। जिसमें मिर्जामुराद क्षेत्र के भोरकला गांव निवासिनी काजल मिश्रा (उम्र 19 वर्ष) नामक छात्रा ऑटो में सवार हो कोचिंग पढ़ अपने घर जा रही थी। कि छात्रा को उतारने के लिए ऑटो चालक अचानक ब्रेक ले लिया। ऑटो के पीछे आ रहे बाइक सवार क्षेत्र के डंगहरिया गांव निवासी शिक्षक शेखर पटेल (उम्र 40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज हेतु एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

संस्कार व संस्कृति को भूलने से हो रहा नैतिकता हरास - संत श्रीभूषण •••• वेदांत एवं राष्ट्रीयता पर प्रवचन का आयोजन सकुशल संपन्न -- दैनिक दर्पण, वाराणसी

मिर्ज़ामुराद। स्थानीय क्षेत्र के चित्रसेनपुर गाँव में विवेकानंद वैदिक सनातन शक्तिपीठ के तत्वाधान में चल रहे व्यवहारिक वेदांत एवं राष्ट्रीयता पर आधारित कार्यक्रम में उपस्थित सन्त श्री भूषण भाई ने कहा कि वर्तमान समय मे समाज के लोग अपने संस्कृति व संस्कार को भूलते जा रहे हैं जिससे नैतिकता का हरास हो रहा है इस स्थिति में संतो के द्वारा वैदिक कथा-पुराण के प्रवचनों से अनुग्रहित किया जाना अति आवश्यक है तभी जागृति पैदा होगी। चित्रसेनपुर में शक्तपीठ साधक परिवार के द्वारा 11 दिन से महंत श्री भूषण भाई जी ने शास्त्रों और पुराणों के द्वारा समाज को अपने प्रवचनों द्वारा संदेश दिया और साथ स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अनुसरण करने की आवश्यकता बताया। भारत वर्ष में अलग अलग स्थानों पर व्यवहारिक वेदांत एवं राष्ट्रीयता पर आधारित कार्यक्रम कर के महंत श्री भूषण भाई जी ने लोगो को जागरूक करते आ रहे है। 20 अगस्त शनिवार से यह कार्यक्रम प्रारंभ हो कर आज 31 अगस्त दिन बुधवार को समापन हुआ इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। सेवादल में हरिशंकर पटेल, लालजी (मुखिया), सोनू,शीतला रवि पांडेय , शिवांश राजक

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 3 युवक घायल

मिर्जामुराद। क्षेत्र के कछवा रोड चौकी अंतर्गत चित्रसेनपुर सब्जी मंडी के पास हाइवे ओवरब्रिज के पूर्वी छोर पर मंगलवार सुबह एक पिकअप गाड़ी रिवर्स हो रही थी कि प्रयागराज के तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन युवक उस पिकअप के चपेट मे आ घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद निवासी अंशु सिंह(22) अंकित सिंह (26) आयुष कुमार तिवारी (25) तीनो युवक रेलवे की परीक्षा देने वाराणसी जा रहे थे कि कछवा रोड मे दुर्घटना का शिकार हो घायल हो गए। घटना सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों घायलों को समीप के निजी हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया।दुर्घटना के बाद चालक मालवाहक पिकअप छोड़ भाग निकला।पुलिस ने पिकअप कब्जे में ले ली है।

पुलिस ने दो वारंटियो को धर दबोचा : Dainik Darpan Report

मिर्ज़ामुराद। स्थानीय क्षेत्र के करधना ग्राम में बीते 9 अगस्त को दो समुदायों में जमकर लाठी डंडे चले थे व पत्थरबाजी हुई थी। मामला ताजिया ले जाते वक्त पेड़ की डाल काटने को गरमाया था। प्रकरण मे सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कई बवालियो को पुलिस पूर्व में ही गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। वही मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद के टीम ने ताजिया बवाल से सम्बंधित दो बवालियो क्रमशः नूर मोहम्मद उर्फ मुमताज पुत्र बेलाल व मंसूर अंसारी पुत्र बेलाल निवासीगण ग्राम करधना भटपुरवा वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर करधना नहर के पास से धर दबोचा। बताते चले की इनके विरूद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ़्तारी वारंट जारी था , गिरफ्तारी करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद राजीव कुमार सिंह, एसआई श्वेताँशु पांडे के साथ अन्य लोग शामिल रहे।

धूम धाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस : Special Report - Nilesh Tripathi (Team Dainik Darpan)

मिर्जामुराद।क्षेत्र के काशी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यान चंद जयंती के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कॉलेज के सभी खिलाड़ियों द्वारा मेजर ध्यानचंद को याद करके और केक काटकर के 117 वां जन्मोत्सव मनाया गया इस उपलक्ष में कॉलेज के फार्मेसी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के डिप्टी डायरेक्टर एके यादव सर डीन स्टूडेंट वेलफेयर रवि रंजन सर डीन अकादमिक डीएम श्रीवास्तव सर और कॉलेज के हर डिपार्टमेंट के हेड ऑफ डिपार्टमेंट और फैकेल्टी मेंबर भी उपस्थित रहे  मेजर ध्यानचंद के बारे में डायरेक्टर फार्मेसी ने उनके जीवन के बारे में प्रकाश डाला और बताया कि खेल की जगत में भारत में मेजर ध्यानचंद का नाम बराबर लिया जाएगा डिप्टी डायरेक्टर एके यादव सर ने भी उनके खेल के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला डिन एकेडमिक डीएम श्रीवास्तव ने मेजर ध्यानचंद को भारत का खेल जगत का कोहिनूर बताया और हॉकी जगत के लिए उन्होंने बताया कि हॉकी एक ऐसी गेम है की बहुत दमखम से खेली जाती है और हॉकी मैं खिलाड़ी 70 मिनट में अपनी प्रतिभा को दिखाता ह

करधना बवाल से सम्बंधित एक और गिफ्तार

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के करधना गांव में बीते 9 अगस्त को पेड़ की डाल काटने को लेकर दो समुदायों में जमकर लाठी डंडे व पत्थरबाजी हुई थी। मामला ताजिया ले जाते वक्त पेड़ की डाल काटने को लेकर गरमाया था । मारपीट में एक परिवार के कई सदस्य घायल हो गए थे। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 147/148/ 149/ 323/ 504/ 506/452/ 336/153ए/ 153बी/ 307/ 395/ 427 भादवि0 व 7 सीएल एक्ट के तहत मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था , उक्त प्रकरण में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद के टीम ने सरताज अंसारी पुत्र सलाम अंसारी निवासी ग्राम करधना भटपुरवा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, एस आईं श्वेतान्शु पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। बताते चले कि इसी मामले मे पूर्व मे कई लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है।  निलेश त्रिपाठी

नाजायज गाजा के साथ दो गिरफ्तार• गाजा सहित,3 एंड्राइड मोबाइल,2050 रूपए कैश,बुलेरो बरामद - दैनिक दर्पण

मिर्ज़ामुराद। स्थानीय क्षेत्र के मिर्ज़ामुराद बाजार स्थित हाईवे फ्लाईओवर के पूर्वी छोर पर रविवार की शाम बुलेरो सवार दो व्यक्तियों को गाजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसपी ग्रामीण वाराणसी के निर्देशन में चलाए गए अभियान के अनुपालन में रविवार की शाम को उपनिरीक्षक राजेश कुमार मौर्या व उनकी टीम मिर्जामुराद फ्लाईओवर के पूर्वी छोर पर वाहन चेकिंग कर रही थी कि एक बुलेरो गाड़ी पर शक होने पर रोक कर चेकिंग किया तो गाड़ी में जनपद सोनभद्र अंतर्गत थाना पन्नूगंज, ग्राम गुरौटी निवासी राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह (42) व जनपद भदोही के थाना कोईरौना अंतर्गत ग्राम इनारगाँव निवासी कृष्ण कुमार सिंह (28) सवार थे तलाशी लेने पर दोनों के पास से 5.5 किलो ग्राम नजायज गाजा बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त पुलिस ने तीन एंड्राइड मोबाइल,2050 रुपया नगद,व बुलेरो गाड़ी बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य, प्रवीण मिश्रा, का0पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।  निलेश त्र

अवैध गांजा के साथ एक गिरप्तार

मिर्जामुराद । स्थानीय क्षेत्र के मेहंदीगंज बेनीपुर नहर मार्ग पर अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ़्तार किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम मेंहदीगंज में चेकिंग के दौरान बेनिपुर मेहंदीगंज नहर मार्ग पर से एक किलो एक सौ ग्राम अवैध गांजा व बिक्री के  1240 रुपये के साथ राजू सिंह पुत्र रामजी सिंह निवासी सहाबाबाद, थाना रोहनिया, वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरप्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद राजीव कुमार सिंह  उपनिरीक्षक राजकुमार चौहान कांस्टेबल विवेक  कांस्टेबल संतोष आदि शामिल रहे।

Followers