नौकरी दिलाने के नाम पर 32 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार : Crime Coverage, Dainik Darpan
मिर्जामुराद। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्थानीय थाना के उप निरीक्षक अतुल कुमार त्रिपाठी, व हरकेश यादव के साथ एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को नौकरी दिलाने के नाम पर 32 लाख रूपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली में स्थित वाईडबलूसीए से गिरफ्तार कर लिया। धोखाधड़ी व अन्य मामलों के मुक़दमे मे वांछित राज कुमार सिंह उर्फ आर के सिंह पुत्र माता फेर सिंह निवासी ग्राम0 कनपुरियन का पुरवा थाना नसीराबाद पो0 बरखुरदारपुर जनपद रायबरेली उम्र करीब वर्ष 48 वर्ष
व गौरव सेठी पुत्र स्व0 प्रेम प्रकाश सेठी निवासी F 89 राजौरी गार्डेन नई दिल्ली 110027 उम्र करीब 52 वर्ष दोनों नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का काम करते थे। दोनों को एसटीएफ की मदद से दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से 17 डेविड कार्ड, 6 मोबाइल, दो D.L, 19 चेकलीप, पांच आधार कार्ड, एक मेम्बर शिप कार्ड, एक रिवाल्वर मय लाइसेंस, एक पासपोर्ट, तीन अदद पैन कार्ड, 10 चेक बुक, एक पास बुक, एक आर्मी हास्पिटल कार्ड, एक आर्मी कैन्टीन कार्ड, 02 आर्मी पहचान ...