मिर्जामुराद। स्थानीय थाना परिसर मे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद उप जिलाधिकारी राजातालाब व सी ओ बड़ागांव के नेतृत्व में ढाबा मालिकों, दुकानदारों, व्यापारियों की मीटिंग रविवार के दिन संपन्न हुई जिसमें उप जिलाधिकारी महोदय ने सड़क सुरक्षा के संबंध में सडक अतिक्रमण को लेकर कहा कि कोई भी दुकानदार, ढाबा मालिक अन्य व्यापारिक गढ़ जैसे ठेला वाले, सब्जी वाले, फल वाले किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण हाईवे पर न करें और चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा अतिक्रमण है तो उसे स्वयं ही शीघ्र हटा लिया जाए ऐसा न करने पर उक्त के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि यही अतिक्रमण दुर्घटना का कारण बन जाती है साथ में सीओ बड़ागांव ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार का अवैध वाहन पार्किंग सड़क पर किसी भी स्थिति में न हो। सारे वाहनों को सड़क से दूर खड़ा किया जाए बैठक के बाद उप जिलाधिकारी व सीओ ने पैदल गस्त कर मिर्जामुराद बाजार में कई व्यापारियों को निर्देशित किया कि हाईवे पर किसी भी प्रकार की दुकान ना लगाई जाय ना ही अपनी दुकान के सामने सड़क पर किसी भी प्रकार का अवैध पार्किंग कराया जाए। गश्त के दौरान सड़क पर लगी दुकानों को उप जिलाधिकारी व सी ओ ने तुरंत हटाने के आदेश देकर दुकान को बंद कराया।
बताते चलें कि कुछ रोज पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान 48 घंटे में प्रदेशभर से सभी अवैध पार्किंग स्टैंड को हटाने का आदेश दिया है साथ ही अवैध पार्किंग स्टैंड नहीं हटाने वाले संचालक पर गैंगस्टर लगाने और संपत्ति जब्त करने का भी निर्देश दिया है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि बिना पार्किंग के चलने वाले हाईवे पर ढाबे भी बंद करवाने होंगे उन्होंने पटरी दुकानदारों के लिए जगह निर्धारित करने का आदेश दिया, ताकि सड़कों पर दुकानें नही लगेंगी
गश्त के दौरान उप जिलाधिकारी व सीओ के साथ साथ थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद यादव, उपनिरीक्षक हरिकेश यादव व आदि लोग गस्त मे शामिल रहे।
~ब्यूरो वाराणसी
Comments
Post a Comment