~पत्रकार श्याम बहादुर दूबे/पत्रकार अरविंद उपाध्याय कछवाँरोड,वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवाँरोड चौकी प्रभारी उमेश चन्द विश्वकर्मा व कस्बा चौकी प्रभारी बीरेन्द्र कुमार अपने पूरी टीम के साथ मां दुर्गा पूजा पंडाल का निरंतर निरीक्षण करते रहे मेले में किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो उसके लिए जगह-जगह महिला कांस्टेबल भी लगाए रहे। जूनियर हाईस्कूल,कछवाँरोड (ठटरा) शिक्षा के स्थान मां सरस्वती के पावन प्रांगण मे हर साल जगत जननी माँ आदिशक्ति मां दुर्गा का पंडाल सजाया जाता है जहां मां की भव्य मूर्ति स्थापित की जाती है और मां दुर्गा की प्रतिदिन विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर माता रानी का दरवार खोला जाता है। जहां प्रधान पुजारी आचार्य श्री श्यामबहादूर दूबे जी,पुजारी जय यादव,फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष शमशेर बिंद,पत्रकार सन्दीप दुबे, पत्रकार शिवम् उपाध्याय,पत्रकार अनुज दूबे,सुशील जयसवाल,सन्तराम गुप्ता, राम जी,बृजेश कुमार,अभिषेक पांडेय,जयकेश दूबे,रामधनी गुप्ता,सुरेन्दर वर्मा,रामतीर्थ,युवा ग्राम प्रधान सुनील बिंद,अतिश बिंद,...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,