Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पुलिस सख्त

वाराणसी : कतुआपुरा, विशेश्वरगंज क्षेत्र में खाद्य विभाग की छापेमारी, सरसों और रिफाइंड ऑयल के लिए गए छह नमूने

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर कतुआपुरा, विशेश्वरगंज व मच्छोदरी क्षेत्र में खाद्य पदार्थ रिफाइन्ड सोयाबीन आयल, सरसो का तेल व अन्य खाद्य तेलों में सम्भावित मिलावट होने के दृष्टिगत शनिवार को खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कई क्षेत्रों में छापे मारे व नमूने लिए हैं। अधिकारियों के दलों ने थोक विक्रेता व वितरक, भंडारणकर्ता से सम्बन्धित कुल 25 से अधिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इससे तेल का कारोबार करने वालों में खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान विशेश्वरगंज, कोयला बाजार, मच्छोदरी स्थित प्रतिष्ठानों से संदेह होने पर कुल 6 नमूनें (5 सरसो के तेल व 1 रिफाइन्ड सोयाबीन आयल) का नमूना गुणवत्ता जांच के लिए नियमानुसार संग्रहित किये गये।  छापामारी कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, अवनीश कुमार सिंह, मानवेन्द्र कुमार सिंह, सुरेन्द्र प्रताप नारायण सिंह, सत्यराम यादव, राजू पाल, गोबिन्द यादव, महातिम यादव, रीता, बेबी सोनम, शीत कुमार सिंह, सहायक आयुक्त(खाद्य)/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन संजय प्रताप सिंह के निर्देशन में मौजूद रहे।

यह जूस का नशा है, जिसमे राहगीर बेचारा फसा है।

कछवाँरोड पुलिस बूथ के ठीक सामने आज महीनों से ब्रिज के नीचे जूस वाले फल वाले चाट वाले फुलकी वाले इतने ज्यादा भीड़ लगा देते हैं कि आने जाने वाले राहगीर अत्यंत परेशान है।      कछवाँरोड,वाराणसी।  आने जाने वाले लोगों का कहना है कि पुलिस बुथ (कस्बा चौकी) के ठीक सामने जब यह स्थिति है तो पुलिस और कहां किस की रक्षा कर सकती हैं कब एक्सीडेंट हो जाए,कब कोई किसी से टकरा जाए, जहां गाड़ी पास नहीं हो पा रही हैं, कितना भीड़ है तो पुलिस के विषय में क्या सोचा जाए। क्षेत्रवासियों व राहगीरों का कहना था की यहां आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है,अगर पुलिस यूं ही ड्यूटी करती रही तो किसी ना किसी दिन कछवाँ रोड ब्रिज के नीचे बुथ के ठीक सामने कोई अप्रिय घटना घट सकती है कछवाँ रोड चौकी के सिपाही व यस. आई. बड़ी फुर्सत में बैठकर जूस मंगा कर अपनी टोपी टेबल पर रख कर आराम फरमाते रहते हैं। वही आटो से अपनी बच्ची का इलाज कराने लेकर आए एक व्यक्ति के आटो का अनावश्यक पुलिस ने फोटो खींचकर चालान कि दी धमकी। ओवर ब्रिज के नीचे ठेले वालों को व जुस वालो को ज...

Followers