Skip to main content

Posts

Showing posts from October 2, 2022

दुर्गा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन -- माता के जयकारों से गूंज उठा पंडाल : Dapran Regional News Network

मिर्ज़ामुराद। शारदीय नवरात्रि का अपना अलग ही महत्व रहता है। गौर, कछवा रोड, बेनीपुर, चक्रपानपुर, साधु कुटिया , रखौना आदि जगहों पर पंडाल लगाकर देवी की पूजा अर्चना की जाती है। माता के दर्शन हेतु सैकड़ों की तादाद में भक्त गण क्षेत्र के तमाम जगहों से बंगलाचट्टी स्थित दुर्गा पंडाल मे पहुंच श्रद्धा भक्ति के साथ भगवती महामाया के चरणों में शीश नवा मनवांछित फल प्राप्त कर रहे है । पूरा पंडाल रंग-बिरंगे विद्युत झालरों से सुशोभित है।मंगलवार की शाम शिव शक्ति युवा क्लब श्री दुर्गा पूजन उत्सव समिति की ओर से कन्या भोज, विशाल हवन,भव्य आरती, का आयोजन हुआ।  इसके पश्चात भारतीय संस्कृति की झलक भारतीय लोक नृत्य गरबा डांडिया नृत्य के आयोजन को देखने से मिली। लोक नृत्य को देखने के लिए दूर-दराज से लोग हजारों की तादाद में पहुचे।मंगलवार की पूर्व संध्या को भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था । इस दौरान सम्मान समारोह का भी आयोजन कमेटी की तरफ से किया गया । थाना प्रभारी मिर्जामुराद को चुनरी बांधकर शिव शक्ति युवा क्लब के व्यवस्थापक संतोष तिवारी पप्पू द्वारा सम्मानित किया गया । सा

जर्जर हुए पुराने थाना भवन की हुई नीलामी : Offical Report (DR News Network )

 मिर्जामुराद। स्थानीय थाना परिसर मे अंग्रेजी शासन द्वारा 1939 मे निर्मित पुराने थाना भवन की नीलामी सोमवार को आला अधिकारियों के द्वारा कराया गया। उक्त भवन को अंग्रेजी हुकूमत के सन् 1939 मे बनारस के तत्कालीन एस.पी. एस काज़िम राज़ा के देख रेख मे बनवाया गया था। भवन के पुराने व जर्जर होने के कारण नीलामी का आदेश हुआ था । आदेश के अनुपालन में मंगलवार को एडिशनल एसपी नीरज कुमार पांडेय, एसडीएम न्यायिक डॉ ज्ञान प्रकाश व सीओ बड़ागांव अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद व प्रधान लिपिक प्रतिनिधि राजकिशोर के उपस्थिति मे नीलामी की प्रक्रिया सरकारी बोली 72800 रूपए से शुरू हुई।  नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई और बोली आधिकतम 101000 रुपय पर खत्म हुई। 101000 रूपए की बोली लगाकर प्रयागराज के एक व्यक्ति द्वारा नीलामी ली गई। और जल्द ही जर्जर भवन का ध्वस्तिकरण किया जाएगा। इस दौरान आला अधिकारियों व मिर्जामुराद प्रभारी निरिक्षक राजीव कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल दिनेश लाल यादव, पंकज आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

दुर्गा देवी के प्रतिमा का हुआ अनावरण -- माँ के श्रीमुख को देख भक्ति विभोर हुए श्रद्धालु : DNN (Spritual Covarage -V Varanasi )

 मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के तमाम जगहों पर रविवार ( सप्तमी) को माँ जगत जननी दुर्गा देवी के प्रतिमा का स्थापना किया गया। इसी क्रम में बंगला चट्टी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर शिव शक्ति युवा क्लब श्री दुर्गा पूजन उत्सव समिति द्वारा भी बड़ा पंडाल लगाकर पूरे विधि विधान के साथ प्रतिमा का अनावरण रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल के हाथो कराया गया।  प्रतिमा के अनावरण होते ही पूरा पंडाल माता के जयकारों से गूंज उठा। माता की प्रतिमा 10 फीट से ऊंची व 10 हाथ से युक्त,दानवों के वध की मुद्रा मे रही। उनके मुखारविंद को देख सभी श्रद्धालु गण भक्तिविभोर हो गए। अनावरण के पश्चात ब्राह्मणों द्वारा उत्तम मंत्रों द्वारा माता की स्तुति कर पूजा अर्चना किया गया । मूर्ति अनावरण के होते ही सौकड़ो की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए।  दुर्गा पंडाल में बड़े मेले जैसा माहौल बना रहा। वहीं पास के सरोवर में नौका विहार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इच्छुक श्रद्धालु नौका विहार का भी आनंद लेते नजर आए। बताते चलें कि शारदीय नवरात्रि में तमाम जग

कछवांरोड आधुनिक पूजा पंडाल में मां जगत जननी अम्बा का हुआ आगमन,भक्तो की जमी भीड़

कछवां रोड।  आश्विन माह शुक्ल पक्ष नवरात्र के षष्ठी के दिन मां दुर्गा के पंडालों के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों एवं जय माता दी नारा लगाते हुए मातारानी को पंडालों में विराजमान किया। वही कछवारोड फ्रेंड्स क्लब पूजा पंडाल में भी माता रानी विराजमान हुयी। वही शाम में मां जगत जननी की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर कपाट खोला गया। फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष शमसेर बिंद व अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया हम लोग हर साल कुछ नया करने की कोशिश करते हैं और इस बार हम  लोगो ने माता रानी की प्रतिमा का डिजिटल(इलेक्ट्रिक) रुप लेकर आए है। जो आकर्षण का मुख्य बिंदु रहेगा जिसे देखने के लिए हर साल की अपेक्षा श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होने कि संभावना है। जहां मुख्य रूप से पत्रकार प्रधान पुजारी आचार्य श्यामबहादूर दूबे जी,कृष्ण बहादुर दूबे, विश्वास केसरी, यतीश कुमार बिंद,ग्राम प्रधान ठटरा सुनील बिंद,सुरेंद्र वर्मा ,पवन कुमार, रामधनी गुप्ता, पत्रकार विनय मिश्रा,विश्वास केशरी, सुशील जायसवाल,पत्रकार अरविंद उपाध्याय,पत्रकार निलेश त्रिपाठी, अभिषेक पांडे राजन चौबे चौबे, आशीष उपाध्याय, जय य

Followers