दुर्गा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन -- माता के जयकारों से गूंज उठा पंडाल : Dapran Regional News Network
मिर्ज़ामुराद। शारदीय नवरात्रि का अपना अलग ही महत्व रहता है। गौर, कछवा रोड, बेनीपुर, चक्रपानपुर, साधु कुटिया , रखौना आदि जगहों पर पंडाल लगाकर देवी की पूजा अर्चना की जाती है। माता के दर्शन हेतु सैकड़ों की तादाद में भक्त गण क्षेत्र के तमाम जगहों से बंगलाचट्टी स्थित दुर्गा पंडाल मे पहुंच श्रद्धा भक्ति के साथ भगवती महामाया के चरणों में शीश नवा मनवांछित फल प्राप्त कर रहे है । पूरा पंडाल रंग-बिरंगे विद्युत झालरों से सुशोभित है।मंगलवार की शाम शिव शक्ति युवा क्लब श्री दुर्गा पूजन उत्सव समिति की ओर से कन्या भोज, विशाल हवन,भव्य आरती, का आयोजन हुआ। इसके पश्चात भारतीय संस्कृति की झलक भारतीय लोक नृत्य गरबा डांडिया नृत्य के आयोजन को देखने से मिली। लोक नृत्य को देखने के लिए दूर-दराज से लोग हजारों की तादाद में पहुचे।मंगलवार की पूर्व संध्या को भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था । इस दौरान सम्मान समारोह का भी आयोजन कमेटी की तरफ से किया गया । थाना प्रभारी मिर्जामुराद को चुनरी बांधकर शिव शक्ति युवा क्लब के व्यवस्थापक संतोष तिवारी पप्पू द्वारा सम्मानित किया गया ...