मिर्जामुराद पुलिस ने किया गुड वर्क! एक सप्ताह के अंदर सुलझ गयी क़त्ल की गुत्थी -- हिस्ट्रीसीटर हुआ गिरफ्तार! -- प्रेमी सुनील को नहीं भाता था मृतक(सुग्गन मिश्रा) का युवाती से बात करना मिर्ज़ामुराद | दिनांक 28/11/2021 ग्राम चक्रपानपुर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौर ग्राम के निवासी अभय मिश्रा के खेत में पुआल बंडल के बीच जला कर अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी | जिसमें अज्ञात लोगो के खिलाफ चक्रपानपुर के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था | प्रकरण में शव की शिनाख्त प्रकाश मिश्र उर्फ सुग्गन मिश्र पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्रा निवासी गौर थाना मिर्जामुराद के रूप में हुई | दिनांक 3/12/21 को धरातलीय अभिसूचना संकलित अन्य साक्ष्य संकलन से पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सुनील पटेल उर्फ़ बृजेश पटेल पुत्र हरिहर पटेल (उम्र 26 वर्ष ) निवासी ग्राम गणेशपुर थाना मिर्जामुराद द्वारा उक्त घटना का कारित करना करना पाया गया l इसके ऊपर गुंडा,नकाबजनी,चोरी आबकारी, पशु क्रूरता, व अन्य मामलों में जनपद व अन्य जनपदों में एक दर्जन से अधिक मुकद...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,