कछवाँरोड । वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार व हमारे प्रिय सांसद माननीय श्री नरेंद्र भाई मोदी जी व जिलाधिकारी वाराणसी का ध्यान किधर है दु:खी किसान इधर है। जल निकासी का पूर्णतया साधन न होने के कारण वाराणसी जिले के कई गावों का पानी नहीं निकल पाता है। जिसकी वजह से अतिवृष्टि होने के कारण वाराणसी जिले की सेवापुरी ब्लाक के ग्राम सभा ठठरा न्याय पंचायत ठठरा व ग्राम ठठरा, बिहणा व गुडियाँ ,सिखडी खंदक ,बरकी, भोर कला,डोमैला,छतेरीमानापुर आदि गांवों के धान की फसल अतिवृष्टि हो जाने के कारण कुछ तो जलमग्न हो गया व और जो कुछ बचे हुए थे वह पानी में गिर कर सड़ गए जल जमा होने के कारण धान की फसल 80 फ़ीसदी फसल नष्ट हो गया । वही जिला पंचायत प्रत्याशी रह चुके श्याम बहादुर दुबे का कहना है कि ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार व राज्य सरकार व जिलाधिकारी वाराणसी को इन गांव के किसानों के दु:ख पर जरूर ध्यान देना चाहिए और इनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए और पानी निकास के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए किसी ना किसी तरह पानी के निक...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,