Skip to main content

Posts

Showing posts from September 4, 2022

बिना ‘फायर एनओसी’ के भर्ती नहीं होंगे नये मरीज

  फायर एनओसी बनवाने में आ रही दिक्कतों का होगा समाधान   आई एम ए में नर्सिंगहोम संचालकों के साथ जिला प्रशासन की हुई बैठक     वाराणसी, 10 सितम्बर प्राइवेट नर्सिंगहोम संचालकों के साथ हुई बैठक में जिला प्रशासन ने आज एक बार फिर स्पष्ट किया कि अस्पतालों के लिए ‘फायर एनओसी अनिवार्य है। फायर एनओसी बनवाने में यदि कोई अड़चन आ रही है तो उसका समाधान किया जायेगा लेकिन बिना फायर एनओसी के नये मरीज भर्ती नहीं किये जा सकेगे।  *जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा* के निर्देशानुसार आई एम ए सभागार में फायर एनओसी को लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम संचालकों के साथ बैठक की गयी। बैठक में एडीएम सिटी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ ही नोडल अधिकारी पंजीयन डा. पीयूष राय व आईएमए अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अग्निशमन एनओसी में आ रही दिक्कतों के संबंध में विस्तार से चर्चा हुर्इ। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आवश्यक मानक व्यवस्था की एक सूची भी सभी को उपलब्ध कराया। साथ ही पीपीटी के माध्यम से अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों एवं आग लगने के समय बचाव के उपायों पर भी

छापे के भय से अब खुद ही बंद होने लगे अवैध अस्पताल,वाराणसी।

 औचक निरीक्षण में अवैध चार अस्पतालों में लटके मिले ताले  अनियमितता मिलने पर तीन अन्य अस्पतालों के खिलाफ हुई कार्रवाई  *वाराणसी, 10 सितम्बर, 2022*  जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवैध अस्पतालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का अब साफ असर दिखने लगा है। कार्रवाई के भय से अवैध अस्पताल अब खुद ही बंद होने लगे है। औचक निरीक्षण के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को चार अवैध अस्पतालों पर ताले लटकते मिले जबकि खुले पाये गये तीन अन्य अवैध अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी* ने बताया कि अवैध अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निकली स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे पहले नियारडीह स्थित शांति सेवासदन पहुंची। इस अस्पताल को पूर्व में भी बंद कराया गया था। निरीक्षण के दौरान यह अस्पताल बंद मिला। इसके बाद यह टीम दानगंज स्थित डा. राजेन्द्र पाठक की क्लीनिक पर पहुंची वहां भी ताला लटकता मिला। दानगंज में ही डा. एसपी चतुर्वेदी की क्लीनिक भी बंद मिली। इसी तरह आराजी लाइन के मेहदीगंज क्षेत्र स्थित दीपशिखा सेवा

दहेज उत्पीड़न के सम्बन्ध मे सास-ससुर समेत छह के खिलाफ मुकदमा

मिर्ज़ामुराद । क्षेत्र के छतेरी मानपुर ग्राम निवासी सोहनलाल के पुत्री सपना का विवाह कुछ वर्ष पूर्व जनपद जौनपुर के बरसठी थाना अंतर्गत बरसठी गांव में विकास जायसवाल नाम के युवक से हुआ था । विवाहित महिला के साथ उसके ससुराल के लोग (सास ससुर आदि)शादी के बाद भी दहेज की अभिलाषा रखते थे। दहेज़ मे स्विफ्ट डिजायर कार, पांच लाख रूपए नगद व बुलेट की मांग करते थे। मांग न पूरी होने पर अपने बहु सपना के साथ मारपीट गाली-गलौज करते थे व जान से मारने की धमकी भी दिया करते थे। काफी समझाने बुझाने के बाद भी ससुराल के लोगो के इरादे नहीं बदले तब महिला ने थक हार कर न्यायालय की शरण ले याचिका दायर किया। माननीय न्यायालय द्वारा याचिका पर संज्ञान लेने के बाद उक्त महिला के ससुर(विनय),पति (विकास),सास (माधुरी), देवर (मनीष) के साथ ननद व चाचीया ससुर के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर शनिवार को थाना मिर्ज़ामुराद मे  पर498ए,323,504,506,3/4डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ।

ग्रेट ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ -II का आज दोपहर (स्थानिय समय) बाल्मोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया - The Royal Family Of Britain

ब्रिटेन की 96 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने गुरुवार को अपनी आखिरी सांसें ली। काफी दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब चल रही थी। उनके स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने चिंता जताई थी और वो उनके इलाज में जुटे हुए थे । क्वीन एलिजाबेथ एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम से ग्रसित थी । बकिंघम पैलेस की ओर जारी बयान में कहा गया था कि डॉक्टरों की सलाह के बाद महारानी चिकित्सकीय देखरेख में थी । उनका इलाज किया जा रहा था और वो फिलहाल आराम महसूस कर रही थी । लेकिन उनका शांतिपूर्ण निधन गया।  भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने समेत दुनियां भर की कई हस्तियों समेत कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दिया  News Source : https://www.royal.uk/ Special Report : Team दैनिक दर्पण 

चोरी के मोबाइल के साथ तीन चोर पकड़े गए– Report : Team Dainik Darpan

मिर्जामुराद । क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव स्थित अंडरपास के समीप बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन मोबाइल चोरों को पकड़ ली। मिर्जामुराद थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जंसा निवासी अजीत सिंह पिंटू तथा मेहंदीगंज (मिर्जामुराद) गांव निवासी सोहन कुमार मोदनवाल व हरसोस (जंसा)गांव निवासी संतोष कुमार बिंद नामक तीन मोबाइल चोर को 3 एंड्राइड मोबाइल व दो कीपैड मोबाइल व ₹310 नगद के साथ पकड़ इनके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

छापामारी के विरोध में ग्रामीण चिकित्सा कर्मियों ने बैठक किया : Dainik Darpan

वाराणसी/ राजातालाब: प्राइवेट चिकित्सकों के खिलाफ ज़िले में चल रही छापामार कार्रवाई के विरोध का असर गांव में भी हो गया, प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त छापेमारी के विरोध में जिले भर के डाक्टरो में आक्रोश है। मंगलवार को राजातालाब स्थित एक लान में ग्रामीण चिकित्सा कर्मियों ने उत्पीड़ात्मक कार्रवाई का विरोध करते हुए सड़क पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डा. शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि प्राइवेट डाक्टर्स के यहां छापामारी कर उत्पीड़न और अभद्रता की जा रही है। योगीराज सिंह पटेल ने कहा कि चिकित्सा कर्मियों के यहां इस तरह की कार्रवाई से डाक्टर्स को शर्मिदगी झेलनी पड़ रही है। जनता की सेवा का सम्मानित पेशा करने वाले डाक्टर इससे आहत हैं। विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में उतर आए पूर्वांचल किसान यूनियन, भगत सिंह यूथ फ़्रंट, डा. राम मनोहर लोहिया ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपरोक्त बैठक में स्थिति पर नाराजगी जताई। हरीश मिश्रा ने कहा कि चिकित्सा कर्मियों के उत्पीड़न का हर मोर्चे पर इसका विरोध करेंगे। बैठक में शिवकुम

बड़ा हादसा : मानसिक विक्षिप्त वृद्ध ने ट्रेन के सामने कूद कर दी अपनी जान -- Special Report, Team Dainik Darpan

मिर्जामुराद। क्षेत्र के चित्तापुर गांव के निकट स्थित बनारस-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर बीती रात एक वृद्ध ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एग्रीकल्चर विभाग से सेवानिवृत्त श्याम बिहारी यादव (66) निवासी भिखारीपुर, बीते कई दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त थे बीती रात को शौच के बहाने घर से निकलन पास के रेलवे लाइन पहुंच ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खजूरी चौकी प्रभारी रवि कांत चौहान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना की सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

मानसिक विक्षिप्त वृद्ध ने ट्रेन के सामने कूद कर दी अपनी जान

मिर्जामुराद। क्षेत्र के चित्तापुर गांव के निकट स्थित बनारस-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर  बीती रात एक वृद्ध ने  ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार  एग्रीकल्चर विभाग से सेवानिवृत्त  श्याम बिहारी यादव (66) निवासी भिखारीपुर, बीते कई दिनों से  मानसिक रूप से विक्षिप्त थे बीती रात को शौच के बहाने घर से निकलन पास के रेलवे लाइन पहुंच ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खजूरी चौकी प्रभारी  रवि कांत चौहान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना की सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

सिलाई कढ़ाई के माध्यम से महिलाए बनेगी आत्मनिर्भर

   मिर्जामुराद: सामाजिक संस्था विश्वज्योति जनसंचार समिति द्वारा लोक समिति के सहयोग से ग्रामीण अंचल की किशोरियों और युवतियों को 'आत्मनिर्भर' बनाने हेतु मंगलवार को कल्लीपुर गाँव में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया। सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन ग्राम प्रधान मीरा पटेल, लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर और फादर एंटो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया।   लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि विश्वज्योति जनसंचार समिति और लोक समिति संस्था मिलकर आर्थिक तंगहाली से परेशान महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रहा है,क्योंकि महिला अगर स्वावलंबी बनीं तो वे अपने परिवार की आर्थिक उन्नति का आधार बनेगी साथ ही उनके भीतर स्वाभिमान भी पैदा होगा। इसके साथ महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामप्रधान मीरा पटेल ने कहा कि सिलाई एक ऐसा हुनर है, जिससे लड़कियां और महिला घरेलु कामकाज के दौरान बचने वाले

ब्रिटेन की तीसरी महिला PM होंगी लिज : DNN International

लिज ट्रस : ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री    47 साल की लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी। उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हरा दिया। दक्षिणपंथी लिज बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी। लिज को ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है। जीत का ऐलान होने के बाद लिज ने सुनक के बारे में कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी पार्टी में इतनी गहरी समझ वाले नेता हैं।  ऋषि सुुनक और लिज ट्रस साथ ही लिज ट्रस ने परिवार  और दोस्तों का भी शुक्रिया अदा किया। लिज तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। उनके पहले मार्गरेट थैचर और थेरेसा भी इस पद पर रह चुकी हैं। लिज मार्गरेट थैचर को अपना आदर्श मानती हैं। इधर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिज को जीत पर बधाई दी। कहा- भरोसा है कि आपकी लीडरशिप में भारत-ब्रिटेन के रिश्ते मजबूत होंगे। दोनों देशों के बीच स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप होगी। नई रोल और जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं। किसको कितने वोट मिले लिज ट्रस : 81,326 ऋषि सुनक : 60,399 कुल वोट थे : 172,437 कुल वोटिंग : 82.6% वोट रिजेक्ट हुए : 654                  Content and Image Credit

सेंट जॉन्स स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन

 मिर्ज़ामुराद। लोहता क्षेत्र के सेण्ट जॉन्स स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि उदय प्रताप महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ० पंकज राय एंव विद्यालय के प्रधानाचार्य फॉ० कॉस्पर ने डॉ० राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात् विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कक्षा प्रतिनिधियों द्वारा श्रद्वांजलि दी गयी। साथ ही नोवल शांत पुरस्कार प्राप्त मदर टेरेसा को उनके अविस्मरणीय योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें भी श्रद्वांजलि दी गयी। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए पूरे मनोवेग के साथ परिश्रम की आवश्यकता पर बल प्रदान किया।  इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुति की गयी । आगन्तुको का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य एंव धन्यवाद हिन्दी प्रवक्ता रविकान्त श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 के छात्र देवेश ओजस्वी एंव छात्रा तहजीब बानो ने किया|

वाराणसी में आदर्श पत्रकार संघ की बैठक संपन्न

वाराणसी में आदर्श पत्रकार संघ की बैठक   में संघ हित के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई।   संघ को कैसे मजबूत बनाया जाए तथा संघ से जुड़े प्रदेश व देशभर के पत्रकार साथियों का उत्पीड़न ना होने पाए और उन्हें संघ के द्वारा हर स्तर पर मदद करने के तौर-तरीके पर कोर कमेटी में विस्तृत रूप से चर्चा की गई     बीते रविवार (4 सितंबर) वाराणसी में बैठक संपन्न जिसकी अगुआई वाराणसी के तेजतर्रार वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा पंडित (कलम के सच्चे सिपाही- कलमकार) द्वारा दुर्गाकुंड विडीए फ्लैट के न्यूज़ चैनल ब्यूरो ऑफिस में  संपन्न की।बैठक में वाराणसी के तमाम वरिष्ठ पत्रकार व युवा पत्रकार दिखे।बैठक के अगुआई करता का जोरदार नारा रहा कलम उगलती आग, अक्षर है चिंगारी देश सुरक्षा हित के लिए रहेगा जंग जारी   मंत्रोच्चारण के साथ बैठक का प्रारंभ हुआ।वार्ता के दौरान पत्रकार हित सुरक्षा संरक्षण की बात की गई और भरोसा दिलाया गया कि आने वाले दिनों में एकमात्र संघ होगा जो लोगों के लिए न्याय के लिए पर्याय बनेगा साथ ही उपस्थित सदस्यों से अपनी अपनी राय रखने को कहा जिसमें प्रमुखता से वरिष्

भक्तो ने भगवान् गणेश की प्रतिमा को नाच गाने साथ उत्साह में किया विसर्जित : दैनिक दर्पण की खास पहल

 वाराणसी में गणेश प्रतिमा का भव्य विसर्जन :  वाराणसी के मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र में कई स्थानों में गणपति बप्पा की मूर्ति को 31-अगस्त-2022 को गणेश चतुर्थी के अवसर किया गया  था।   भक्तो ने उस्ताह पूर्वक भक्ति भाव से 01, 02 सितम्बर को भजन, और भंडारे का भी भव्य आयोजन करते हुए आज 3 सितम्बर 2022 को प्रशासन की उपस्थित में शान्ति पूर्वक तरीक़ से गणेश प्रतिमा का  विसर्जन किया।  गणेश प्रतिमा विसर्जन उत्सव :    आज शनिवार के दिन राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद के देखरेख में गणेश प्रतिमा को सकुशल शांति पूर्ण तरीके विसर्जित कराया गया।  भीड़ और यातायात को देखते हुए प्रशासन ने शिविर संचालक और क्षेत्रीय नेताओ से चर्चा कर अलग अलग शिविर को अलग अलग समय का निर्धारण किया था  प्रथम शिविर : अध्यक्ष शैलेन्द् बिंद (बिंद बस्ती)     प्राप्त समय : दोपहर 2:45- 3:15 अध्यक्ष शैलेन्द् बिंद की अगुवाई में बिंद बस्ती के बच्चे, युवा, वरिष्ठ और बुजुर्ग सहित सभी भक्तो ने उत्साह पूर्वक नाच गाने के साथ क्षेत्रीय न

Followers