Skip to main content

Posts

Showing posts from May 15, 2022

वाराणसी : गाजी मिया की शादी कल, धूम-धाम से निकलेगी बारात, दो साल बाद होगा मेले का आयोजन

वाराणसी। सैयद सालार मसूद गाजी की शादी रविवार 22 मई को सलारपुर स्थित मजार पर होगी। इसके पहले जैनपुरा से बारात उठकर गाजी मिया की मजार पर पहुंचेगी। कोरोना काल में दो साल तक इस आयोजन के स्थगित होने के बाद कल होने वाले आयोजन को लेकर अकीदतमंदों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मजार के खादिम के अनुसार कल दो साल बाद गाजी मिया का प्रसिद्द मेला लगाया जाएगा, जिसमे सभी धर्म के अकीदतमंद पहुंचेंगे और अपनी मन्नत मांगेंगे। गाजी मिया की मजार के खादिम मुमताज शाह ने बताया कि परम्परा के अनुसार रविवार 22 मई को गाजी मिया की शादी होगी। इस आयोजन के उपलक्ष्य में मेला लगाया जाएगा जिसकी तैयारी ज़ोरों से चल रही है। उन्होंने बताया कि परम्परा के अनुरूप सभी चीजें अलई शहीद और गाजी मिया की मजार के बीच होगा और इस दौरान मेला भी आयोजित होगा। मुमताज ने बताया कि गाजी मिया की बारात जैनपुरा काली चौमुहानी से निकलकर कमालपुरा, जमलाऊद्दीनपुरा, बाकरकुआं, कबड्डीदुआर होते हुए मजार पहुंचेगी जहां शादी संपन्न कराई जायेगी। वहीं मुमताज ने बताया कि पुलिस प्रशासन की चौकसी आज से ही शुरू हो गयी है। सुबह 6 बजे से ही एसओ साहब

चर्चित महिला ठेकेदार नीतू त्रिपाठी पर गोली चलाने के मामले में आरोपियों को कोर्ट ने किया तलब

वाराणसी। चर्चित महिला ठेकेदार नीतू त्रिपाठी पर सन 2018 में हुई फायरिंग के मामले में कोर्ट ने आरोपियों को तलब किया है। एडीजे-6 सियाराम चौरसिया की अलादत ने नीतू त्रिपाठी पर गोली चालाने के मामले में अभियुक्त राजेश प्रसाद सिंह, कृपाशंकर राय और जैलेन्द्र राय को 28 मई 2022 को कोर्ट में हाजिर रहने का हुक्म सुनाया है। इन पर सन 2018 में लंका थाने में 307, 504, 506 और 120B आईपीसी में केस दर्ज हुआ था।  गौरतलब है कि सितंबर 2018 में नीतू पर जमीन के एक विवाद में नंद नगर कॉलोनी में बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में नीतू और उनका ड्राइवर घायल हो गया था। रोहनिया और मंडुवाडीह के बीच एक भूमि के विवाद में नीतू पर गोली चली थी। नीतू त्रिपाठी प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में रवींद्र मौर्या की पार्टनर हैं। रविंद्र मौर्या की पत्नी ने भी नीतू पर प्रॉपर्टी हड़पने के लिए पति की हत्या कराने का आरोप लगाया था। उन्होंने आला अधिकारियों से भी शिकायत की थी।  बता दें कि निराला नगर शिवपुरवा निवासी कृपाशंकर राय ने वैशाली रियल स्टेट लिमिटेड के निदेशकों-फुलवरिया, कैंट के रवीन्द्र मौर्य के अलावा नीतू त्रिपाठी

BLW : आतंकवाद विरोधी दिवस पर महाप्रबंधक अंजली गोयल ने दिलाई अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में महाप्रबंधक अंजली गोयल की अध्यक्षता में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक अंजली गोयल ने प्रशासन भवन के मुख्य द्वार पर बरेका के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को शपथ ग्रहण करायी।  महाप्रबंधक अंजली गोयल ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते है और निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम रखने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं। इस अवसर पर महाप्रबंधक अंजली गोयल ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए बताया की आतंकवाद एवं हिंसा के कारण जनता को हो रही तकलीफों तथा राष्ट्रीय हितों पर हो रहे प्रतिकूल प्रभावों के बारे में समाज को जागृत करने एवं राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।  आतंकवाद विरोधी दिवस युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर रहने

वाराणसी : भेलूपुर पुलिस ने पॅाक्सो एक्ट के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

वाराणसी। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भेलूपुर थाना पुलिस ने पॅाक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।  इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रमाकान्त दुबे ने बाताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुनील कुमार (19) निवासी वाराणसी को सुदामापुर तिराहा से गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 376/323/506/452/384 के तहत आवश्यक कारर्वाई कर रही है।       गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमाकान्त दुबे, सब इंस्पेक्टर अजय वर्मा, कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल विवेकानन्द, कांस्टेबल दुर्गेश सिंह, कांस्टेबल कपिल देव ने भूमिका निभाई।

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के सदस्यों संग की अहम बैठक

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अपने कैम्प कार्यालय पर शनिवार की सुबह एक आवश्यक बैठक की। इस बैठक में अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के मेम्बरान उपस्थित हुए। इस दौरान सीपी ने उनसे अपील की कि वो अपने लोगों से अपील करें कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शहर की शान्ति व्यवस्था में सहयोग करे  इस बैठक में अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के सचिव मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, ज्वाइंट सेक्रेटरी एमएस यासीन और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।  पुलिस कमिश्नर ने इस बैठक में कहा कि आने वाले महीनों में कई त्यौहार और मेले पड़ने वाले हैं। ऐसे में सभी को सौहार्द और अमन-चैन से इसे सकुशल संपन्न करवाना है। मुहर्रम और सावन को देखते हुए सीपी ने सभी से गहन विचार विमर्श किया। उन्होंने सभी से कहा कि शहर की कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें और अपनी कौम के लोगों को भी इस बात के लिए निर्देशित करें।  पुलिस कमिश्नर ने इस बैठक में कहा कि जो लोग भी अफवाह फैलाएंगे उनके विरुद्ध और जो लोग कानून को हाथ में लेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। लोगों से अपील करें कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें।

एक नजर में पर्यटक देख सकेंगे काशी की झलक, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों के साथ बनारसी व्यंजनों का भी ले सकेंगे लुप्फ

वाराणसी। अब वाराणसी आए सैलानियों को शहर के प्रमुख स्थानों की जानकारी के लिए भटकना नही पड़ेगा। अब एक नजर में ही पर्यटक काशी की झलक देख सकेंगे, साथ ही शहर के महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। जी हां दरअसल, योगी सरकार दशाश्वमेध घाट पर वर्षो से पड़े ख़ाली स्थान पर दशाश्वमेध भवन (टूरिस्ट प्लाजा) के रूप मार्केट विकसित कर रही है। जहां थ्री डी स्कल्पचर मैप लगाया जाएगा, जिससे एक नजर में देख कर आप वाराणसी के महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जानकारी ले सकेंगे। साथ ही यहां बनारसी व्यंजनों समेत शहर की ख़ास उत्पाद मिलेंगे।  बता दें कि योगी सरकार निर्माणाधीन दशाश्वमेध भवन में थ्री-डी स्कल्पचर मैप लगाएगी। जिस पर काशी के अर्धचंद्राकार घाट, भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम ,एतिहासिक बेनिया बाग़ व टाउन हाल, मानमंदिर वेधशाला, नेपाली मंदिर, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेण्टर, नमो घाट का नमस्ते स्कल्पचर, लाइब्रेरी ,ट्रॉमा सेण्टर, मारवाड़ी अस्पताल समेत वाराणसी की कई आइकोनिक इमारते होंगी।  स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ डी वासुदेवन ने बताया कि दशाश्वमेध भवन में करीब 7.5 मीटर बाई 3.0 मीटर का एक थ्री डी मैप

आशा ट्रस्ट व लोक समिति के बैनर तलें बांटे गए सेनेटरी पैड

ट्रस्ट व समिति के चलाए अभियान में, गूंज ऊंठे नारे   माहवारी को पाप न समझो, घर की लक्ष्मी को श्राप न समझो   राजातालाब/रोहनियाँ   : आशा ट्रस्ट व लोक समिति द्वारा चलाया जा रहा माहवारी स्वच्छता अभियान जिसमे आराजी लाईन के असवारी,बीरभानपुर,चंदापुर,घमहापुर, गौरा,पयागपुर,भीखमपुर,कृष्णानगर,देउरा,बढ़ैनी,दाऊदपुर और मातलदेई गाँव में  महिलाओं एवं लड़कियों को नि:शुल्क सेनेटरी पैड भी बांटा गया। इस दौरान महिलाओं ने माहवारी को पाप न समझो, घर की लक्ष्मी को श्राप न समझो, माहवारी पर चुप्पी तोड़ो जैसे नारे भी चलाए,ट्रस्ट व समिति के कार्यकताओं ने लोगों को पर्चा बाँटकर मासिक धर्म और स्वास्थ के बारे में जानकारी दी। वही मौजूद सोनी(संयोजिका किशोरी संगठन) ने बताया कि जितने लोगों से वह मिली है उसमे से आधी आबादी के पास उनकी सबसे जरूरत की चीज सेनेटरी नैपकिन आसानी से उपलब्ध नहीं है। शासन के पास भी इसके लिए कोई बजट नहीं। गरीब मजदूर परिवार की महिलाएं इसके महत्व को जानते हुए भी यह सब चीजें नहीं खरीद पाती है। जिसकी वजह से संक्रमण के कारण वे गंभीर बीमारियों की शिक

राष्ट्रीय परिवार दिवस पर लोगों ने क्षेत्र के बड़े संयुक्त परिवार को दी शुभकामनाएं और बधाई

वाराणसी:- अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर कोरौती गांव के एक बड़े संयुक्त परिवार को लोगों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है। एक साथ इतने लोगों को संयुक्त परिवार में रहने के कारण इस परिवार की चर्चा क्षेत्र में हमेशा रहती है। इस संयुक्त परिवार में आज भी 40 लोग एक साथ रहते हैं। 40 लोगों का यह कुनबा चौथी पीढ़ी में एक परिवार की तरह हंसी खुशी के साथ रहता है। इस भारी भरकम परिवार में आज भी निर्णय सामूहिक भागीदारी से लिया जाता है। परिवार के सभी लोग एक दूसरे का जहां सम्मान और आदर करते हैं वही विशेष अवसरों पर पूरे परिवार के लोगों खूशी खुशी अलग-अलग जिम्मेदारियों को उठाते है।घर का सारा कार्य आपसी सहमती से होता हैं। परिवार की खेती बाड़ी बाग बगीचा सब कुछ अविभाज्य है। चौथी पीढ़ी के छोटे बच्चे भी अपने परिवार पर गर्व करते हैं। हालांकि परिवार के कई लोग रोजी-रोटी और व्यवसाय के लिए मुंबई में रहते हैं। पर आज भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं।हर छोटे-बड़े काम के अवसर पर परिवार के सारे लोग गांव में एक छत के नीचे इकटट्ठे होते हैं। परिवार बड़ा होने के बावजूद आज तक एक इंच भूमि का बटवारा नहीं हुआ है।    परिवार

जन विकास समिति के द्वारा दिव्यांग जनों के पैरेंट्स मिटींग का आयोजन

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी के सेवापुरी मटूका गांव में सामाजिक संस्था जन विकास समिति के सहयोग से दिव्यांग जनों के पैरेंट्स मिटींग का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 17 दिव्यांग जन अपने अभिभावक के साथ शामिल हुए इस दौरान दिव्यांग जनों का A.D.L एवं थेरेपी किया गया तथा कुछ दिव्यांग जनों का मेडिकल प्रमाण पत्र रेनूअल एवं यूडीआईडी फार्म भरा गया इसके साथ साथ सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जन विकास समिति सेवापुरी के क्वाडीॅनेटर विनोद कुमार एवं कस्तूरबा सेवा समिति की ओर से अनिल कुमार, उर्मिला पटेल, उर्मिला पटेल,दीपक पाल, ने सभी दिव्यांग जनों का भरपूर सहयोग किया। ~रिपोर्ट :विनोद कुमार मिश्रा

Followers