Skip to main content

Posts

Showing posts from July 31, 2022

बैरिकेडिंग से सटी छात्र की बाइक,तो पुलिस ने छीना मोबाइल व हाथ मार निकाल ली गाड़ी की चाभी

मिर्ज़ामुराद। थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के बंगला चट्टी,राधा कृष्ण मंदिर निकट कुछ पुलिस कर्मियों की दिखी दबंगई। गुरुवार की दोपहर के.आई.टी में सीयूईटी परीक्षा स्थगित होने के बाद परीक्षा से लौट रहे दो बच्चे (भाई और बहन) को पुलिस ने रोक लिया तथा उनका मोबाइल हाथ से ले लिया। बच्चों के परिजन का कहना था कि बच्चे परीक्षा न होने से घर वापस लौट रहे थे कि उनकी बाइक बांस के बैरिकेड से छू गई। इतने पर वहां पर तैनात पुलिस वालों ने बच्चों को रोक गाड़ी की चाभी निकाल ली और मोबाइल भी छीन लिया और बच्चो को डराने लगे। बच्चों के चाचा का कहना था कि पुलिस ड्यूटी कम धौंस ज्यादा देती है इन्हे वेल मेंटेन होकर ड्यूटी करना नहीं आता ये बस इस चक्कर में रहते है की कहा से कोई फस जाए इनके चाय पानी का जुगाड हो जाए। वहीं मौके पर पुलिस बिना टोपी व बिना नेम प्लेट के वर्दी को पहनकर ड्यूटी करती दिखी जबकि हर थाने में सीसे के लिए सरकार ने अलग से खर्च कर रखा है ताकि पुलिस की वर्दी मेंटेन रहे,विभाग के बड़े अधिकारी इन्हे दिख जाए,तो सब सही हो जाता है इनका और जनता के सामने इनकी शर्ट की दो बटन तक खुल जाती है। ...

दो बाईकों में टक्कर तीन की मौत, दो घायल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक : दैनिक दर्पण, वाराणसी

  एसपी ग्रामीण ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया मिर्जामुराद । स्थानीय क्षेत्र के छोटी खजूरी स्थित नेशनल हाईवे के कांवरिया लेन पर सोमवार की दोपहर दो कांवरियों के बाइक के आमने सामने टक्कर में मौके पर तीन कांवरिया की मौत हो गई जबकि दो कावरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल कांवरिया को इलाज हेतु पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। तो वही मृत कांवरिया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।  प्रयागराज जनपद के सनईपुरवा निवासी विनय पटेल व महेवा नैनी निवासी अंकित व श्याम बाबू तीनों मित्र एक ही बाइक पर सवार हो प्रयागराज से गंगाजल लेकर वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम चढ़ाने जा रहे थे। कि उधर बाबा विश्वनाथ धाम से जल चढ़ा कर लौट रहे बाइक सवार भदोही जिले के निवासी दीपक तिवारी अपने एक अन्य साथी तेजधर तिवारी के साथ प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। कि दोनो बाइक पर सवार कांवरिया कुछ समझ पाते कि दोनों की बाइक आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें घटनास्थल पर विनय पटेल, व अंकित, की मौत हो गई और उनके साथी श्याम बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए...

नाग सबके लिए काल है लेकिन रतन के लिए मित्र : दैनिक दर्पण Special (Varanasi )

नागपंचमी पर विशेष    ये युवक पलक झपकते ही साँपो को एक छड़ी के सहारे पकड़ लेता है- वाराणसी | नागपंचमी सनातन धर्म मे एक विशेष पर्व माना जाता है, भारत मे हिन्दू लोग इस पर्व को बहुत ही विधिविधान से नागों को दुध लावा चढ़ा कर पूजा करते है। लेकिन साँप एक ऐसा जीव है अगर यह किसी आबादी वाले या घरों में दिख जाए तो लोग डर कर भयभीत हो जाते है। और मारने के लिए दौड़ाते हैं लेकिन एक शख्स ऐसा भी हैं जो सांपों को मित्र मानता हैं इनको लोग रतन कोबरा के नाम से भी जानते है। क्षेत्र के गौर गांव निवासी रतन कुमार गुप्ता सांपों को पलक झपकते ही एक छड़ी के सहारे आसानी से पकड़ लेते हैं और रतन अपने दुकान पर बने शीशा के केबिन में सांप को रख उसको फिर दूर दराज के जंगलों में छोड़ देते है इनका यह काम देख लोगो मे चर्चा का विषय बना रहता है। सूचना मिलने पर साँपो को पकड़ना - रतन को सूचना मिलता हूं तो वह तुरंत पहुच कर अपने छड़ी के सहारे साँपो को पकड़ते है इनके यह नेक काम को जनता सराहना करती है। पकड़े हुए साँपो को जंगलों में छोड़ना -  पकड़े हुए साँपो को रतन वीरान जंगलों में छोड़ आते है जिससे साँपो का जीवन भी बच ...

Followers