मिर्ज़ामुराद। थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के बंगला चट्टी,राधा कृष्ण मंदिर निकट कुछ पुलिस कर्मियों की दिखी दबंगई। गुरुवार की दोपहर के.आई.टी में सीयूईटी परीक्षा स्थगित होने के बाद परीक्षा से लौट रहे दो बच्चे (भाई और बहन) को पुलिस ने रोक लिया तथा उनका मोबाइल हाथ से ले लिया। बच्चों के परिजन का कहना था कि बच्चे परीक्षा न होने से घर वापस लौट रहे थे कि उनकी बाइक बांस के बैरिकेड से छू गई। इतने पर वहां पर तैनात पुलिस वालों ने बच्चों को रोक गाड़ी की चाभी निकाल ली और मोबाइल भी छीन लिया और बच्चो को डराने लगे। बच्चों के चाचा का कहना था कि पुलिस ड्यूटी कम धौंस ज्यादा देती है इन्हे वेल मेंटेन होकर ड्यूटी करना नहीं आता ये बस इस चक्कर में रहते है की कहा से कोई फस जाए इनके चाय पानी का जुगाड हो जाए। वहीं मौके पर पुलिस बिना टोपी व बिना नेम प्लेट के वर्दी को पहनकर ड्यूटी करती दिखी जबकि हर थाने में सीसे के लिए सरकार ने अलग से खर्च कर रखा है ताकि पुलिस की वर्दी मेंटेन रहे,विभाग के बड़े अधिकारी इन्हे दिख जाए,तो सब सही हो जाता है इनका और जनता के सामने इनकी शर्ट की दो बटन तक खुल जाती है। ...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,