Skip to main content

Posts

Showing posts from October 16, 2022

दीपोत्सव कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम– दैनिक दर्पण वाराणसी

मिर्जामुराद । माधोपुर स्थित किरण सोसाइटी में दीपावली के उपलक्ष में सांस्कृतिक एवम् दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दूरसंचार विभाग के जीएम अनिल गुप्ता तथा संस्था की निदेशिका संगीता बहन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा राम लीला तथा विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती किया गया। कार्यक्रम के दौरान किरण सोसायटी के निदेशिका बहन संगीता ने उपस्थित बच्चों को दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए दीपावली त्यौहार पर पटाखे न जलाने का अपील किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कुलदीप सिंह व संयोजन राजेंद्र नाथ राय व संदीप यादव द्वारा किया गया।

फ़सल अवशेष प्रबंधन कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न : Dainik Darpan Varanasi

 वाराणसी : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, कल्लीपुर, वाराणसी पर शुक्रवार के दिन इन - सीटू फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत जिला स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, ड़ॉ. नरेंद्र रघुबंशी ने किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन की तकनीकी जानकारी के साथ साथ फ़सल जलाने से होने वाले नुक़सान जैसे कि मृदा, पानी तथा हवा द्वारा प्रदूषण से होने वाले दुसप्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी गयी |   मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र बिन्द मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा, वाराणसी ने किसानों को सम्बोधित किया। | सस्य वैज्ञानिक ड़ॉ अमितेश कुमार सिंह ने फसल अवशेषों को जलाने कि घटना हमारे देश में मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में होता है। वाराणसी जिले में किसानों द्वारा पराली जलाने कि समस्या न के बराबर है। एक टन धान का पुवाल जलाने से 5 किलोग्राम नाइट्रोजन, 3 किलोग्राम फोस्फोरस, 25 किलोग्राम पोटेशियम तथा 2 किलोग्राम सलफर ज

स्वच्छता अभियान को मुंह चिणाता कूड़े का ढेर : दैनिक दर्पण वाराणसी

कूड़े के ढेर दे रहा बीमारियों को दावत  वाराणसी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत ग्रामसभा ठटरा में कूड़े का अंबार कई दिनों से जमा पड़ा है  कूड़े के अंबार से आसपास रहने वालों व राहगीरों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है यह कूड़े का ढेर उस मुख्य बिंदु पर है जहां से लगभग रोजाना हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है यह कूड़े का ढेर कपसेठी मार्ग से ठटरा ग्रामसभा जाने वाले रास्ते पर है इसी रास्ते से जूनियर हाई व राजकीय विद्यालय के बच्चे व ग्राम सभा ठटरा निवासी रास्ते से गुजरते हैं इस समय देहात क्षेत्र व गांव में डेंगू का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है तथा लोग ग्रसित हो रहे हैं फिर भी इस कूड़े के ढेर पर किसी संबंधित अधिकारी या कर्मचारी का ध्यान क्यों नहीं जा रहा  कब तक सोते रहेंगे संबंधित अधिकारी

अज्ञात चोरों द्वारा ढाबे से बर्तन साइकिल समेत हजारों की चोरी : दैनिक दर्पण वाराणसी

  स्थानीय पुलिस नहीं लगा पा रही चोरी पर लगाम  मिर्ज़ामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 किनारे के एक ढाबे मे बीती रात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खोचवा गांव के निवासी अमित पाण्डेय रूपापुर हाईवे किनारे अपना ढाबा चलाते है। बीते देर रात को जब ढाबा मालिक सो रहा था तब अज्ञात चोरो द्वारा ढाबे मे रखा 8 बड़ा भगौना,गैस चूल्हा,मिक्सर मशीन, गैस सिलेंडर, अन्य बर्तनो सहित एक साईकल व 2000 नगद रुपय चोरी कर लिया गया। जब ढाबा मालिक की नींद खुली तब बर्तनो व अन्य वस्तुओ को गयाब देख दंग रह गया, काफ़ी खोज बीन व आसपास पूछताछ करने के बाद जब गायब सामानो का कुछ पता नहीं लगा, तब ढाबा मालिक ने मिर्ज़ामुराद थाने पहुंच कर अज्ञात चोरो के खिलाफ लिखित तहरीर दिया।बताते चले कि पूर्व मे उसी ढाबा पर लगभग पांच बार चोरी हो चुकी है, इधर कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र के कछवा रोड स्थित एक सराफा के दुकान मे सेंध लगा कर चोरी हुई थी। अब यह प्रश्न तो स्वाभाविक है कि क्या संबंधित हल्का दरोगा व सिपाही रात्रि गस्त छोड़ चैन की नींद सोते हैं?

थाना परिसर मे हुई स्वर्णकारों की बैठक : दैनिक दर्पण वाराणसी

मिर्जामुराद । स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ बड़ागांव अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान सीओ ने क्षेत्र से आए दर्जनों स्वर्णकारों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी त्यौहारो धनतेरस, दीपावली, भैया दूज व छठ पूजा आपसी मेलजोल के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। और दुकान पर आने जाने ग्राहकों से अच्छा व्यवहार करें कहीं किसी प्रकार का विवाद ना हो दुकान पर सीसी कैमरा भी लगवाना अब जरूरी हो गया है। वही प्रभारी निरिक्षक मिर्ज़ामुराद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि त्यौहार को अमन चैन के साथ साथ प्रेम व्यवहार से मनाने से त्योहारों का महत्व व उसकी खुशी और बढ़ जाती है। किसी भी प्रकार की फर्जी अफवाह फैलाने से लोगों को बचना होगा। पुलिस भी तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखी हुई है। बैठक के दौरान क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ-साथ उपनिरीक्षक गण व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

क्षेत्रीय लोगो ने प्रधानमंत्री के व्यक्तव को सुना : दैनिक दर्पण वाराणसी

मिर्जामुराद । क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र मेंहदीगंज, राजातालाब में सोमवार को प्रधानमंत्री जी द्वारा दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान निधि कार्यक्रम व देश मे सैकड़ो प्रधानमंत्री किसान समवृद्धि केंद्र के डिजिटल उद्दघाटन समारोह का लाईव प्रसारण दिखाया गया। जिसमे सैकड़ो क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी की जिलापंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या व विशिष्ट अतिथीयों में भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व पद्मश्री चन्द्रशेखर सिंह, प्रहलाद दास गुप्ता व राजेश राजभर सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे। प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के किसानों के उत्थान व आर्थिक प्रगति के लिए विशेष सुविधाओ व प्रोत्साहन हेतु किये जा रहे कार्यो के प्रति लोगो ने आभार जताया। इस अवसर पर प्रहलाद गुप्ता, लोकेश पांडेय, गोपाल सिंह, अश्वनी पाण्डेय, रामसकल पटेल, मृणाल गुप्ता, रामशरन यादव आदि लोगो ने प्रधानमंत्री जी द्वारा कृषि क्षेत्र में नई तकनीकियों व कार्य प्रणालियो पर किये गए विशेष चर्चा का लाइव प्रसारण देखा व सुना।               : Team Dainik Darpan Varanasi  For Varana

के वी के, वाराणसी के 10 किसानों ने किसान सम्मान सम्मेलन,नई दिल्ली मे किया प्रतिभाग : दैनिक दर्पण वाराणसी

 मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कल्लीपुर ग्राम स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र, पर इन - सीटू फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत ज़िला स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम एवं किसान सम्मान सम्मेलन का सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। नई दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में जनपद वाराणसी के सुशील कुमार, कैलाश नारायण सिंह, धर्मेंद्र एवं अजय सहित कुल दस किसानो ने दिल्ली में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की बारहवीं किस्त जारी किया। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किसानो को दिखाया गया। साथ ही साथ फ़सल अवशेष प्रबंधन पर ज़िला स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम भी संयुक्त रूप से आयोजित कराया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन की तकनीकी जानकारी के साथ साथ फ़सल जलाने से होने वाले नुक़सान पर विस्तार से जानकारी दी गयी | इस अवसर पर केंद्र के प्रक्षेत्र प्रबंधक राणा पीयूष, लेखाकार अरविंद, अशोक न

आरक्षण और अधिकार महापंचायत का हुआ आयोजन : दैनिक दर्पण वाराणसी

कमजोर वर्गो व गरीबों का दिलाएंगे हक़ - प्रेमचंद बिंद (राष्ट्रीय अध्यक्ष) मिर्ज़ामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव मे रविवार के दिन प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के तत्वाधान में विशाल आरक्षण और अधिकार महापंचायत का आयोजन किया गया। आरक्षण और अधिकार महापंचायत में जनसैलाब को संबोधित करते हुए प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र बिंद ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को आरक्षण और अधिकार दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन होगा । केवट बिंद, निषाद, गौड़, राजभर,प्रजापति सहित 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने के लिए व युवाओं को रोजगार, गरीबों को निशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा की व्यवस्था कराने को लेकर पार्टी बड़ा जन आंदोलन करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 1 नवंबर को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदीय मुख्यालयों पर जन सत्याग्रह आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करने का भी संकेत दिया। इस महापंचायत के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ रामधनी केवट,सीताराम बिंद,डॉ स्वयंवर पाल, डॉ दिनेश शर्मा रामजीत सिंह पटेल, मुरारीलाल बिं

बनारस केसरी चंदन पहलवान भविष्य में प्रदेश व देश का नाम रोशन करें- पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल

स्वागत समारोह में कुश्ती प्रेमी व सपा के मुखिया स्व.मुलायम सिंह यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि व शोक व्यक्त मिर्जामुराद- आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी दयाराम यादव के पुत्र चंदन यादव को जिला कुश्ती संघ वाराणसी के जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव द्वारा विगत दिन शिवरामपुर डुहिया आदर्श अखाड़े में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बहुत बढ़िया कुश्ती दंगल प्रदर्शन कर जीत हासिल करने पर चंदन यादव को बनारस केसरी 2022 का उपाधि मिलने पर रविवार को भिखारीपुर में आयोजक शिव मंदिर यादव तथा सुशील यादव की देखरेख में भव्य स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसके दौरान ढोल नगाड़े के साथ क्षेत्रीय पहलवानों ने जश्न मनाया।स्वागत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि आराजी लाइन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने माला पहनाकर व अंग वस्त्र के साथ बनारस केसरी चंदन पहलवान का भव्य स्वागत किया और उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ईश्वर से यही कामना करता हूं कि आज जैसे चंदन

Followers