थाना मिर्जामुराद कछवा रोड चौकी अंतर्गत ग्राम गुड़ियां में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर वाराणसी:मिर्जामुराद, माफिया में पुलिस-प्रशासन का डर नहीं, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अंजान मिर्जामुराद थाना अंतर्गत आज दिन मंगलवार सुबह कछवा रोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन दिनदहाड़े जोरों पर चल रहा है। देखा जाय तो सब कुछ पुलिस व प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन प्रशासनिक अमला बिल्कुल शांत बैठा हुआ है। थाना क्षेत्र में , ट्रैक्टर लगा कर खनन माफिया शासन के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शासन की ओर से यूपी में अवैध रूप से हो रहे खनन पर रोक लगाई हुई है। खनन के लिए शासन से आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रशासनिक अमले को दी गई है। इसके बाद भी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में पुलिस की अनदेखी के चलते मिट्टी खनन का कार्य बे रोक-टोक चल रहा है। देखा जाय तो खनन माफिया खुलेआम ट्रैक्टर-ट्राली पर मिट्टी लादकर क्रय विक्रय कर रहे हैं। अवैध रूप से खनन के बाद लदी मिट्टियां लेकर रोड पर चलने वाले ट्रैक्टर-ट्राली चालकों की रफ्तार इतनी तेज होने की वजह...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,