Skip to main content

Posts

Showing posts from June 12, 2022

धान की चयन उन्नतशील प्रजाति का हो (दैनिक दर्पण : वाराणसी )

मिर्ज़ामुराद वाराणसी (दैनिक दर्पण: वाराणसी) । स्थानीय क्षेत्र के कल्लीपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी जी के दिशा निर्देश में केंद्र के बीज प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक श्रीप्रकाश सिंह ने बताया की धान की नर्सरी की बुवाई चल रही है। किसान भाई धान की उन्नतशील प्रजाति का चयन कर नर्सरी डालें। धान की शीघ्र पकने वाली प्रजातियों में नरेंद्र 118, नरेंद्र 80, नरेंद्र एक, नरेंद्र 97, मालवीय धान 2, नरेंद्र लालमति, सीओ 51, मध्यम देर से पकने वाली प्रजातियों में पंत धान 4, सरजू 52, पंत धान 10, मालवीय धान एक, मालवीय धान 36, नरेंद्र धाम 2064, नरेंद्र धान 2065, देर से पकने वाली प्रजातियों में महसूरी, सांभा म हसूरी, शियाट्स धान 3 तथा सुगंधित धान की प्रजातियों में टाइप 3, कस्तूरी, पूसा बासमती 1, तारावडी बासमती, बासमती 370, नरेंद्र सुगंध, पूसा बासमती 1637, पूसा बासमती 1692, पूसा बासमती 1728, उस रिले क्षेत्रों हेतु ऊसर धान 1, नरेंद्र ऊसर धान 2, नरेंद्र ऊसर धान 3, सीएसआर 10, सी एस आर 30, सी एस आर 36, सीएसआर 13, नरेंद्र ऊसर धान 2008, नरेंद्र ऊसर धान

पीस कमेटी का आयोजन,अमन और शांति रहे बरकरार - एसडीएम (राजातालाब)

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के मिर्ज़ामुराद थाने परिषर मे बृहस्पतिवार के दिन पीस कमेटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता उपजिलाअधिकारी राजातालाब ने किया  बैठक मे दोनों समुदाय( हिंदू व मुस्लिम ) के लोग शामिल हुए उपजिलाधिकारी ने बताया कि आप सब किसी भी प्रकार का विवादित धार्मिक बयान देने से बचें शांति व्यवस्था आपने क्षेत्रों में, गांव में,कस्बों में, कायम रखें सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप फेसबुक, मैसेंजर,व अन्य प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार के धार्मिक, जातीय, सामुदायिक, विवादित मैसेज को आगे फॉरवर्ड ना करें। किसी के बहकावे में ना आये। हुड़दंग और अफवाह फैलाने पर पुलिस की नजर रहेगी। वहीं थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कहा की अफवाहों से बचने की जरूरत है आप सभी अपने घर के अगल-बगल अमन और शांति बनाए रखने के लिए लोगों के बीच संवाद स्थापित करें।किसी भी प्रकार के विवादित बयान जो समाज में विष घोलने का काम करें ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है।  बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी व थाना प्रभारी समेत उप निरीक्षक अजीत

Followers