मिर्ज़ामुराद वाराणसी (दैनिक दर्पण: वाराणसी) । स्थानीय क्षेत्र के कल्लीपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी जी के दिशा निर्देश में केंद्र के बीज प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक श्रीप्रकाश सिंह ने बताया की धान की नर्सरी की बुवाई चल रही है। किसान भाई धान की उन्नतशील प्रजाति का चयन कर नर्सरी डालें। धान की शीघ्र पकने वाली प्रजातियों में नरेंद्र 118, नरेंद्र 80, नरेंद्र एक, नरेंद्र 97, मालवीय धान 2, नरेंद्र लालमति, सीओ 51, मध्यम देर से पकने वाली प्रजातियों में पंत धान 4, सरजू 52, पंत धान 10, मालवीय धान एक, मालवीय धान 36, नरेंद्र धाम 2064, नरेंद्र धान 2065, देर से पकने वाली प्रजातियों में महसूरी, सांभा म हसूरी, शियाट्स धान 3 तथा सुगंधित धान की प्रजातियों में टाइप 3, कस्तूरी, पूसा बासमती 1, तारावडी बासमती, बासमती 370, नरेंद्र सुगंध, पूसा बासमती 1637, पूसा बासमती 1692, पूसा बासमती 1728, उस रिले क्षेत्रों हेतु ऊसर धान 1, नरेंद्र ऊसर धान 2, नरेंद्र ऊसर धान 3, सीएसआर 10, सी एस आर 30, सी एस आर 36, सीएसआर 13, नरेंद्र ऊसर धान 2008, नरेंद्र ऊसर धान ...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,