वर्दी जिसके नाम से ही सम्मान भाव व्यक्ति के मन में आ जाना चाहिए आज विपरीत उसके लोगों के जहन में नाम लेते हैं घृणा और जुबान पर गाली आती है ! इतनी साख गिरेगी वर्तमान के यूपी सरकार में किसी ने सोचा भी नहीं होगा भ्रष्टाचार पर प्रहार और नकेल के लिए अपनी अलग छवि रखने वाले यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ इन दिनों भंवर जाल और वर्दी की आड़ में खेल रहे लॉबी का शिकार हो रहे हैं ! ज्यादातर मामले पुलिस की बदनीयती और नकली चेहरा जो समाज की उत्थान और सुरक्षा संरक्षण की दुहाई तो देता है लेकिन करवाई दलालों के इशारे पर और दलाली की मिल रही सौगात पर करता है ! सरकार जिसकी भी हो अक्सर तानाशाही देखने को मिलती है लेकिन भरपूर प्रयोग और दुरुपयोग वर्दी वाले हमेशा से करते रहे हैं किसी भी व्यक्ति के मान-सम्मान से जानबूझकर खिलवाड़ करना उनकी नियति हो चुकी है इनके कारनामे की पोल खोलना भी आज अपराध हो चुका है कलमकार की पैमाना तय कर कैटिगरी डिसाइड कर लिया है सोचते हैं कुछ दल्लों जिनकी वजह से इनकी दाल गल रही है हमेशा गलती रहेगी ! इस गुमान में मत रहना थाना और शहर तुम्हारे हिसाब से नहीं चलने वाला सच बोलने वा...
हम वाराणसी और पूर्वांचल के घटना का सबसे तेज़ और सबसे सटीक विश्लेषण करते है,