मिर्जापुर के लूसा गांव निवासी शेष कुमार यादव (26) बहन की शादी का कार्ड बांटने निकला था। मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शेष कुमार की मौत हो गई।
मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बघौडा गांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वह छोटी बहन की शादी का कार्ड बांट कर अपने गांव लौट रहा था। 31 मई को बरात आने वाली थी। बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठने से घर में खुशियों का माहौल गम में बदल गया।
मड़िहान थाना क्षेत्र के लूसा गांव निवासी शेष कुमार यादव (26) पुत्र रामब्रत यादव चेन्नई रहकर काम करता था। वह हाल ही में घर आया और बहन की शादी की तैयारियों में जुटा था। शनिवार को कार्ड बांटने के लिए गया था। रात करीब 11 वह घर लौट रहा था।
मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बघौडा गांव स्थित पेट्रोल पंप के करीब अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में मौक पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीर और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, हादसे की सूचना के बाद शेष कुमार के परिजनों में कोहराम मच गया। हर किसी की आंखें नम हो गई और परिवार के सदस्य घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
Source - amarujala
Comments
Post a Comment