मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कछवा रोड चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 ओवर ब्रिज के नीचे दर्जनों दुकानदार सड़क पर अपनी दुकान लगाते थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सड़क सुरक्षा संबंधित सख्त आदेश के बाद सोमवार की सुबह एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी व सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमण ने कछवा रोड ओवर ब्रिज के नीचे सडक पर ठेला पे लगी दर्जनों दुकानों को हटवा कर अतिक्रमण मुक्त कराया साथ में उन दुकानदारों को चेतावनी दिया कि यदि पुनः सडक पर दुकान लगाई गई तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ में सी ओ बड़ागांव ने ओवर ब्रिज के नीचे अवैध तरीके से की गई वाहन पार्किंग को हटवाया। कछवा रोड में स्थित सब्जी मंडी मे भी एसडीएम व सीओ पहुंच कर सड़क पर खड़े वाहनों को तत्काल हटवाया और साथ ही मंडी में सड़क पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान लगाएं दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उनके दुकान को हटवाया
थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर आदेश के अनुपालन में 56 वाहनों का कुल 65000 रूपए का चालान किया गया साथ ही 8 ट्रकों को सीज किया गया तथा आठो ट्रक आठ लाख का जुर्माना हुआ।
~ब्यूरो वाराणसी
Comments
Post a Comment